Blogging क्या है? | Blogging कैसे शुरू करे? {In 2024}

4.9/5 - (8 votes)

Blogging Kya Hai: अगर आप इंटरनेट पर Online Earning से जुड़ी चीजें सर्च करते हैं तो आपने कहीं न कहीं एक नाम देखा या सुना होगा, जो है Blogging। अभी कुछ लोगों को Blogging के बारे में पता है तो कुछ लोगों को नहीं पता है।

आज की इस पोस्ट में Blogging Kya Hai, Blogging Kaise Shuru Kare, Blogging Se Kitne Paise Milte Hai इन सब के बारे में विस्तार से बताऊंगा। तो उसके लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहें।

अभी के टाइम में Blogging ऑनलाइन से पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा और बढ़िया प्लेटफार्म बन गया है। और धीरे-धीरे यह बहुत तेजी से बढ़ रहा है।

बहुत सारे लोग हैं जो Blogging पर काम कर रहे हैं। यहां तक ​​कि जो Youtubers है वह भी अपने चैनल के साथ-साथ ब्लॉगिंग पर काम कर रहे हैं। क्योंकि ब्लॉगिंग में YouTube से कई गुना ज्यादा Earning होता है।



Blogging Kya Hai? 

Blog Ka Matlab Article Writing होता है जहां पर किसी भी टॉपिक के बारे में नॉलेज शेयर किया जाता है। यह आर्टिकल Text, Images, Videos & GIF आदि के रूप में ऑनलाइन पब्लिश किया जाता है।

और इन आर्टिकल्स को Blogpost भी कहा जाता है। आप जब भी गूगल में अपना कोई Query सर्च करते होंगे तो आपको कई सारे Web Page सर्च रिजल्ट में देखता होगा।

अब जब भी कोई वेब पेज पर क्लिक करेंगे तो आपको उस Query के बारे में आर्टिकल देखता होगा। आप जो यह Articles देखते हैं यह किसी ना किसी Blogger ही पब्लिश करते है। और इसी तरह से वह अच्छा खासा पैसा भी कमाते हैं।

Google सिर्फ एक सर्च इंजन है जिसके अंदर बहुत सारा कंटेंट भरा हुआ है। हमारे Query के हिसाब से वह हमें रिजल्ट दिखाता है। और जो रिजल्ट उनमें भरा है वह हमारे जैसा लोग ही लिखते हैं।

Blogging Kaise Shuru Kare?

दोस्तों Blogging Kya Hai ये तो आप जान ही चुके हैं, आइए देखते हैं Blogging Kaise Shuru Kare। ब्लॉग्गिंग शुरू करने से पहले आपके लिए बहुत सी बातों की जानकारी होना बहुत जरूरी है।

अगर आप Blogging से अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको बहुत धैर्य रखना होगा। अगर आप धैर्य रखके अच्छे से काम करेंगे तो ब्लॉगिंग से महीने में लाखों रुपए तक कमा पाएंगे।

ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले आपको एक वेबसाइट Ready करना होगा जिसमें आप अपना आर्टिकल पोस्ट करेंगे। ब्लॉगिंग आप दो तरीके से शुरू कर सकते हैं पहला है Free Method और दूसरा है Paid Method –



Free Method: फ्री मेथड में आप बिना कोई Investment किए ब्लॉगिंग Journey को स्टार्ट कर सकते हैं। अगर आप एकदम Beginner है, और ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं, तो फिर आप Free Method अप्लाई कर सकते हैं।

फ्री में ब्लॉगिंग करने के लिए Google का ही एक प्लेटफार्म है जिसका नाम है Blogger। आप Blogge में बिल्कुल फ्री में अपना ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हैं।

Paid Method: अगर आप पेड मेथड से ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं, तो आपको शुरुआत में थोड़ा Investment करना होगा। आपको Hosting, Domain, SSL Certificate खरीदना होगा और अपना ब्लॉगिंग वेबसाइट को Setup करना होगा।

आप शुरुआत में 3500 से 4000 रुपए Invest करके अपना ब्लॉगिंग Journey शुरू कर सकते हैं। और इसके लिए हम जो प्लेटफार्म Use करते हैं उसका नाम है WordPress।

Also Read: ब्लॉगर यूआरएल से m=1 कैसे हटाएं?

