(11 तरीके) Instagram से पैसे कैसे कमाए? (महीने में ₹50,000)

5/5 - (7 votes)

Telegram Channel

WhatsApp Channel

इंटरनेट की दुनियाँ में 135 करोड़ एक्टिव यूजर के साथ में इंस्टाग्राम काफी ज्यादा पॉपुलर है। ऐसे में जाहीर सी बात है इतने बड़े User Base वाले प्लैटफ़ार्म पर लोगों को पैसे कमाने के तरीके भी अनेक मिल जाते है।

जहां ब्रांड अपने प्रॉडक्ट को यहाँ प्रोमोट करने के लिए करोड़ों खर्च करते है, तो क्रिएटर इससे अच्छी कमाई करते है। आप भी Instagram पर Content Create करके पैसा कमाना चाहते है तो आज हम आपको Instagram Se Paise Kaise Kamaye इसकी डिटेल्स में जानकारी शेयर करेंगे।

इस आर्टिक्ल में आपको Instagram Page Create करके उसको ग्रो कैसे करें? उसके बाद आप अपने Instagram Account को Monetize करने के लिए किन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है इसकी पूरी जानकारी शेयर करेंगे।

आप भी किसी एक कैटेगरी को सिलैक्ट करके उस पर Instagram Page पर 5 से 6 महीने मेहनत करते है। तो आप आसानी से 30 से 40 हजार रुपए अपने Instagram Account से कमा सकते है। इसके लिए आपको आर्टिक्ल पूरा पढ़कर प्रोसैस सीखना जरूरी है।

Table Of Contents

Instagram से पैसे कमाने के लिए क्या करें? 

Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको अकाउंट क्रिएट करके उस पर कंटैंट डालना है। इसके बाद जब आपके कम से कम 10 हजार फॉलोवर्स हो जाए, तो आप उस पेज पर स्पोंसर पोस्ट, Affiliate Marketing कर सकते है।

अगर आप जल्दी अपने पेज पर 10 हजार फॉलोअर्स करना चाहते है, तो आपको Instagram Par Followers Kaise Badhaye आर्टिक्ल जरूर पढ़ना चाहिए। जहां आपको 10 से ज्यादा Organic Instagram Followers बढ़ाने के तरीके पता चलेंगे।

तो चलिये अब जानते है Instagram से पैसे कमाने के लिए क्या करें?

1. Instagram Page की कैटेगरी चुने

सबसे पहले आप अपनी पसंद की और ज्यादा Monetize ऑप्शन वाली किसी कैटेगरी को सिलैक्ट कर लें। आपको जिस फील्ड में नॉलेज, इंटरेस्ट है उसी फील्ड की कोई कैटेगरी सिलैक्ट करते है, तो आप लंबे समय तक कंटैंट बनाते समय बोर नहीं होंगे।

जैसे आपको हैल्थ में नॉलेज है तो आप हैल्थ यां काफी सारी अलग अलग कैटेगरी जैसे – टेक, फ़ाइनेंस, जिम, ब्युटि, बिज़नस, एनिमल्स, Crypto यां Share Market में से कोई एक सिलैक्ट कर सकते है।

वैसे आज के समय में Micro Niche पेज बनाकर आप कम समय में ज्यादा Grow और एक टार्गेट वाली Audience क्रिएट कर सकते है।

माइक्रो नीच : मतलब आप हैल्थ के अंदर भी सिर्फ Yoga, Skin Care, Weight Loss जैसे एक टॉपिक पर ही काम करते है तो उसे Micro Niche कहा जाता है।

2. Instagram Account को प्रॉफेश्नल बनाएँ

इसके बाद में आपको अपना Instagram Account क्रिएट करना है। आपने जिस कैटेगरी को सिलैक्ट किया है उससे जुड़ा कोई Name अपने पेज का रख सकते है। ध्यान रखें आप अपनी Branding अच्छे से करना चाहते है, तो ऐसा नाम रखे जिस Name के पहले से कोई पेज न हो और यूजर को आसानी से याद हो जाए।

इसके बाद आपने अपने अकाउंट की Bio, प्रोफ़ाइल पूरी अच्छे तरह से भर लें। जब हम शुरुआत में अपना Instagram Account बनाते है तो यह एक सिम्पल यूजर के लिए अकाउंट होता है।

आपने इसे Creator अकाउंट में बदलना है। जिसके बाद आपकी Reach ज्यादा लोगों तक जाती है और आपको एक Professional Deshboard मिल जाता है। जिसमें आपकी Reach किन लोगों तक, किस टाइम सबसे ज्यादा लोग एक्टिव होते है ये सारी जानकारी मिल जाती है।

3. कंटैंट तैयार करके अपलोड करें और Regular रहें

अब आगे आपने अपने Instagram Account के लिए कंटैंट तैयार करना है। आप अपने पेज का एक फॉर्मेट बना लें, जैसे सुबह एक पोस्ट पब्लिश करेंगे, शाम को एक पोस्ट यां फिर एक रील्स बनाकर डालेंगे।

आप Regular दो से 3 महीने काम करें, इसके बाद आपको रिज़ल्ट दिखाना शुरू होगा। क्योंकि पहले महीने तो आपका Instagram Account न्यू होगा तो ज्यादा रीच आपको नहीं मिलेगी।

  • Regular Content Post करते रहें। 
  • अपने पेज की सभी पोस्ट का एक फॉर्मेट बनाएँ, जिससे आपकी ब्रांडिंग हो
  • अपने Deshboard में चेक करें की आपके यूजर सबसे ज्यादा किस समय एक्टिव होते है उस टाइम अपनी पोस्ट और रिल्स पब्लिश करें 
  • दिन में कम से कम 3 पोस्ट और 1-2 रील्स जरूर डालें। 
  • रील्स को ज्यादा रीच मिलती है इसलिए रिल्स पर ज्यादा Focus करें।

4. छोटे क्रिएटर के साथ Collaboration करें

जब आपने लगातार 2 महीने तक Regular Post Publish कर दी। उसके बाद आप अपनी कैटेगरी के छोटे छोटे क्रिएटर से बात करके उनके साथ में अपनी Collaboration जरूर करें। इससे आपके पेज पर उसके फॉलोअर्स भी आने लगेंगे।

आप किसी पेज को Informative Post तैयार करके फ्री में उसके पेज पर अपने पेज को प्रोमोट कर सकते है। आपने अगले दो महीने Collaboration और Guest Post पर focus करना है। ताकि आपके Page को Instagram की तरफ से ज्यादा Reach और Followers मिलने लग जाएँ।

ऐसा करने पर आपके 10 हजार के आस पास फॉलोअर्स आराम से हो जाएंगे। जिसके बाद आपको स्पोंसर पोस्ट, ब्रांड प्रमोशन आना शुरू हो जाएगा। इसके बाद आपको यह सीखना होगा की आप ज्यादा से ज्यादा Instagram Se Paise Kaise Kama सकते है।

Instagram से पैसे कैसे कमाए? (महीने में ₹50,000)

अब आप अपने पेज पर अलग अलग तरीकों का इस्तेमाल करके अपनी कमाई को बढ़ा सकते है। आप हमारे बताए इन 11 तरीकों का इस्तेमाल करके अपने 10 से 20 हजार Followers वाले पेज से भी 40 – 50 हजार महीने का कमा पाएंगे।

  1. Instagram Reels Play Bonus से
  2. Brand Promotion करके
  3. Affiliate Marketing करके
  4. अपने प्रॉडक्ट सेल करके
  5. Instagram ShouOut से पैसे कमाएं 
  6. ई बुक सेल करके
  7. कोर्स सेल करके
  8. रेफरल एप्प का इस्तेमाल करके
  9. ब्लॉग यां यूट्यूब पर ट्रेफिक भेजकर
  10. Instagram Account Manager बनकर
  11. Instagram Account Sell करके

1. Instagram Reels Play Bonus से

Instagram ने खुद यूट्यूब शॉर्ट्स फ़ंड की तरह क्रिएटर को लुभाने के लिए Reels Play Bonus देना शुरू किया है। इसके अंदर क्रिएटर की रील्स पर आने वाले व्यू के आधार पर उसे पैसा मिलता है।

आपने ज्यादा से ज्यादा रील्स क्रिएट करनी है, अगर आपकी महीने में एक से दो रिल्स भी Viral होती है तो आप उन रिल्स से 100 – 200 डॉलर आराम से कमा सकते है।

आप अपने रिल्स बोनस को Instagram सेटिंग में Creator Bonus में जाकर चेक कर सकते है। आपका रिल्स बोनस 100 डॉलर से ऊपर जाने के बाद, आप Instagram में अपने बैंक अकाउंट को जोड़कर पैसे आसानी से अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है।

Instagram Reels उन यूजर के लिए पैसा कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है। जो Viral Content यां Trending Content तैयार करते है। क्योंकि Viral यां Trending Content में आसानी से Million में व्यू आते है।

