Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? {In 2024}

5/5 - (11 votes)

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye: एफिलिएट मार्केटिंग से बहुत पैसा तो कमाया जा सकता है लेकिन उसके लिए बहुत मेहनत भी करना पड़ता है।

और एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पूरी जानकारी होना भी बहुत जरूरी है। अगर एक बार आप पूरी तरीके से सीख जाते हैं की असलियत मार्केटिंग असल में क्या है कहां से क्या करना है कहां से क्या होता है तो आप महीनों में लाखों रुपए कमा सकते हैं।

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे –

  • Affiliate Marketing Kya Hai In Hindi
  • Affiliate Marketing Kaise Kare
  • Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
  • Best Affilliate Program In India

सिर्फ आपको अपना सही से niche डिसाइड करना पड़ेगा। तो मैं आप को start to end इस पोस्ट में बताने वाला हूं। साथ ही में आपको कुछ ऐसे तरीके भी बताऊंगा जहां पर आपको कोई investment की जरूरत नहीं रहेगी Affiliate Marketing स्टार्ट करने के लिए। तो दोस्तों यह पोस्ट बहुत ही ज्यादा important है इसीलिए इसको आखिर तक पढ़ते रहिए।



Affiliate Marketing Kya Hai In Hindi? 

Affiliate Marketing में basically तीन बंदे होते हैं सबसे पहला एक Brand, दूसरा है उसका एक Consumer या Customer, और तीसरा होता है Affiliate Marketer। अब जो ब्रांड है वह प्रोडक्ट Produce करता है और जो Customer है वह प्रोडक्ट को खरीदते हैं।

अब यह जो Products है यह बहुत सारे तरीकों से कस्टमर तक पहुंचते हैं। कुछ कैस में ब्रांड Directly और Advertisement के माध्यम से अपनी प्रोडक्ट्स को सेल करते हैं।

लेकिन ब्रांड इस तरीके से लिमिटेड नंबर की Audience तक ही पहुंच पाते हैं। अभी यहां पर ब्रांड्स किसी को ढूंढते हैं कि कोई उसका प्रोडक्ट सेल करवा दे।

जब कोई मीडियम बनकर Brand से प्रोडक्ट को लेकर एक कस्टमर तक उसको पहुंचाते हैं, मतलब की सेल करवाते हैं और उसके बदले वह कुछ कमीशन लेते हैं, तो उस मीडियम को या फिर उस व्यक्ति को Affiliate Marketer कहा जाता है। और इस पूरी प्रोसेस को Affiliate Marketing कहा जाता है।

Affiliate Marketing Kya Hai In Hindi 



Example: यह मैं आपको एक उदाहरण के जरिए समझाता हूं। मान लीजिए आपका कोई दोस्त है जो हेडफोन खरीदना चाहता है और उसका बजट 200 रुपये है। उसने बाजार जाने और हेडफोन खरीदने की सोची। और दूसरी तरफ आपका हेडफोन की एक ब्रांड के साथ डील हुआ है।

अगर आप इनके किसी भी प्रोडक्ट को बेचते हैं तो आपको 10% कमीशन मिलेगा। इस हिसाब से अगर आप हेडफोन को 200 रुपये में बेचते हैं तो वहां आपको 20 रुपये का कमीशन मिलेगा।

अब अगर आप अपने दोस्त को कहते हो कि जो वह हेडफोन लेना चाहते हैं वह आपके ब्रैंड से खरीद ले वहां पर उसको अच्छा हेडफोन मिल जाएगा।

और आपका दोस्त वहां से हेडफोन खरीद लेता है तो आपको 10% कमीशन यहां पर मिल जाएगा। यह पैसा आपके दोस्त को आपको देना नहीं पड़ेगा, आपके दोस्त को ₹200 उस कंपनी को देना पड़ेगा और जो कमीशन होगा वह कंपनी आपको देंगे।

Also Read: Flipkart Se Paise Kaise Kamaye – ऑनलाइन पैसे कमाओ

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye? 

एफिलिएट मार्केटिंग करने का मतलब एक ही होता है किसी ब्रांड के Product को  सेल करवाना होता है। इसके लिए सबसे पहले आपको एक Nich Select करना होगा।

अब सवाल यह आता है कि कौन से Nich पर हम काम करें? आपको जिस भी Nich के बारे में Knowledge है या फिर जिसके बारे में आपके इंटरेस्ट हो आपको उसी Nich पर Affiliate Marketing करना चाहिए।



किसी Product के बारे में सही जानकारी होने पर ही आप उस Product की अच्छी Review कर पाएंगे और आप अपने दर्शकों को इसे लेने के फायदे और नुकसान बता पाएंगे। यदि आप लंबे समय तक Affiliate Marketing में काम करना चाहते हैं, तो आपको अपने Audience का विश्वास हासिल करना होगा।

और Audience का भरोसा जीतने के लिए आपको सही से Informative Review देना पड़ेगा तभी आप आपके Audience का भरोसा जीत पाएंगे और Affiliate Marketing से अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे।

Affiliate Marketing Kaise Kare? 

