ईमेल आईडी कैसे बनाएं – Email ID Kaise Banaye Mobile Se

यह पोस्ट आपके लिए कितना उपयोगी है?

Email ID Kaise Banaye Mobile Seदोस्तों हमने देखा है कि बहुत से लोग अपनी खुद की Email ID बनाने के लिए दोस्तों से मदद मांगते हैं। कोई रिश्तेदार के पास जाता है, और अंत में किसी को नहीं मिलता है, तो Cyber Cafe में जाता है और Cyber Cafe के मालिक के द्वारा Email ID बनाते हैं।

लेकिन दोस्तों अगर आप फोन नंबर को फोन में Save करना जानते हैं तो आप अपनी Email ID खुद ही बना सकते हैं। हां दोस्तों यह इतना ही आसान है। प्रत्येक Steps को फॉलो करें और यदि आवश्यक हो तो आप इसे लिख कर भी रख सकते हैं।

Email ID बनाने या New Account बनाने से पहले आपको कुछ जरूरी बातें पता होनी चाहिए।

1) आपको अपना Email Account खुद बनाना होगा। क्योंकि यदि आप किसी अन्य व्यक्ति से अपनी खुद की ईमेल आईडी बनाते हैं, तो उसके पास आपकी Email ID और Password दोनों होंगे। तो एक दिन वह व्यक्ति आपकी Email ID का उपयोग कर सकता है।

2) आपके Email ID  का पासवर्ड उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि आपके बैंक के ATM का पिन नंबर। अपना Email ID पासवर्ड कभी भी गलती से भी शेयर न करें।



Gmail Account खोलने का फायदा यह है कि आप इस एक Account से YouTube Account खोल सकते हैं और गूगल आपको Free Storage का फायदा देगा।

एक Gmail ID के साथ गूगल के सभी फीचर्स जैसे Google Maps, Google Duo, Weather आदि सभी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे। Google आपके खोए हुए मोबाइल को खोजने में भी आपकी मदद करेगा। तो आइए एक नजर डालते हैं Email ID Kaise Banaye Mobile Se?

ये भी पढ़ें: Jio फोन का Lock कैसे तोड़े [Step By Step]

Email ID आज के समय पर एक बहुत ही महत्वपूर्ण आईडी है। क्योंकि हमें अपने स्मार्टफोन में कुछ ऑनलाइन काम करने, किसी भी App का इस्तेमाल करने या कुछ भी करने के लिए Email ID की जरूरत होती है।

इसलिए Email ID आज हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। तो दोस्तों आज हम सीखेंगे नई Email ID Kaise Banaye Mobile Se? हम Personal Email ID कैसे बनाते हैं? Email से हम दुनिया में कहीं भी किसी भी व्यक्ति को अपनी Files, Documents और SMS भेज सकते हैं। इस Email के दो प्रकार हैं।

  1. Personal Email
  2. Professional Email

व्यक्तिगत ईमेल हम अपना खुद ना सकते हैं। लेकिन Business Email के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे।



Email ID Kaise Banaye Mobile Se

Step 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Gmail App को ओपन करना है।

Step 2: अगर आप Google Gmail Account बनाना चाहते हैं तो Google ऑप्शन को चुनें।

Step 3: Create Account विकल्प पर क्लिक करें।

Step 4: अगर आप अपना Personal Gmail प्रोफाइल बनाना चाहते हैं, तो For Myself ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 5: इसके बाद अपने नाम के First Name और Surname डाले नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।



Step 6: फिर अपनी Date Of Birth और Gender का चयन करें और Next विकल्प पर क्लिक करें।

Step 7: फिर आप अपना Gmail Address चुनें या अगर आप अपनी मर्जी से Gmail Address बनाना चाहते हैं तो Create Gmail Address Verify पर क्लिक करें और Next ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 8: फिर अपना Password बनाएं और Next पर क्लिक करें। फिर Access स्वीकार करते हुए आपकी Email ID बन जाएगी।

मैं आशा करता हूं Email ID Kaise Banaye Mobile Se यह पोस्ट आपको पसंद आया है। अगर पसंद आता है तो जरूर Share करें। और अगर कोई भी Problem हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

+ posts

Leave a Comment