Blogging Se Kitna Paisa Milta Hai?

ब्लॉग्गिंग से आप कितना पैसा कमा सकते हैं, यह Exactly कहना संभव नहीं है। ऐसा कोई फॉर्मूला नहीं है जो मैंने आपको बताया हो और आप पता लगा सकते हैं कि आप ब्लॉग्गिंग से कितना कमा सकते हैं। Blogging से होने वाली Earning बहुत सी बातों पर निर्भर करती है।

आप कौन से Niche पर काम कर रहे हो, आप किस Country के ऑडियंस को टारगेट कर रहे हो, आप का टॉपिक क्या है, आप किस तरह के Article पोस्ट करते हैं, ऐसे कई मुद्दे हैं जिन पर ब्लॉगिंग से होने वाली Earning निर्भर करती है।

ब्लॉगिंग से आप बहुत सारे माध्यम से Earning कर सकते हैं, जैसे कि Google Adsense, Affiliate Marketing, Sponsorship आदि ऐसे बहुत सारे तरीके है। आप जब काम करना शुरू करोगे तो आपको इन सब के बारे में धीरे-धीरे पता चलता जाएगा।

लेकिन सभी जगह पर आपके Earning एक चीज के ऊपर डिपेंड करता है वह है Traffic। आपके ब्लॉग वेबसाइट पर कितना ज्यादा ट्राफिक आ रहा है, आपका Earning उसी पर निर्भर करता है।

फिर चाहे आप Google Adsense का इस्तेमाल करते ह, चाहे आप एफिलिएट मार्केटिंग करते हो, या फिर कुछ और। आपके पास जितना ज्यादा Traffic होगा अब उतना ज्यादा पैसा कमा पाओगे।



Blogging Shuru Kaise Kare In Steps?

यह एक बहुत बड़ा Topic है, एक पोस्ट में समझाना संभव नहीं है। यहां मैं Short में पूरी Blogging प्रक्रिया के बारे में बताऊंगा। और आपको हमारी Website पर सभी विषयों पर विस्तृत Articles मिलेंगे, आप उन्हें अवश्य पढ़ें।

Blogging Kaise Shuru Kare

Step 1: भाषा चयन

अगर आप Blogging करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए कोई एक Language को सिलेक्ट करना होगा। जिस पर आप अपने Blog में आर्टिकल पोस्ट करेंगे। अभी आप सोच रहे होंगे कि हमें Blogging किस Language में शुरू करना चाहिए?

मान लीजिए आपक भाषा आती है और थोड़ा बहुत इंग्लिश भी आती है। तो क्या आप Blogging हिंदी में शुरू करोगे या फिर इंग्लिश में? आपको Blogging उसी Language में करना चाहिए जिस लैंग्वेज में आप लोगों को अच्छे तरीके से समझा सकते हो।



अगर आप किसी ऐसी Language में ब्लॉगिंग शुरू कर रहे हैं, जो आपको अच्छी तरीके से नहीं आती है। पर आप Google Translator की मदद से उस Language में Blogging शुरू भी कर लेते है। तो आपको आगे जाकर दिक्कत बहुत आएगी और आप अपना धैर्य खो बैठोगे।

और Google भी यही चाहते हैं कि उनके पास नए-नए Language के आर्टिकल आए। क्योंकि इंग्लिश में आर्टिकल भर भर के गूगल में पड़े हैं।

Step 2: Niche Choose करना

ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको सही से अपना Niche Choose करना होगा। Niche का मतलब है Topic। आप किस टॉपिक पर अपना आर्टिकल पब्लिश करोगे?