Affiliate Marketing करने के कई तरीके हैं और उन तरीकों में आपको दो Option मिलेंगे, एक है Free और दूसरा है Paid। आप इसे अपने हिसाब से कर सकते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग शुरुआत में Invest नहीं करना चाहते हैं।

या फिर उनके पास Invest करने के लिए पैसे नहीं होते हैं तो वह Free Method ही अप्लाई करते हैं। आइए देखते हैं Affiliate Marketing Kaise Kare

सबसे पहले, आपको एक Affiliate Program से जुड़ने की आवश्यकता है, जिसके Product को आप Promote करना चाहते हैं। एफिलिएट प्रोग्राम Join करने के बाद कोई भी प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको एक Affiliate Link दिया जाएगा, उस लिंक को आप को प्रमोट करना है। जब भी कोई उस लिंक के माध्यम से उस प्रोडक्ट को खरीदेगा। तो आपको एफिलिएट कमिशन मिलेगा।



YouTube: YouTube एफिलिएट मार्केटिंग का एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म है। अभी के टाइम पर लोग जब भी कुछ खरीदना चाहते हैं तो पहले उसका Review यूट्यूब पर देखते हैं।

तो आप किसी भी Nich के Product के बारे में YouTube पर Review Video डालना स्टार्ट कर सकते हैं, जहां से आपको अच्छा खासा Conversation मिलेगा।

     1. किसी प्रोडक्ट के बारे में Review Video बनाकर YouTube Channel में अपलोड करें।

     2. वीडियो के Description में उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक डालें।

     3. अपनी वीडियो में बताएं कि डिस्क्रिप्शन पे दिए गए लिंक से जाकर उस प्रोडक्ट को खरीदे।


Blogging: ब्लॉगिंग धीरे-धीरे बहुत Popular हो रही है। आप Blogging के जरिए भी Affiliate Marketing कर सकते हैं। आपको अपने Blogpost यानि Article पर Product का Review देना होता है।

     1. किसी प्रोडक्ट के बारे में अच्छे तारिके से Article लिखना है

     2. प्रोडक्ट की Selling Page को एफिलिएट लिंक के ज़रीये Internal Linking करना है।

Also Read: ब्लॉगिंग क्या है | Blogging Kaise Shuru Kare


Facebook: आप फेसबुक पर Page या Group बनाकर भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं। फेसबुक पेज या ग्रुप पर Product संबंधित पोस्ट करके आप उस नीच के Audience को पकड़ सकते हैं।

     1. Product संबंधित Facebook Page या Group बनाएं।

     2. Daily अच्छा-अच्छा Content पोस्ट करें।

      3. अपने पोस्ट में Affiliate Link को प्रमोट करें।

केवल ये तीन प्लेटफॉर्म ही नहीं, और भी कई तरीके हैं जिनसे आप Affiliate Marketing कर सकते हैं जैसे Instagram, Twitter, Pinterest आदि। बस किसी भी एक Platform में अपना Content डालना शुरू करो ऑडियंस पकड़ो और Affiliate Marketing करके पैसा कमाओ।



Best Affiliate Programs In India

भारत में Affiliate Marketing के कई अलग-अलग नेटवर्क हैं। Affiliate Marketing कई प्रकार की हो सकती है। नीचे मैं आपके साथ कुछ Affiliate Program की सूची साझा कर रहा हूं।

  1. Amazon
  2. Flipkart
  3. ClickBank
  4. Shopclues
  5. Godadd
  6. eBay

आप इन सभी साइड में Visit कर सकते हो। और आपके पसंद के हिसाब से कोई भी एकAffiliate Program ज्वाइन कर सकते हो। आप कोई भी Affiliate Program जॉइन करो बस आपको उसको प्रमोट बहुत ही अच्छे तरीके से करना होगा।

तो दोस्तों हमारा आज का पोस्ट Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye अगर आपको अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर कीजिए और अगर कुछ जानना हो तो कमेंट करके बताएं।

नमस्कार ! मेरा नाम Snehasis Samanta है और मैं इस ब्लॉग का Founder और Owner हूं। मैं एक ब्लॉगर और एफिलिएट मार्केटर हूँ। मैं इस ब्लॉग में मोबाइल और कंप्यूटर से जुड़े टिप्स Tips & Tricks, Internet, Technology, Blogging, YouTube, आदि के बारे में रोजाना नई जानकारी शेयर करता हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment