Blogger Settings In Hindi (In 2024) | Blogger – Part 3

4.8/5 - (6 votes)

Blogger Settings In Hindi – दोस्तों ब्लॉगिंग सीरीज के पिछले दो पोस्ट में मैंने आपको बताया था कि

ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें पोस्ट में मैंने आपको क ई  सारी ऐसी चीजें बताया था जो Blogging शुरू करने से पहले आपको पता होना जरूरी है। और Free Blog Kaise Banaye In Blogger इस पोस्ट में मैंने आपको फ्री में Blogger पर Blog बनाना सिखाया था।

मैं आपको बताना चाहूंगा कि पहले आप वह तीनों पोस्ट पढ़े ताकि आपकी सारी Conception क्लियर हो जाए फिर आप इस पोस्ट को पढ़े। मैं यह मान कर चलता हूं कि आपने Blogger पर एक Blog बनाया है और उसका सेटिंग्स कैसे करें यह जानना चाहते हैं तभी आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं।



आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, इस पोस्ट में आपको डिटेल में सब कुछ बताऊंगा कि Blogger में एक Blog Website बनाने के बाद कैसे आप उसका सेटिंग्स कर सकते हैं। ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के बाद आपको कुछ सेटिंग्स करना बहुत जरूरी है।

अगर आप इन चीजों को नहीं करेंगे तो आप Technically बहुत पीछे रह जाएंगे। यह आपके वेबसाइट के SEO के ऊपर बहुत Effect करेगा। आपके वेबसाइट के Ranking के लिए, अच्छे Performance के लिए इन सेटिंग्स को करना बहुत जरूरी है।

चलिए देखते हैं –

Blogger Settings In Hindi

Blogger Settings In Hindi सब कुछ Step By Step नीचे बताया गया है

Step 1: सबसे पहले आपको अपनी Blogger की डैशबोर्ड पर लॉग इन करना होगा।

Step 2: उसके बाद लेफ्ट साइड बार में नीचे आपको Settings की ऑप्शन दिखाई देगी आपको उस पर क्लिक करना होगा।



सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारी Options दिखाई देगी यहां पर ही आपको अपने ब्लॉग का सेटिंग करना है

Title

सबसे ऊपर आपको Title दिखाई देगा। ब्लॉक क्रिएट करते टाइम आपने जो टाइटल दिया था आपको वही टाइटल यहां पर दिखाई देगा। आप चाहे तो इसे चेंज भी कर सकते हैं।

(यहां पर मैं आपको एक बात बताना चाहूंगा आपको अपने ब्लॉग वेबसाइट का टाइटल हमेशा Keyword Research करके रखनी चाहिए। मतलब की एक SEO Friendly टाइटल आपको देना पड़ेगा।)

आप Title पर क्लिक करके अपनी वेबसाइट का Title को चेंज कर सकते हैं। आप अपने हिसाब से आप Title रखकर Save पर क्लिक करें।

Description

उसके बाद आपको डिस्क्रिप्शन देने का ऑप्शन मिलेगा। यहां पर आपको आपके वेबसाइट के रिलेटेड एक छोटा सा डिस्क्रिप्शन देना होगा वह भी 500 Word के अंदर।

Blog Language

उसके बाद आता है Blog Language। आपका ब्लॉग जिस भी Language के ऊपर Based है आप उसको सिलेक्ट करें।



Adult Content

अगर आप अपनी ब्लॉग वेबसाइट पर एडल्ट कंटेंट पोस्ट करते हैं। चाहे वह आर्टिकल है या फिर कोई इमेज भी हो सकता है कुछ भी अगर आप ऐसा पोस्ट कर रहे हैं जो एडल्ट कंटेंट है तो आप यहां पर –

  • Show warning to blog readers
  • Require age confirmation

इन दोनों ऑप्शंस को Enable करें। और अगर आपके ब्लॉग वेबसाइट Adult Content रिलेटेड नहीं है तो आप इन Options को Disable ही रखें।

आप पढ़ रहे हैं Blogger Settings In Hindi

Google Analytics Property ID

इसके बाद आपको Google Analytics Property ID  नाम का एक ऑप्शन मिलेगा। यहां पर आपको अपनी Google Analytics Property ID को कॉपी करके पेस्ट करना है और सेब पर क्लिक करना है।