दोस्तों जिस टॉपिक पर आपके पास नॉलेज हो, जिस टॉपिक के ऊपर आप लोगों को कुछ सिखा सकते हो आपको उसी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाना चाहिए।

अगर आप किसी ऐसे टॉपिक के ऊपर ब्लॉक बनाते हैं जिसके बारे में आपको ज्यादा नहीं पता, तो फिर आप ब्लॉक शुरू तो कर लोगे लेकिन कुछ कंटेंट देने के बाद आपके पास कंटेंट की कमी महसूस होने लगेगी।

इसीलिए दोस्तों ब्लॉगिंग में Niche Choose करना एक बहुत ही Important चीज है। अगर शुरुआत में आप गलत नीच पर काम करने लगोगे तो आप ज्यादा दिन इस फील्ड में टिक नहीं पाओगे।

Step 3: ब्लॉगिंग Method चुनें

अब बात आती है कि आप किस तरीके से ब्लॉग्गिंग करेंगे Free Method या Paid Method में। इनके बारे में मैं पहले ही ऊपर बता चुका हूँ। अगर आप अभी शुरुआत करना चाहते हैं, Blogging को समझना चाहते हैं, सीखना चाहते हैं, तो आप पहले इसे फ्री में ट्राई करें।

और इसके लिए गूगल का अपना प्लेटफॉर्म है Blogger। Blogger में, आप अपनी Blogging Journey मुफ्त में शुरू कर सकते हैं। जहां आपको न तो Hosting खरीदनी होगी और न ही Domain खरीदना होगा।

आप Domain खरीद भी सकते हैं, लेकिन अगर आप इसे नहीं भी खरीदते हैं, तो भी काम चल जाएगा।

अब बात करते हैं Paid Method की, इसमें आपको शुरुआत में थोड़ा सा निवेश करना होगा। लेकिन इसके कई फायदे भी हैं। अगर आप ब्लॉग्गिंग को लेकर सीरियस हैं, आप उसमें आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आपको Paid Method में ही काम करना शुरू कर देना चाहिए

इसमें आपको जो प्लेटफॉर्म मिलेगा उसका नाम WordPress है। यहाँ पर आपको बहुत से Themes, Plugins मिल जायेंगे जिससे आपको Blogging करने में बहुत आसानी होगी और आप बहुत ही Easily अच्छे से काम कर पाएंगे।

Step 4: Blog वेबसाइट Name और Domain Name चुनें



फिर दोस्तों आपको अपने Blog Website के लिए एक नाम सोचना है। और यह नाम आपके Blog के टॉपिक से मिलता जुलता रहना चाहिए।

आप जिस भी टॉपिक पर Blog बनाना चाहते हैं, पहले उस पर थोड़ा Keyword Research करें और अपने Website के लिए एक अच्छा नाम चुनें।

और उसी नाम के अनुसार अपने Website का Domain Name सेट करें।

जैसा कि मैं आपको एक उदाहरण के माध्यम से समझाता हूँ, यदि आपके ब्लॉग का नाम Example Hindi Shayari है, तो आपको अपने ब्लॉग का Domain Name जैसे examplehindishyari.com या examplehindishyari.in रखना होगा।

Step 5: अच्छी Hosting का चयन करें

आपको अपनी ब्लॉग वेबसाइट सेट करने के लिए एक Hosting की आवश्यकता होगी। अभी आप सोच रहे होंगे की Hosting Kya Hai? चलिए मैं आपको एक उदाहरण के माध्यम से समझाता हूँ।

यदि आप घर बनाना चाहते हैं, तो आपको एक जगह की आवश्यकता होगी। आपको जमीन खरीदनी होगी और फिर आप उस जगह पर घर बना पाएंगे।

