Bank Account Me Mobile Number Kaise Change Kare – चाहे आपका भारत के किसी भी बैंक में अकाउंट हो, आप अपने मोबाइल के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आपके बैंक खाते में कितना पैसा है। लेकिन कई ऐसे भी हैं जो मोबाइल के जरिए अपना अकाउंट बैलेंस चेक नहीं कर पाते हैं।
ऐसे में बता दें कि अगर आप अपने बैंक अकाउंट में जमा रकम को अपने मोबाइल के जरिए चेक करना चाहते हैं तो आपके पास अपने बैंक खाते से जुड़ा एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
इसलिए आपको पता होना चाहिए कि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है या नहीं। और अगर आपके पास अपने बैंक खाते से जुड़ा कोई मोबाइल नंबर नहीं है तो आपको अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक खाते में रजिस्टर करना होगा।
आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि Bank Account Me Mobile Number Kaise Change Kare।
Bank Account Me Mobile Number Kaise Change Kare
#Trick 1: ATM Se Mobile Number Kaise Change Kare
#Step 1: सबसे पहले अपना ATM कार्ड ATM मशीन में डालें।
#Step 2: इसके बाद ATM मशीन की स्क्रीन पर Registration ऑप्शन पर क्लिक करें।
#Step 3: इसके बाद ATM PIN डालकर Confirm ऑप्शन पर क्लिक करें।
#Step 4: इसके बाद Mobile No Registration के विकल्प पर क्लिक करें।
#Step 5: इसके बाद Change Mobile No के विकल्प पर क्लिक करें।
#Step 6: वह नया मोबाइल नंबर दर्ज करें जिसे आप अपने बैंक से लिंक करना चाहते हैं और Correct विकल्प पर क्लिक करें।
आपका मोबाइल नंबर 48 घंटे के भीतर बदल दिया जाएगा।
आप ये भी पढ़ सकते हैं
➤ SBI Net Banking Se Money Transfer Kaise Kare – हिंदी में जानकारी
➤ PNB Net Banking Kaise Shuru Kare [स्टेप बाय स्टेप]
➤ Net Banking Kya Hai – नेट बैंकिंग से पेमेंट कैसे करे?
➤ Paytm Me Paise Kamane Wala Game – ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
#Trick 2: SBI Mobile Number Change Kaise Kare
#Step 1: SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
#Step 2: इसके बाद Personal Banking ऑप्शन में जाएं और LOGIN पर क्लिक करें।
#Step 3: इसके बाद CONTINUE TO LOGIN ऑप्शन पर क्लिक करें।
#Step 4: Login पेज पर अपना User Name, Password और Capture Code टाइप करें और Login पर क्लिक करें।
#Step 5: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा और Submit विकल्प पर क्लिक करें।
#Step 6: मोबाइल नंबर बदलने के लिए Profile ऑप्शन पर क्लिक करें।
#Step 7: My Profile ऑप्शन पर क्लिक करें।
#Step 8: इसके बाद अपना प्रोफाइल पासवर्ड डालें और Submit ऑप्शन पर क्लिक करें।
#Step 9: आप वहां अपने खाते की स्वयं की प्रोफ़ाइल देख सकते हैं और वहां आपके पास जो कुछ भी है उसे अपडेट कर सकते हैं। यहां आप अपना मोबाइल नंबर दो तरह से बदल सकते हैं।
- ब्रांच के माध्यम से
- ATM के माध्यम से
यहां हम ATM के जरिए मोबाइल नंबर बदलने का तरीका बताते हैं।
#Step 10: आप जो नया मोबाइल नंबर देना चाहते हैं उसे वहां दर्ज करें और Submit विकल्प पर क्लिक करें।
#Step 11: फिर अपना खाता नंबर चुनें और Proceed पर क्लिक करें।
#Step 12: फिर अपना एक्टिव ATM कार्ड चुनें और Confirm विकल्प पर क्लिक करें।
#Step 13: फिर अपने ATM कार्ड के सभी विवरण भरें और कैप्चर कोड के साथ PROCEED पर क्लिक करें।
#Step 14: आपको एक रेफरेंस नंबर दिया जाएगा जिसे आपको नोट कर लेना है। इसके बाद Click Here ऑप्शन पर क्लिक करें।
#Step 15: आपका मोबाइल नंबर परिवर्तन अनुरोध सफल हो जाएगा। फिर आप ATM मशीन में जाकर अपने मोबाइल का 10 डिजिट का रेफरेंस नंबर डालकर अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हैं।
#Trick 3: SBI Mobile Number Change Through SMS
