आज की इस पोस्ट में आप सीखेंगे कि Photo Ka Background Remove Kaise Kare। इसे आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर से बहुत ही आसानी से कर सकते है।
इसके लिए आपको अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। आप इसे कुछ ही सेकंड में आसानी से कर सकते हैं।
अगर आप एक Professional Photo Editor हैं या थोड़ा बहुत Photo Edit करते हैं या फिर आप एक YouTuber / Blogger हैं तो अक्सर आपको अपनी Photo Ka Background Change करना पड़ता है।
और उसके लिए आप इधर-उधर देखने लगते हैं। लेकिन आपको कोई आसान तरीका नहीं मिलता है। तो आज मैं आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आया हूँ जिससे आप आसानी से Photo Background Remove कर सकते हैं।
Photo Ka Background Remove करने के लिए जरूरी चीजें:
- Mobile Phone/Laptop/Computer
- कोई भी एक Browser
- Internet Connectivity
यदि आपके पास केवल उपरोक्त चीजें हैं, तो आप आसानी से Image Background Remove हैं।
तो आइए देखें कि आप Photo Ka Background Remove कर सकते हैं वो भी बिलकुल Free में।
Read: *#*#4636#*#* Setting In Hindi | 4G Only Mode Code
Photo Ka Background Remove Kaise Kare
1. सबसे पहले आपको अपने फोन में मोबाइल डाटा को ऑन करके कोई भी ब्राउजर ओपन करना है।
2. सर्च बार में remove.bg टाइप करके सर्च करें या फिर सीधे https://www.remove.bg/ इस वेबसाइट पर जाएं।
3. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Upload Image बटन पर क्लिक करना है।
4. फिर आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर से उस फोटो को Select करना होगा जिसका बैकग्राउंड आप हटाना चाहते हैं।
5. फिर ऊपर दाईं ओर Done बटन पर क्लिक करें।
6. अब आपकी इमेज अपलोड हो जाएगी।
7. और फिर ऑटोमैटिक आपकी तस्वीर से बैकग्राउंड हटा देगा। अब आप नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करके Background Removed इमेज को अपने फोन या लैपटॉप के स्टोरेज में Save कर सकते हैं।
आप देख सकते हैं कि किसी फोटो का बैकग्राउंड हटाना कितना आसान है। इस तरह आप आसानी से और बहुत ही कम समय में किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं।
ऐसे कई लोग हैं जो इमेज का बैकग्राउंड हटाने के लिए अलग-अलग App का इस्तेमाल करते हैं। हां कुछ आप ऐसे भी होते हैं जो इमेज का बैकग्राउंड बहुत अच्छे से हटा देते हैं। लेकिन मेरी राय में यह वेबसाइट बहुत कम समय में आपका काम कर देगी।
यहां मैंने आपके मोबाइल के Screenshot के साथ प्रक्रिया को समझाया है। लेकिन इस प्रकार आप लैपटॉप या कंप्यूटर से भी Photo Ka Background Remove कर सकते हैं।
मुझे उम्मीद है कि Photo Ka Background Remove Kaise Kare आप समझ गए होंगे। अगर कोई समस्या है तो आप कमेंट जरूर करें। और पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
SS Hindi Tech एक tech-related वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आप Internet के बारे में कई नए Tips & Tricks सीख सकते हैं। यदि आप कुछ Online सीखने में रुचि रखते हैं, तो आपको हमारी वेबसाइट पर Internet, Technology, Blogging, YouTube आदि के बारे में कई Article मिलेंगे।
Good
Thank you