ताकि आपकी वेबसाइट की Analytics And Reports आपको Google Analytics के Dashboard पर दिखाई दे। यहां पर मैं आपको यह नहीं बता सकता कि आप Google Analytics Property ID कैसे Find Out करेंगे।

उसके लिए एक अलग से पोस्ट मैंने लिख कर रखा है आप उसको जरूर Read करें।

Favicon

Next आपको Favicon का ऑप्शन मिलेगा आप जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे आप एक पेज पर Redirect हो जाएंगे जहां पर आपको आपके वेबसाइट का Favicon अपलोड करने का ऑप्शन मिलेगा।

आपको Choose File पर क्लिक करना है और अपने उस Favicon को सिलेक्ट करके अपलोड कर देना है। इसके बाद आप Save पर क्लिक करें।



Visible To Search Engines

इसके बाद आपको Privacy का एक Section दिखाई देगा जहां पर आपको एक Option मिलेगा Visible to search engines। इसका मतलब है कि क्या आप अपने ब्लॉग वेबसाइट को सर्च रिजल्ट में लाना चाहते हैं?

अगर हां, तो आप इस ऑप्शन को ऑन ही रहने दे और अगर आप किसी Demo के लिए कोई ब्लॉग बना रहे हैं तो इसको ऑफ रखें।


Blog Address

यहां पर आपको Publishing Section पर मिलेगा Blogg Adress। अभी यह Blogg Adress वह होगा जो अपने ब्लॉग वेबसाइट क्रिएट करते टाइम डाला था blogspot.com के साथ।

अगर आप इसी Domain के साथ अपना वेबसाइट चलाना चाहते हैं तो आप ऐसा ही रहने दे। अगर आपने कहीं से भी कोई Domain खरीदे हैं तो उसको आप Custom domain पर ऐड कर सकते हैं।

Blogger पर Custom Domain कैसे ऐड करते हैं इसे जरूर पढ़ें।


HTTPS Redirects

इसके बाद आपको HTTPS Redirect का Option मिलेगा यह By Default ऑन ही रहता है और आपको इसे ऐसा ही रहने देना है।


Blog Admin And Authors

इसके बाद आपको यहां पर Blog admin and authors का ऑप्शन मिलेगा, जहां पर आप देख पाएंगे कि इस Blog Website में कौन Admin है कौन Author है। बिल्कुल शुरू में सिर्फ आप ही एडमिन रहेंगे।

अगर आप बाद में किसी और को Admin बनाना चाहते हैं या फिर किसी और को Author बनाना चाहते हैं जो आपके लिए कंटेंट लिखेगा तो आप उन्हें Add कर सकते हैं।



Author ऐड करने के लिए आपको नीचे Invite More Authors का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है। और जिसको भी आप अपने Blog website के लिए Author बनाना चाहते हैं उसका Mail Address वहां पर डालकर Send पर क्लिक करना है।


Max Post Shown On Main page

अभी आपको पोस्ट का Section दिखाई देगा। यहां पर आप देखेंगे Max post shown on main page, मतलब आप अपने ब्लॉग के होम पेज पर Recent Section में कितना पोस्ट दिखाना चाहते हैं। आप जितना भी दिखाना चाहते हैं आप उतना सिलेक्ट करें।

फिर आपको Post Template का ऑप्शन मिलेगा जिसको आप को Skip करना है।

Image Lightbox

अगर आप अपने ब्लॉग वेबसाइट में जितने भी इमेजेस है उनको अगर Overlay कराना चाहते हैं, तो आप इस ऑप्शन को Enable रखें। और अगर यह नहीं चाहते हैं तो इस ऑप्शन को Disable कर दे।

Ideas Panel

उसके बाद आपको दिखाई देगा Ideas panel। मैं आपको यही Preffer करूंगा कि आप इसे ऑन ही रखें ताकि आपके Visitors को Suggested Topics And Questions दिखाई दे।


Comment Location

नेक्स्ट आपको Comment Location मिलेगा। इस ऑप्शन को जरिए आप अपनी कमेंट सेक्शन की लोकेशन सेट कर सकते हैं। इस पर क्लिक करने के बाद आपको चार ऑप्शन दिखाई देगी –

  • Embedded
  • Full page
  • Pop-up window
  • Hide

यह By Default Embedded ही रहता है। अगर आप Embedded रखेंगे तो Comment Section आपके पोस्ट के बिल्कुल नीचे होगा। और Visitors उसी पेज पर कमेंट कर पाएंगे।

अगर आप फूल पर सिलेक्ट करते हैं तो कमेंट करने के लिए एक नया पेज ओपन होगा। और उस पेज पर जाकर आपके Visitors को कमेंट करना होगा।



तीसरा ऑप्शन है Pop-up Window इसे सिलेक्ट करने से कमेंट बॉक्स एक Pop-up Window में ओपन होगा।

अगर आप अपने Comment Box को Hidden रखना चाहते हैं तो Hide को सिलेक्ट करके Save पर क्लिक करें।

Who Can Comment?