आप जिस मोबाइल नंबर को SMS के जरिए रजिस्टर करना चाहते हैं, उसके इनबॉक्स में जाएं और REG<space>account number टाइप करें और +917208933148 नंबर पर मैसेज भेजें।
#Trick 4: Punjab National Bank mobile number change through sms
आप अपने पंजाब नेशनल बैंक खाते में धन हस्तांतरण कर रहे हैं लेकिन कोई SMS प्राप्त नहीं हो रहा है। तो यह पोस्ट आपके लिए है। क्या आप पैसे जमा करते या निकालते ही SMS के माध्यम से अपने बैंक खाते में शेष राशि जानना चाहते हैं।
आपके सेविंग्स अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होते ही SMS नहीं मिलने का एक सबसे बड़ा कारण यह है कि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक नहीं है।
अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा नहीं है तो पैसे का लेन-देन करते समय आपको कोई SMS नहीं मिलेगा। तो सबसे पहले आप मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करने का फॉर्म प्राप्त करें। इसे भरकर बैंक में जमा करें।
बैंक में जमा करते समय आपको बैंक की रजिस्टर बुक में अपना नाम, मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर, तारीख और अपने हस्ताक्षर दर्ज करने होते हैं। तभी आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से सही तरीके से जुड़ा होगा।
इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक ने एक नई गाइडलाइन जारी की है। जहां यह कहता है कि अगर आप एक बार में 5000 रुपये से कम जमा करते हैं। तब आपको उस राशि का कोई SMS प्राप्त नहीं होगा।
यानी अगर आप 5000 रुपए से कम डिपॉजिट करते हैं तो आपको कोई SMS नहीं आएगा। इसके अलावा, अगर आप अपने पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट बैलेंस को घर बैठे चेक करना चाहते हैं, तो आप अपने फोन में PNB mPassBook रजिस्टर कर सकते हैं।
Bank Account Me Mobile Number Register Karne Ke Fayde
- #1) मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब आप कोई ट्रांजैक्शन करते हैं तो सारी जानकारी आपके पास एक मैसेज के जरिए आ जाती है।
- #2) यदि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है है तो आप नेट बैंकिंग शुरू कर सकते हैं।
- #3) यदि आपका मोबाइल नंबर आपके खाते में जोड़ा गया है, तो आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से अपने घर पर आराम से अपने बैंक अकाउंट की बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- #4) आप बैंक में अपना मोबाइल नंबर जोड़कर UPI के जरिए किसी भी खाते में अपना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
- #5) अपने बैंक अकाउंट के पिछले सभी स्टेटमेंट देख सकते हैं।
- #6) अगर आपका मोबाइल नंबर SBI बैंक में रजिस्टर्ड है। अगर आपके ट्रांजैक्शन का बैंक स्टेटमेंट बढ़ता है तो आप अपनी पसंद के हिसाब से इसमें कटौती कर सकते हैं।
बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर बदलते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
- #1) अगर कोई मोबाइल नंबर बदलने के लिए कॉल करता है तो अपना नंबर और ओटीपी किसी को न दें क्योंकि बैंक कभी भी आपको मोबाइल नंबर बदलने के लिए कॉल नहीं करता है। इसके लिए आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।
- #2) अगर आप ATM जाकर अपना मोबाइल नंबर बदलते हैं तो आपको किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। तो किसी और की मदद लिए बिना अपनी समस्या सीधे बैंक को बताएं।
- #3) बैंक अकाउंट में एक ऐसा मोबाइल नंबर दें जो आपके पास हमेशा सुरक्षित तरीके से रहेगा।
- #4) मोबाइल नंबर कम बदलें। यदि आप अपना मोबाइल नंबर अधिक बार बदलते हैं, तो प्रक्रिया में अधिक समय लगता है। बैंकों के लिए यह एक मुश्किल काम हो जाता है।
- #5) मोबाइल नंबर बदलने के लिए बैंक की ओर से कोई चार्ज नहीं लिया जाता है।