इसी तरह अगर आपको वेबसाइट बनानी है तो आपको इंटरनेट की दुनिया में जगह खरीदनी होगी। जो होता है Hosting। जहां आपका सारा Data स्टोर हो जाता है।

और जब कोई आपकी वेबसाइट पर आता है तो उस होस्टिंग सर्वर से उनको Data दिखाया जाता है। Hosting खरीदते समय आपको बहुत ही सावधानी से खरीदना होगा।

आपकी वेबसाइट का प्रदर्शन इस बात पर निर्भर करेगा कि आप किस तरह की होस्टिंग ले रहे हैं। आज के समय में इंटरनेट में बहुत से होस्टिंग प्रदाता हैं जो होस्टिंग प्रदान करते हैं।

लेकिन इनमें से कुछ अच्छे भी होते हैं और कुछ बुरे भी। आपको फ्री के चक्कर में बिल्कुल नहीं जाना है और कम पैसे वाले जो होते हैं उनके चक्कर में भी बिल्कुल नहीं जाना है।

मैं आपको Recommend करूंगा कि आप Hostinger से अपना Hosting खरीदे और अपने ब्लॉक वेबसाइट को शुरू करें। क्योंकि दोस्तों यह बहुत ही Cheap Price में आपको मिल जाएगा।



Hostinger Review India

और इसका Interface बहुत आसान है। कोई भी Beginner बिना किसी समस्या के यहां पर काम कर पाएगा। यहां अपनी Blog Website को Setup करना भी बहुत आसान है।

कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी वेबसाइट बना सकते हैं। इनका Support Team इनके Clients को बहुत अच्छे तरीके से Support करती है।

अगर आपको अपनी वेबसाइट को लेकर कोई समस्या है तो आप उनसे Live Chat कर सकते हैं। और आप उन्हें अपनी समस्या बता सकते हैं, तो वह तुरंत आपकी समस्या का समाधान कर देता है।

Also Read: YouTube Par Channel Kaise Banaye

Conclusion: Blogging Kya Hai – Blogging Kaise Shuru Kare?

मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि Blogging Kya Hai और Blogging Kaise Shuru Kare। दोस्तों ब्लॉग्गिंग बहुत बड़ी चीज है। इसे एक पोस्ट में समझाना संभव नहीं है।

इसमें बहुत सी ऐसी बातें हैं जो धीरे-धीरे सीखनी पड़ती हैं। और आप हमारी वेबसाइट पर उन सभी पर अलग-अलग Article पाएंगे।

जैसे Hosting खरीदना, WordPress इंस्टाल करना, Theme का चयन करना, आर्टिकल कैसे लिखना है, On Page SEO, Off Page SEO, ऐसी कई चीजें हैं। और ये सब आप एक दिन में नहीं सीखोगे, धीरे धीरे काम करके ये सब सीख जाओगे।

आप हमारी वेबसाइट के Blogging Category में जाकर ब्लॉग्गिंग से जुड़े सभी पार्टिकल्स को पढ़ सकते हैं।

नमस्कार ! मेरा नाम Snehasis Samanta है और मैं इस ब्लॉग का Founder और Owner हूं। मैं एक ब्लॉगर और एफिलिएट मार्केटर हूँ। मैं इस ब्लॉग में मोबाइल और कंप्यूटर से जुड़े टिप्स Tips & Tricks, Internet, Technology, Blogging, YouTube, आदि के बारे में रोजाना नई जानकारी शेयर करता हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद।

8 thoughts on “Blogging क्या है? | Blogging कैसे शुरू करे? {In 2024}”

  1. Hi Shailender Sir, aapne blogging ke baare me bahot achche se samjhaya hai, ishke lieye bahot bahot dhanyabad, miane v ek blog banaya hi aapse inspire hokar,…. thank you

    Reply
  2. Great piece of content. I really appreciate the writer who took great initiative to create such a wonderful content.

    Reply

Leave a Comment