एक Phone में दो WhatsApp कैसे चलाएं? (in 2024)

5/5 - (3 votes)

हम सभी जानते हैं कि हम अपने Mobile पर एक से अधिक WhatsApp, Facebook या किसी अन्य App का उपयोग नहीं कर सकते हैं। हम अपने फोन में एक ही WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं, यानी हम फोन पर Single WhatsApp Account चला सकते हैं।

अब कई ऐसे हैं जो एक फोन में दो WhatsApp का इस्तेमाल करना चाहते हैं। लेकिन वे जानना चाहते हैं कि Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye आज की पोस्ट पढ़ने के बाद आप एक-दो नहीं बल्कि अपने मोबाइल फोन पर अनलिमिटेड WhatsApp या Facebook अकाउंट का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

जी हां दोस्तों आपने इंटरनेट पर बहुत Video देखा होगा जहां आपको बताया जाता है Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye। लेकिन आज मैं आपके साथ वह ट्रिक शेयर करूंगा जिससे आप अपने फोन में अनलिमिटेड WhatsApp, Facebook का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।

मैं आपको यहां WhatsApp का उदाहरण दिखाऊंगा लेकिन आप इस ट्रिक को फॉलो करके किसी भी App से कर सकते हैं। कैसे और कहाँ से करना है सब कुछ इस पोस्ट में लिखा है। तो इस Article को अंत तक पढ़ते रहिये। आइए देखते हैं –



Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye

Step 1: इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में एक App डाउनलोड करना होगा। App को डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल के Play Store में जाएं और Do Multiple Space सर्च करें। फिर जो App आएगा उसे Install करना होगा।

Step 2: App इंस्टॉल करने के बाद इसे Open करें। यहां आपको वो सभी Apps दिखाई देंगे जो आपके फोन में इंस्टॉल हैं।

और आपको यहाँ से आसानी से पता चल जाएगा Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye। मैं फिर से कहूंगा कि आप यहां से केवल 2 नहीं, बल्कि जितने चाहें उतने App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Step 3: अब आप उस App को Select करिये जिसे आप एक से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहते हैं। App Icon पर क्लिक करते हि वो App सेलेक्ट हो जाएगा और फिर आप नीचे Clone With Do Multiple Space Button बटन पर क्लिक करें।



Step 4: क्लिक करने के बाद आप देखेंगे कि एक नया WhatsApp Application जुड़ गया है।

Ek Phone Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye

Step 5: अब अगर आप इस नए App को अपने मोबाइल की होम स्क्रीन पर लाना चाहते हैं तो आपको एक काम करना होगा। आपको App को Drag करके Shortcut पर रखना है।

Step 6: फिर आपका फ़ोन इस ऐप को होम स्क्रीन पर जोड़ने के लिए आपसे अनुमति मांगेगा। आप Allow पर क्लिक करेंगे।

Step 7: जब आप ऐसा करेंगे तो आप देखेंगे कि आपके फोन की होम स्क्रीन पर एक नया WhatsApp Application जुड़ जयेगा। और इस App में आप आसानी से दूसरे अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Ek Hi Phone Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye



तो दोस्तों आपने वो बहुत ही आसानी से देख लिया Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye। लेकिन मैंने आपसे कहा था कि मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप अपने फोन पर सिर्फ दो नहीं बल्कि जितना चाहें उतना WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अब अगर आप ज्यादा WhatsApp Account का इस्तेमाल करना चाहते हैं। फिर आपको बस इतना ही करना है –

यह भी पढ़ें: How To Open File Manager Without Password In Hindi

Step 8: Do Multiple Space ऐप को दोबारा ओपन करें। यहां आपको नया बनाया गया App दिखाई देगा और इसके आगे आपको एक Plus का आइकन दिखाई देगा। आपको उस Plus आइकन पर क्लिक करना है।

Step 9: फिर से, पहले की तरह, आपको अपने Application की List से WhatsApp का चयन करना होगा और इसे Clone करना होगा। फिर आपको अपने पहले Clone किए गए WhatsApp के बगल में एक नया WhatsApp App दिखाई देगा। 

Do Whatsapp Kaise Chalaye

Step 10: और इस ऐप को होम स्क्रीन पर लाने के लिए उसी तारिके से आपको नए ऐप के लिए एक शॉर्टकट बनाना होगा।

Ek Mobile Me Do Whatsapp Kaise Chalaye

आप ये भी पढ़ सकते हैं

 WhatsApp कैसे खोलते हैं?

➤ Delete Whatsapp Message Kaise Dekhe?

➤ एंड्रॉयड स्मार्टफोन के ये सीक्रेट कोड सेटिंग्स

निष्कर्ष

तो दोस्तों आप देख सकते हैं बहुत ही आसानी से Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye। इतना ही नहीं इस App की मदद से आप किसी App को फोन में जितना चाहो इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह थी आज की पोस्ट, आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा। और दूसरी बात आप में से कई लोग कह सकते हैं कि यह काम मोबाइल के Dual Space में जाकर किया जा सकता है।

अगर आप मोबाइल Dual Space में जाकर ऐसा करना चाहते हैं, तो आप देखेंगे कि केवल दो App का इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां आप Unlimited Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं।

SS Hindi Tech एक tech-related वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आप Internet के बारे में कई नए Tips & Tricks सीख सकते हैं। यदि आप कुछ Online सीखने में रुचि रखते हैं, तो आपको हमारी वेबसाइट पर Internet, Technology, Blogging, YouTube आदि के बारे में कई Article मिलेंगे।

Leave a Comment