  • Reels Pay Bonus पाने के लिए आपका Instagram Account का Business यां Creator Account में Switch होना जरूरी है।
  • ब्रांड प्रमोशन वाले कंटैंट पर रिल्स बोनस नहीं मिलता है।
  • आपकी रिल्स आरिजिनल होना चाहिए, कॉपीराइट कंटैंट पर बोनस नहीं मिलता है।
  • Reels Bonus का आमंत्रण मिलने पर आपको इसे एक्टिवेट करना होगा।
  • 1 मिलियन से कम फॉलोअर्स को अभी यह बोनस मिल रहा है।

2. Brand Promotion करके

हर कोई ब्रांड अपनी Awareness बढ़ाने के लिए सोश्ल मीडिया पर लाखों रुपए खर्च करते है। इसके लिए हर ब्रांड अपनी कैटेगरी के Instagram पेज पर भी अपने ब्रांड का प्रमोशन के बदले में लाखों रुपए देते है।

आपने बहुत से Instagram Page पर देखा होगा की वे किसी Share Market, Crypto App यां ज़्यादातर Fantasy App को अपने पेज पर प्रोमोट करते है। इसके बदले उन्हे उनके पेज की रीच, लाइक, डाउनलोड के आधार पर अच्छा पैसा मिलता है।

आपके Page की जितनी ज्यादा रीच आपको ब्रांड उतनी ही ज्यादा Payment देंगे। आप अपने Page की Category के ब्रांड का प्रमोशन करके अपने पेज से अच्छी कमाई कर सकते है।

10 हजार फ़ालोवर वाले एक पेज पर एक Brand Promotion के आप 80 से 100 डॉलर का चार्ज ले सकते है। महीने में 3-4 Brand Promotion करके आप कमाई भी कर सकते है, और आपके पेज की वैल्यू भी खराब नहीं होगी।

ध्यान रहे आप किसी Fake Brand का प्रमोशन न करें, ऐसा करने से आपके Instagram Page की Authority और ट्रस्ट वैल्यू खराब हो सकती है। आपको Instagram Se Paise Kaise Kamaye का यह तरीका बहुत अच्छी कमाई दे सकता है।

3. Affiliate Marketing करके

आपके पेज की कैटेगरी में अगर Affiliate Marketing का स्कोप है, तो आप Affiliate Marketing से भी पैसे कमा सकते है। आपका पेज किसी Health, Product, Fashion, Skin Care यां Gym Supplement पर है।

तो आप Amazon यां अपनी कैटेगरी के प्रॉडक्ट का Affiliate साइट पर Account बनाकर उन्हे अपने Instagram पेज की मदद से सेल करवाकर अच्छा कमीशन कमा सकते है।

बहुत से जिम supplement यां स्किन केयर वाले पेज Affiliate Marketing से अच्छी सेल करवा देते है। Affiliate Sell करवाने के लिए आपके Followers का आपके पेज पर ट्रस्ट होना जरूरी है।

Instagram से आप Affiliate Marketing से 40 से 50 हजार महीने का कमा सकते है। यह आपके Affiliate Product की Value और Commission पर निर्भर करता है।

  • Trusted और authentic Product Affiliate करें।
  • Product से यूजर को फाइदा होना चाहिए।
  • बिना Try किए आप पैसे के लिए कोई भी प्रॉडक्ट प्रोमोट न करें।
  • Quality वाले प्रॉडक्ट हो और कम पैसे मे यूजर को अच्छी वैल्यू मिलें।

4. अपने प्रॉडक्ट सेल करके

product sell karke instagram pe paise kaise kamaye

आप को ऐसा Instagram पेज चला रहे है। जिसके आपके खुद के पास प्रॉडक्ट हो तो आप इन्हे आसानी से सेल करके पैसा कमा सकते है। जैसे आपका Instagram Page कोई Gift से Related है।

तो आप खुद लोगों को Gift Create करके आगे Customize करके बेच सकते है। Instagram से पैसे कमाने के यह एक बढ़िया तरीका है। बहुत से लोग अपनी सर्विस देकर, Consultancy देकर भी पैसे कमा रहे है।

आप नीचे इमेज में देख सकते है, की किस प्रकार एक Instagram Page पर बालों को लंबे करने की पोस्ट करके उससे Related Product को बेचा जा रहा है। आप भी इस प्रकार Product की सेल अपनी पोस्ट यां रील्स से कर सकते है।

5. Instagram Shout-Out से पैसे कमाएं

यह तरीके पिछले काफी टाइम से Instagram से पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अंदर आप अपने Followers वाले पेज पर स्टोरी लगाकर किसी दूसरे की प्रोफ़ाइल को फॉलो करने के लिए कहते है।

आपकी प्रोफ़ाइल पर Shout-Out करवाने के बदले में आपको अच्छा चार्ज दिया जाता है। बहुत से लोग Shoutout के पेज अलग से बनाकर उन पर प्रमोशन करते है और अच्छी कमाई करते है।

shoutout se instagram pe paise kaise kamaye

6. ई बुक सेल करके

आप अपने पेज पर ई बुक सेल करके बहुत बढ़िया कमाई कर सकते है। Instagram से Passive Income करने का यह बहुत अच्छा तरीका है।

जिसमें आप एक ई बुक को एक बार क्रिएट करके उसकी कॉपी को लंबे टाइम सेल करके कमाई कर सकते है। ज्यादातर स्किल्स सीखाने वाले, Share Market, Crypto यां फैंटासी वाले पेज ई बुक को सेल करके अच्छी कमाई करते है।

आप अपने पेज की कैटेगरी से जुड़ी कोई Informative PDF ई बुक बनाकर उसे सेल कर सकते है। इसमें आपको एक बार मेहनत करनी है और लंबे समय तक कमाई मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Instagram पर Follower कैसे बढाए?

7. कोर्स सेल करके

बहुत से लोग एडुकेशन, स्टॉक मार्केट, Crypto, ट्रेडिंग, IPO जैसे कैटेगरी पर काम करना पसंद करते है। अगर आप भी ऐसे पेज पर काम करना चाहते है तो आपके पेज पर कोर्स सेल करके बहुत अच्छी कमाई हो सकती है।

आप कोई एडुकेशन कोर्स, स्टॉक यां शेयर मार्केट सीखाने का कोर्स, आईपीओ से पैसे कमाने से जुड़े कोर्स तैयार कर सकते है। इन कोर्स में Enroll होने की एक मिनिमम फीस रखकर भी आप अच्छी कमाई कर पाएंगे।

हर कैटेगरी के अलग अलग कोर्स होते है, आप जिस कैटेगरी के क्रिएटर है उससे जुड़ा कोई भी कोर्स बना सकते है। आपकी कैटेगरी में कोई कोर्स नहीं है तो कोई दिक्कत नहीं आप Instagram पर ग्रो करने का कोर्स बनाकर भी अच्छी कमाई कर सकते है।

8. रेफरल एप्प का इस्तेमाल करके

इंटरनेट पर काफी सारे ऐसे रेफरल एप्प है। जिनहे आप अपने लिंक से डाउनलोड करवाते है तो आपको प्रत्येक डाउनलोड के बदले में पैसा मिलता है। Instagram से पैसा कमाने का रेफरल एप्प एक ठीक ठाक तरीका है।

इस तरीके से 10 से 12 हजार महीने के कमाने के लिए आपके पास एक बड़ी audience का होना जरूरी है। आप इस तरीके का इस्तेमाल उस समय कर सकते है जब आपके पास में ज्यादा Monetize के ऑप्शन न हो।

अगर आपकी कैटेगरी में Affiliate Marketing, Course, Brand Promotion का काम हो तो आप इस तरीके को न अपनाएं। इस तरीके से आपकी कमाई तो कम होगी ही इसके साथ ब्रांड वैल्यू भी खराब होती है।

9. अपने ब्लॉग यां यूट्यूब पर ट्रेफिक भेजकर

आप बढ़िया कंटैंट तैयार करते है और आपकी लोयल Audience आपके Instagram पर है। तो आप इसे अपने ब्लॉग पर यां यूट्यूब चैनल पर सेंड करके अपने Subscriber बनाकर पेरमानेंट आडियन्स में कन्वर्ट कर सकते है।

जिससे आप अपने ब्लॉग और यूट्यूब चैनल पर व्यू बढ़ाकर अच्छी कमाई कर सकते है। किसी आर्ट, हाउ टु, ब्युटि यां फ़ैशन वाले पेज पर यह तरीका काफी काम करता है। क्योंकि यहाँ आपके Instagram पेज पर आने वाले लोग विडियो देखने के लिए आपके चैनल पर चले जाते है।

10. Instagram Account Manage करके

आप एक बार कोई पेज चला लेते है, तो उसके बाद आप किसी छोटी कंपनी यां ब्रांड के सोश्ल मीडिया पेज को हैंडल करने का काम ले सकते है। इसके बदले में आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है।

आप सोश्ल मीडिया अकाउंट एक से ज्यादा कंपनी के हैंडल कर सकते है। बहुत सी कंपनी को आप अपने पेज की ग्रोथ का Example देकर उनसे उनके पेज पर Growth करवाने का काम भी उठा सकते है।

इसके लिए आप एक कंपनी यां पेज को Manage करने के 8 से 10 हजार हर महीने चार्ज कर सकते है। 5 से 10 पेज आप अकेले आसानी से Manage करके लाखों में कमाई कर सकते है।

11. Instagram Account सेल करके कमाएं

इसके बाद जब आपको Instagram की एल्गॉरिथ्म समझ में आ जाए। तो आप अलग अलग कैटेगरी के पेज बनाकर उन्हे ग्रो करके सेल करने का काम कर सकते है। आप पेज पर अच्छे फॉलोवर्स करने के बाद उन्हे लाखों रुपए में बेच सकते है।

Instagram Page Grow करके उन्हे सेल करने में आपको एक साथ अच्छी amount मिल जाती है। यह तरीका भी Instagram पर पैसे कमाने के मामले में काफी ज्यादा पॉपुलर है।

Telegram Channel

WhatsApp Channel

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q 1: इंस्टाग्राम से कितने पैसे मिलते हैं?

Ans: Instagram रील्स पर आपके व्यू के आधार पर आपको ₹50,000 से ₹100,000 तक पैसे मिल सकते है। वैसे Instagram पर आपको कितना पैसा मिलता है इसका कोई सही उत्तर नहीं है क्योंकि यह आपके पेज की कैटेगरी, प्रॉडक्ट सेल, पेज की रीच इन सभी पर निर्भर करता है।

Q 2: इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसा मिलता है?

Ans: इंस्टाग्राम पर कम से कम 10 हजार फॉलोअर्स होने पर स्पोंसर पोस्ट और ब्रांड प्रमोशन आना शुरू होता है। इसके अलावा अगर आपकी बहुत कम आडियन्स वाली कैटेगरी पर पेज है तो इससे कम फॉलोअर्स पर भी पैसे मिल सकते है। Instagram Bonus पर तो आपको बिना फॉलोअर्स भी Reels Viral हो जाए तो Bonus मिल जाएगा।

Q 3: इंस्टाग्राम पर कितने लाइक होने पर पैसे मिलते हैं?

Ans: Instagram पर आपको लाइक पर पैसे नहीं मिलते है। परंतु आपको मिलने वाले ब्रांड प्रमोशन आपके पेज की रीच के अलावा लाइक पर भी डिपेंड करता है।

Q 4: क्या इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए पैसे देता है?

Ans: जी बिलकुल नहीं, Instagram आपको पोस्ट पर कोई पैसा नहीं देता है। परंतु आपको रिल्स पर जरूर Reels Play Bonus 1000$ तक मिल सकता है।

Q 5: इंस्टाग्राम पर पैसे कब मिलते हैं?

Ans: आपके पेज की एक अच्छी रिच हो जाए और आपके 10 हजार तक फॉलोअर्स हो जाए। तब आपको अलग अलग ब्रांड के प्रमोशन आना शुरू हो जाते है।

निष्कर्ष

दोस्तो हमने यहाँ पर आपको एक Instagram Account को आप शुरूआत में कैसे ग्रो कर सकते है? इससे लेकर Instagram Se Paise Kaise Kamaye इसकी डिटेल्स में जानकारी शेयर की है। हमने 10 ऐसे तरीके बताएं है जिनहे आप अपने Instagram पर आज़माकर आर महीने 40 से 50 हजार रुपए की आराम से कमाई कर पाएंगे।

इसके अलावा भी आपको Instagram से पैसे कमाने से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए? तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। साथ ही यह बताना न भूलें की आपको Instagram से पैसे कमाने का कौनसा तरीका सबसे शानदार लगा है।

आर्टिक्ल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर कर दें, ताकि उन्हे भी Instagram से पैसे कमाने के कितने तरीके है इन सबकी जानकारी मिल सके।

धन्यवाद!

आप ये भी पढ़ सकते हैं:

 रील को फ्री में कैसे डाउनलोड करें?

➤ Chingari App से पैसे कैसे कमाए?

➤ Paytm Me Paise Kamane Wala Game

➤ Meesho App Se पैसे कैसे कमाए?

➤ Flipkart Se पैसे कैसे कमाए?

Pawan Singh
Content Writer at Hubby Digital | + posts

नमस्कार दोस्तो, मैं पवन सिंह एक हिन्दी ब्लॉगर हूँ। मैं अपने ब्लॉग Hubby Digital पर ऑनलाइन पैसे कमाने, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल टिप्स तथा सोश्ल मीडिया से जुड़े आर्टिक्ल शेयर करता हूँ। आप मेरे ब्लॉग पर मेरे लिखे हुए आर्टिक्ल पढ़ सकते है।

2 thoughts on “(11 तरीके) Instagram से पैसे कैसे कमाए? (महीने में ₹50,000)”

Leave a Comment