दिन आपको एक ऑप्शन मिलेगा Who can comment? इसका मतलब है कि आप एक रूल सेट कर सकते हैं कि कौन आपके Blogspot पर Comment कर सकता है और कौन नहीं कर सकता है। यहां पर आपको तीन ऑप्शन मिलेगा –

  • Anyone (including anonymous)
  • Users with Google Accounts
  • Only members of this blog

अगर आप Anyone को सिलेक्ट करते हैं तो कोई भी आपकी ब्लॉग पोस्ट पर कमेंट कर सकता है। इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने से आप क्यों वेबसाइट में Spam होने के चांसेस रहता है।

अगर आप Only Members Of This Blog को Select करते हैं तो जो आपके ब्लॉग को Subscribe करके रखेगा सिर्फ वही आपके Blogpost पर कमेंट कर पाएगा।

और अगर आप Users With Google Account पर क्लिक करते हैं तो जिनके भी पास एक गूगल अकाउंट होगा वह आपके ब्लॉग पोस्ट पर कमेंट कर पाएगा।

Comment Moderation

Next आपका आता है Comment Moderation। यहां पर भी आपको तीन ऑप्शन मिलेगा आपको हमेशा Always पर ही रहने देना है। ताकि जब भी कोई Comment करें सबसे पहले वह आपके पास आए, आप उसे देखें फिर आप उसे Approve करें।

नहीं तो अगर कोई Spam करेगा तो आप की वेबसाइट पर उसका Bad Effect पड़ेगा।

Reader Comment Captcha

यह ऑप्शन By Default Enable रहता है। आप इसे ऐसे ही रहने दे।

Comment From Message

यहां पर आप अपने Visitors को एक मैसेज दिखा सकते हैं। जो भी आपके Blogpost पर Comment करने आएगा उनको यह मैसेज दिखेगा। आप यहां पर आपके हिसाब से कुछ भी मैसेज रख सकते हैं।



 

आप पढ़ रहे हैं Blogger Settings In Hindi


Email

इसके बाद आपको यह Email का Section दिखाई देगा। जहां पर आपको नोटिफिकेशन के Regarding ईमेल की लिस्ट डालनी होती है अगर आप देना चाहे तो दे सकते हैं या फिर आप इसे ऐसे भी छोड़ सकते हैं कोई दिक्कत की बात नहीं है।


Formating

अब आपको देखने को मिलेगा Formatting

Time Zone: Time Zone पर आप जहां से भी है आपको वहां का Time Zone सिलेक्ट करना होगा।

Date Header Format: यहां आप जैसे चाहे अपना डेट फॉरमैट को रख सकते हैं।

Timestamp Format: Timestamp Format में आप जैसे चाहे अपना Date की फर्मेट रख सकते हैं।

Comment Timestamp Format: इसने भी आप अपने हिसाब से फॉर्मेट को चुन लीजिए।


Meta Tags

दोस्तों नेक्स्ट आपका आता है Meta Tags। यह SEO का बहुत ही Important Part है। 

Enable Search Description: इस ऑप्शन को आपको Enable करना है। अगर आप इसे Enable नहीं करेंगे तो आपके किसी भी पोस्ट का Meta Description आप नहीं दे पाएंगे। जो कि आपके Site के लिए बहुत ही हानिकारक हो सकता है।



Search Description: इससे पहले हमने ऊपर 500 Word का एक Description दिया था। यहां पर भी आपको एक Description देना होता है जिसे Meta Description भी कहा जाता है। अभी आप पूछोगे –

Meta Description Kya Hota Hai?

