FASTag Recharge Kaise Kare –
FASTag Kya Hai
FASTag एक प्रकार का Sticker या Tag होता है। यह Tag किसी भी Car के Windscreen पर लगाया जाता है। जब कार Toll Plaza से गुजरती है, तो उस Tag से जुड़े बैंक खाते या Wallet से पैसे काट लिए जाएंगे।
अलग से भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। नतीजतन, आपको Toll Plaza पर जाने और अपनी Car को Waiting Zone में पार्क करने की आवश्यकता नहीं है। इससे आपका कुछ अतिरिक्त समय बचेगा।
FASTag कैसे काम करता है
FASTag, Radio Frequency Identification टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इस Tag की कोई Expiry Date नहीं है। आप इसका उपयोग तब तक कर सकते हैं जब तक कि टैग टूटा नहीं है।
FASTag Kaise Kharide
यह FASTag 22 बैंकों की ओर से दिया जा रहा है। FASTag को बैंक शाखाओं और Toll Plaza से दिया जाता है ओर FASTag Amazon जैसे Ecommerce प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है। इसे खरीद के बाद Activate करना पड़ता है।
FASTag Activate Kaise Kare
इस FASTag को आप खुद Activate कर सकते हैं।
1. Android या iPhone से My FASTag ऐप डाउनलोड करें।
2. फिर अपने FASTag को अपने किसी भी बैंक खाते से लिंक करें।
आप बैंक शाखा में जाकर भी इसे Activate कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई KYC जमा करने की जरूरत नहीं है। और कुछ समय बाद FASTag पूरे भारत में अनिवार्य हो जाएगा।
इसलिए आज ही जितना जल्दी हो सके अपनी Car के लिए FASTag लें। इससे आपकी यात्रा और सरकार को भी सुविधा होगा।
ये भी पढ़ें: मोबाइल रिचार्ज कैसे करे [The Complete Guide]
FASTag Recharge Kaise Kare
बहुत से लोग ऐसे हैं जो FASTag होने के बावजूद मोबाइल से FASTag को रिचार्ज करना नहीं जानते हैं। तो आज मैं आपको सिखाऊंगा Online FASTag Recharge Kaise Kare ।
Phonepe Se FASTag Recharge Kaise Kare
Phonepe से FASTag Recharge करने के लिए जिस बैंक से आप रिचार्ज करना चाहते हैं उस बैंक में FASTag Recharge की सुविधा होना बहुत जरूरी है।
Step 1: Phonepe ओपन करने के बाद Recharge & Pay Bill Column में जाकर See All ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 2: इसके बाद FASTag Recharge का विकल्प आएगा। इस पर क्लिक करें।
Step 3: फिर Bank को Select करने का ऑप्शन आएगा। जिस Bank में आपका FASTag सक्रिय है, आपको उस बैंक को Select करना है। तो वहां Bank Select करें या वहां जाकर FASTag वाले Bank का नाम लिखकर Search करें।
Step 4: इसके बाद आपके पास जो Vehicle Number है उसे दर्ज करें। इसके बाद Confirm पर क्लिक करें।
Step 5: वह Car जिस व्यक्ति के नाम पर होगा, उसकी सारी जानकारी वहां आ जाएगी। फिर आपको रिचार्ज करना होगा। आप वहां जितना Amount रिचार्ज करना चाहते हैं उसे भरे और Proceed To Pay पर क्लिक करें।
Step 6: FASTag को रिचार्ज करने के लिए, आपको अपने Bank या Debit Card या ATM Card को लिंक करें और अपना रिचार्ज पूरा करें।
Paytm Se FASTag Recharge Kaise Kare
Step 1: Paytm से फास्टैग रिचार्ज करने के लिए Paytm App खोलें और नीचे Scroll करें, फिर Recharge & Bill Payment कॉलम में जाएं और View More पर क्लिक करें।
Step 2: इसके बाद Transit में जाएं और FASTag Recharge पर क्लिक करें।
Step 3: आपके जिस बैंक में FASTag Activate है उसको सिलेक्ट करें।
Step 4: अपना Vehicle नंबर डायल करें और Proceed पर क्लिक करें।
Step 5: Vehicle नंबर डायल करने के बाद Account Verify करें। आप जितनी Amount का FASTag रिचार्ज करने के लिए चाहते हैं, उसे दर्ज करें और Proceed To Pay पर क्लिक करें।
Step 6: फिर Pay ऑप्शन पर क्लिक करके रिचार्ज पूरा करें, बैंक या डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड जोड़कर पिन Verify करके रिचार्ज पूरा करें।
Google Pay FASTag Recharge Kaise Kare
Step 1: Google Pay ओपन करें और Business & Bill Section सेक्शन में आने के बाद Bill ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 2: इसके बाद Payment Category में जाएं और FASTag Recharge ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3: जिस बैंक में आपका FASTag Activate है उस बैंक को चुनें या वहां Search Bar में बैंक का नाम लिखकर Search करें।
Step 4: फिर वहां Vehicle नंबर को लिंक करें। और Account Verify करें और Link Account ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5: जितनी Amount का FASTag Recharge करना चाहते हैं वहां उस Amount को डायल करें और Pay ऑप्शन पर क्लिक करें। आखिर में पिन जनरेट करके Recharge पूरा करें।
Conclusion
Online FASTag Recharge Kaise Kare इसके बहुत सारे तरीके हमने आपको आज कि इस पोस्ट में बताएं हैं। आपको जो भी तरीका पसंद आए आप उस तरीके से अपना FASTag Recharge कर सकते हैं, अगर आपको कोई समस्या है तो आप कमेंट करें और अगर पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें।