Paytm में Paise कैसे चेक करें | Step-By-Step Guide

5/5 - (3 votes)

Paytm Me Paise Kaise Check Kare – Paytm ऑनलाइन रिचार्ज, लेनदेन, बिल भुगतान के लिए सबसे अच्छे प्लेटफार्मों में से एक है। अगर आपके पास बैंक खाता है।

उस अकाउंट को Paytm से लिंक करके हम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। लेकिन कभी-कभी लेन-देन के लिए खाते में पैसा कितना है जानना आवश्यक होता है।

लेकिन बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं कि Paytm Me Paise Kaise Check Kare। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए बैंक जाते हैं।

इसमें काफी समय लगता है। तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप अपने मोबाइल से Paytm Me Paise Kaise Check Kare

Paytm यूजर्स के पास दो विकल्प हैं:

1) किसी भी बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करना। अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है और नेट बैंकिंग सक्षम है तो आप अपने बैंक खाते को Paytm से जोड़कर Paytm की सभी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।

2) एक अन्य बैंकिंग विकल्प Paytm वॉलेट है। Paytm वॉलेट बनाने के लिए आपको KYC पूरा करना होगा और अपना खुद का Paytm बैंक अकाउंट खोलना होगा।

इसका उपयोग नॉर्मल बैंक अकाउंट की तरह कहीं भी ऑनलाइन लेनदेन के लिए किया जा सकता है। साथ ही Paytm बैंक में आपको एक वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलेगा जिसके जरिए आप कहीं भी किसी भी Paytm से पैसे निकाल सकते हैं।

क्या आप भी अपने मोबाइल से Paytm के जरिए अपना बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं? तो आइए जानते हैं Paytm Me Paise Kaise Check Kare

Paytm Me Paise Kaise Check Kare

Trick 1

Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Paytm एप्लीकेशन को ओपन करें।



Step 2: Paytm एप्लिकेशन खोलें और Link Now विकल्प पर क्लिक करें।

Step 3: आपने Paytm के साथ जो बैंक अकाउंट जोड़ा है। उस बैंक अकाउंट का का बैलेंस चेक करने के लिए Check Balance ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 4: फिर अपने UPI MPIN से अपना बैलेंस चेक करें।

Trick 2

Step 1: Paytm एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको Left Side कॉर्नर पर अपना प्रोफाइल लोगो दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।

Step 2: फिर Check Balance of any Bank A/C On Paytm नामक विकल्प पर क्लिक करें।

Step 3: फिर उस बैंक का नाम जिससे आपने Paytm को लिंक किया है और अकाउंट नंबर के आखिरी 4 अंक वहां दिखाई देंगे।



बैलेंस चेक करने के लिए check balance ऑप्शन पर क्लिक करें। और यहां आप सीधे अपने Paytm वॉलेट बैलेंस देख सकते हैं।

 

Step 4: उसके बाद आप वहां अपना UPI MPIN डालकर बैलेंस चेक कर सकते हैं।

आप ये भी पढ़ सकते हैं

Paytm से पैसे कैसे कमाए?

➤ PNB Net Banking Kaise Shuru Kare [स्टेप बाय स्टेप]

➤ Net Banking Kya Hai – नेट बैंकिंग से पेमेंट कैसे करे?

➤ Paytm Me Paise Kamane Wala Game – ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

Call Karke Paytm Me Paise Kaise Check Kare

जिस मोबाइल नंबर को आपने Paytm बैंक से लिंक किया है, उस नंबर से 0120-4456-456 पर कॉल करें। फिर कॉल के दौरान अपना बैलेंस चेक करने के लिए विकल्प के अनुसार नंबर दर्ज करें।

कुछ ही क्षणों में आपके खाते में शेष राशि उस मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी। यहां से आप Paytm बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

आप उस नंबर से 0120-4456-456 पर सीधे कस्टमर केयर से बात करके भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। ग्राहक सेवा सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहती है।

SMS Se Paytm Me Paise Kaise Check Kare

अगर आप Paytm बैंक का इस्तेमाल कर रहे हैं तो SMS के जरिए भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। उसके लिए, जिस नंबर पर Paytm बैंक मौजूद है, उससे SMS भेजने के लिए एक एक्टिव पैकेज होना चाहिए।

अपने मोबाइल में SMS ऑप्शन में जाएं। ‘BAL’ लिखें और 09880001234 पर एक SMS भेजें। SMS भेजने के तुरंत बाद आप SMS के जरिए अपना बैलेंस जान सकते हैं।

SS Hindi Tech एक tech-related वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आप Internet के बारे में कई नए Tips & Tricks सीख सकते हैं। यदि आप कुछ Online सीखने में रुचि रखते हैं, तो आपको हमारी वेबसाइट पर Internet, Technology, Blogging, YouTube आदि के बारे में कई Article मिलेंगे।

Leave a Comment