आपकी वेबसाइट का Meta Description आपकी वेबसाइट किस बारे में है यह Define करता है। जब भी आप Google पर किसी भी वेबसाइट को सर्च करते हैं, तो आपको वेबसाइट का Title दिखता होगा।

और उसके नीचे एक छोटा सा Description दिखता होगा जहां पर वेबसाइट के बारे में बताया जाता है। वही दोस्तों Meta Description Hota Hai

दोस्तों यहां पर भी आपको अपनी वेबसाइट से Related कुछ Keywords अपने Meta Description में देना होगा ताकि आपकी वेबसाइट की रैंकिंग बड़े।


Error And Redirects

अगर आप की वेबसाइट पर Custom 404 का कोई Error है तो आप उसे यहां से Redirect कर सकते हैं। अभी मैं आपको बता दूं कि Custom 404 का Error क्यों आता है? मान लीजिए आपने कोई आर्टिकल Publish किया है आपने वेबसाइट पर।

जो कि गूगल में Rank कर चुका है। और कुछ दिन बाद आप किसी Reason से उसे डिलीट करना चाहते हैं। और आप उस पोस्ट को डिलीट कर देते हैं। इस स्थिति में आपका वह पोस्ट जो गूगल में Ranked है वह एक Broken Link के हिसाब से माना जाता है।

और जब भी वहां पर कोई उस पोस्ट को ओपन करने की कोशिश करता है तो उसे Error दिखाता है। तब आपको उस लिंक को Redirect करना होता है।


Crwaling And Indexing

इसके बाद आपका आ जाता है Crawling And Indexing का Section जहां पर आपको अपना Sitemap Submit करना होता है। यह एक बहुत ही Important चीज है।

यह एक बहुत ही बड़ा Topic है आप Blogger पर कैसे Sitemap Submit कर सकते हैं उसके लिए मैंने अलग से एक पोस्ट लिख कर रखा है आप उसको जरूर Read करें।



Monetization

अभी आपको Monetization का ऑप्शन देखने को मिलेगा। यहां पर फिलहाल नए Bloggers के लिए कोई काम नहीं है। जब आपका ब्लॉग वेबसाइट Monetize हो जाएगा मतलब आपको Google Adsense का Approval मिल जाएगा तब आपको यहां पर आपके Adsense का कोड डालना होता है।


Manage Blog

Import Content: यहां पर आपको Manage Blog में Import Content का ऑप्शन मिलेगा। अगर आपके पास किसी दूसरे Blog का बैकअप है या फिर किसी ने आपको एक बैकअप फाइल दिया है तो आप उसको यहां पर Import कर सकते हैं अपने ब्लॉग पर।

Back Up Content: ठीक वैसे ही अगर आप अपने ब्लॉग वेबसाइट का Back Up बनाना चाहते हैं तो आप Back Up Content पर क्लिक करके अपने फाइल में उस Back Up को Save कर सकते हैं।

Remove Your Blog: अगर आप अपने ब्लॉग को Remove करना चाहते हैं तो Remove your blog पर क्लिक करके आप अपने ब्लॉग को Remove कर सकते हैं।


Site Feed

इसके बाद आपको Site Feed का ऑप्शन मिलेगा यहां पर आप अभी ऐसे ही रहने दे अभी कुछ Changes करने की जरूरत नहीं है।


आप ये भी पढ़ सकते हैं

Blogger URL से ब्लॉगर ?m=1 कैसे हटाएं?

 Blogger Me Page पेज कैसे बनाये?

➤ Contact Us पेज कैसे बनाएं – (Blogger + WordPress)

➤ Privacy Policy Page कैसे बनाएं | Step-By-Step Guide

मैं आशा करता हूं कि Blogger Settings In Hindi यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा और आपके सारे Doubts क्लियर हो गए होंगे। अगर पसंद आता है तो इसे जरूर शेयर करें।

Blogger Settings In Hindi इस पोस्ट से रिलेटेड अगर आपको कुछ भी प्रॉब्लम है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

नमस्कार ! मेरा नाम Snehasis Samanta है और मैं इस ब्लॉग का Founder और Owner हूं। मैं एक ब्लॉगर और एफिलिएट मार्केटर हूँ। मैं इस ब्लॉग में मोबाइल और कंप्यूटर से जुड़े टिप्स Tips & Tricks, Internet, Technology, Blogging, YouTube, आदि के बारे में रोजाना नई जानकारी शेयर करता हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद।

2 thoughts on “Blogger Settings In Hindi (In 2024) | Blogger – Part 3”

Leave a Comment