Aadhaar Biometric Fraud: बैंकों ने कहा सतर्क रहें, जानिए क्या है पूरा मामला

5/5 - (5 votes)

Telegram Channel

WhatsApp Channel

Aadhaar Biometric Fraud: अभी तक फ्रॉड करने वाले लोग कॉल करके,ओटीपी लेकर या फिर लिंक भेज कर फ्रॉड करता था और आम जनता के बैंक से पैसे गायब करता था। लेकिन अब इन्होंने लोगों के बैंक से पैसे साफ करने के लिए ऐसे तरीके अपनाए हैं जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। अब यह लोग लोगों के आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट के जरिए पैसे निकाल रहे हैं।

आप सोच रहे होंगे, यह कैसे मुमकिन है? लेकिन आपको बता दे अभी फिलहाल ऐसे ही लोगों के बैंक से पैसे गायब हो रहे हैं। लोगों को बस एक मैसेज आ रहा है कि AEPS के जरिए उनके अकाउंट से पैसे निकाला गया है।

aeps withdrawal message

चलिए बिस्तर से जानते हैं आखिर यह सब चीजें कैसे हो रहा है। पहले आपको बता दें कि यह AEPS क्या है।

AEPS क्या है?

AEPS को आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम कहा जाता है। आधार कार्ड और आपका बायोमैट्रिक जैसे फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करके बैंक अकाउंट से पैसे निकालने का एक सिस्टम है AEPS। इस सिस्टम से बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के लिए ओटीपी की भी जरूरत नहीं होती है। यहां तक कि पैसे निकालने के लिए सिगनेचर करने की भी जरूरत नहीं होती है। यह सिस्टम ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए नवंबर 2010 को भारत सरकार द्वारा लांच किया गया था।

छोटे गांव या कस्बे में आमतौर पर बैंक या फिर एटीएम उपलब्ध नहीं होता है। और चूंकि वहां सभी लोग उच्च शिक्षित नहीं होते हैं, वे आधुनिक तकनीक के अभ्यस्त नहीं होते हैं इसलिए वे अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के लिए निकटतम ग्राहक सेवा केंद्र पर जाते हैं। वहां जाने के बाद, पैसे निकालने के लिए, सबसे पहले अपना बैंक का अकाउंट नंबर देना होता है और वेरिफिकेशन के लिए अपना फिंगरप्रिंट स्कैन करना होता है। इस तरह से गांव के लोग ज्यादातर अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालते हैं।

ग्राहक सेवा केंद्र से आप क्या-क्या कर सकते हैं?

  • आप अपना पासबुक अपडेट कर सकते हैं।
  • बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं।

Aadhaar Biometric Fraud: बिना आपकी सहमति के बैंक से पैसे हो जाएगी गायब

किसी सिस्टम का गलत इस्तेमाल करके साइबर क्रिमिनल्स लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे गायब कर रहे हैं। लोगों को पता ही नहीं चलता और उनके बैंक अकाउंट से पैसे निकल जा रहे हैं। पैसे निकल जाने के बाद उनको एक मैसेज के द्वारा पता चलता है कि उनके बैंक अकाउंट से पैसे निकाले गए हैं।

लेकिन सवाल यही पर अटक जाता है, कि बिना आधार कार्ड और बिना हमारी फिंगरप्रिंट के यह लोग पैसे कैसे निकाल रहे हैं।

साइबर क्रिमिनल्स को आम जनता का आधार कार्ड कैसे मिल रहा है?

आप तो जानते ही होंगे कि आजकल हम हर जगह अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। होटल में रूम बुक करते समय भी हमें आधार कार्ड देना पड़ता है, हालांकि यह नियमों के खिलाफ है। इन सभी जगहों से धोखाधड़ी करने बाले लोगों के आधार कार्ड इकट्ठा कर लेते हैं।

साइबर क्रिमिनल्स को आम जनता का फिंगरप्रिंट कैसे मिल रहा है?

इस सवाल के जवाब में साइबर एक्सपर्ट संदीप जी ने कहा है कि हमारा फिंगरप्रिंट बहुत जगह पर उपलब्ध होते हैं। कैसे? आइए समझते हैं।

संदीप जी का कहना है ऐसे बहुत से जगह होते हैं जहां पर हम अपना फिंगरप्रिंट छोड़ कर आते हैं, जैसे कोई प्रॉपर्टी खरीदते समय या फिर सिम कार्ड खरीदते समय भी हम अपना फिंगरप्रिंट देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे फिंगर प्रिंट जहां भी हैं, कहीं न कहीं से हमारे फिंगर प्रिंट लीक हो रहे हैं। धोखाधड़ी करने वाले लोग इन्हीं सब जगहों में से आम लोगों की फिंगरप्रिंट्स कलेक्ट करके फ्रॉड कर रहे हैं।

अभी चलिए आपको बताते हैं कि इस धोखाधड़ी से कैसे बच के रहना है।

Telegram Channel

WhatsApp Channel

Aadhaar Biometric Fraud से कैसे बचे?

आधार बायोमैट्रिक फ्रॉड से बचने के लिए सबसे पहले आपको अपने आधार को सुरक्षित करना है। अगर आपका आधार सुरक्षित नहीं होगा तो आप कुछ भी कर ले साइबर क्रिमिनल्स आपके पैसे तक पहुंच ही जाएगा।

आपको आपके आधार कार्ड को बाय डिफॉल्ट ऑफ रखना है। जब आपको पैसे निकालने की जरूरत होगी तभी आप इस को ऑन करें नहीं तो इसको ऑफ ही रखें। लेकिन आप इसे कैसे ऑफ रख सकते हैं चलिए आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं।

  1. सबसे पहले अपने फोन में mAadhaar एप डाउनलोड करें।
  2. अपनी भाषा चुनें।
  3. 4 डिजिट कोड डालकर रजिस्टर करें।
  4. फिर अपना आधार नंबर, कैप्चा डालें।
  5. आपके फोन नंबर पर आए हुए ओटीपी डालकर वेरीफाई करें।
  6. इसके बाद बायोमैट्रिक लॉक ऑप्शन पर जाएं और ओटीपी वेरीफिकेशन करके से इसको लॉक करें।
  7. जब भी आपकी बायोमैट्रिक को अनलॉक करने की जरूरत होगी आप इसी तरह से ओटीपी वेरीफाई करके अनलॉक कर सकेंगे।

आप अपने आधार कार्ड को सुरक्षित करने के लिए जल्दी से जल्दी अपने बायोमैट्रिक को लॉक करें।

नोट: साइबर एक्सपर्ट अधिकारी ने कहा, अगर आपके साथ ऐसी धोखाधड़ी होती है। और यदि आप 24 घंटे के भीतर cybercrime.gov.in साइट पर रिपोर्ट करते हैं और पुलिस स्टेशन जाते हैं या बैंक से संपर्क करते हैं, तो चोरी हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना है।

नमस्कार ! मेरा नाम Snehasis Samanta है और मैं इस ब्लॉग का Founder और Owner हूं। मैं एक ब्लॉगर और एफिलिएट मार्केटर हूँ। मैं इस ब्लॉग में मोबाइल और कंप्यूटर से जुड़े टिप्स Tips & Tricks, Internet, Technology, Blogging, YouTube, आदि के बारे में रोजाना नई जानकारी शेयर करता हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment