Photo का Background कैसे हटाए? – 1 क्लिक में {in 2024}

4.6/5 - (17 votes)

Telegram Channel

WhatsApp Channel

आज की इस पोस्ट में आप सीखेंगे कि Photo Ka Background Kaise Hataye। इसे आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर से बहुत ही आसानी से कर सकते है।

इसके लिए आपको अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। आप इसे कुछ ही सेकंड में आसानी से कर सकते हैं।

और अगर आप ऐप्स के जरिए फोटो का बैकग्राउंड हटाना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं। उसका भी पूरा प्रोसेस हम इस पोस्ट में बताएंगे।

अगर आप एक Professional Photo Editor हैं या थोड़ा बहुत Photo Edit करते हैं या फिर आप एक YouTuber / Blogger हैं तो अक्सर आपको अपनी Photo Ka Background Hatana पड़ता है।

और उसके लिए आप इधर-उधर देखने लगते हैं। लेकिन आपको कोई आसान तरीका नहीं मिलता है। तो आज मैं आपके लिए कुछ ऐसा तरीका लेकर आया हूँ जिससे आप आसानी से फोटो बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं।

Photo Ka Background Remove करने के लिए जरूरी चीजें:

  • Mobile Phone/Laptop/Computer
  • कोई भी एक Browser
  • Internet Connectivity

यदि आपके पास केवल उपरोक्त चीजें हैं, तो आप आसानी से Image Background Remove कर सकते हैं।

तो आइए देखें कि आप Photo Ka Background Remove कर सकते हैं वो भी बिलकुल Free में।

यह भी पढ़ें: 2 मिनट में Google पर Photo कैसे डालें?

Photo Ka Background Kaise Hataye

वेबसाइट से फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए?

आइए देखते हैं कि आप वेबसाइट के जरिए Photo Ke Piche Ka Background Kaise Hata सकते हैं।

1. सबसे पहले आपको अपने फोन में मोबाइल डाटा को ऑन करके कोई भी ब्राउजर ओपन करना है।

2. सर्च बार में remove.bg टाइप करके सर्च करें या फिर सीधे https://www.remove.bg/ इस वेबसाइट पर जाएं।

Photo Ka Background Remove Kaise Kare Online

3. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Upload Image बटन पर क्लिक करना है।

4. फिर आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर से उस फोटो को Select करना होगा जिसका बैकग्राउंड आप हटाना चाहते हैं।

remove bg

5. फिर ऊपर दाईं ओर Done बटन पर क्लिक करें।

photo ka background change karne wala app

6. अब आपकी इमेज अपलोड हो जाएगी।

Photo Background Remove Tricks

7. और फिर ऑटोमैटिक आपकी तस्वीर से बैकग्राउंड हटा देगा। अब आप नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करके Background Removed इमेज को अपने फोन या लैपटॉप के स्टोरेज में Save कर सकते हैं।

ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड बदले

ऐप से फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए?

तो आपने देखा कि आप किसी वेबसाइट से किसी Image Ka Background Kaise Remove कर सकते हैं?

आइए अब देखते हैं कि आप ऐप के जरिए Photo Ka Background Kaise Hata सकते हैं। यहां मैं आपको 2 ऐप के जरिए यह करके दिखाऊंगा।

रिमूव बीजी ऐप से ऐप फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए?

Remove BG App Se Photo Ka Background Kaise Hataye
Remove BG App Se Photo Ka Background Kaise Hataye

1. सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएं और रिमूव बीजी (Remove BG) ऐप सर्च करें।

2. सर्च रिजल्ट में, आपको “Background remover – remove.bg” नाम का एक ऐप दिखाई देगा। Install बटन पर क्लिक करके ऐप इंस्टॉल करें।

3. इंस्टॉल हो जाने पर, रिमूव बीजी ऐप खोलें और किसी भी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए Upload Image बटन पर क्लिक करें।

4. अब यह ऐप इमेज अपलोड करने की परमिशन मांगेगा, आपको इसे Allow कर देना है। इसके लिए WHILE USING THE APP ऑप्शन पर क्लिक करें।

5. इसके बाद आप अपने गैलरी से उस इमेज को सिलेक्ट करें जिसका बैकग्राउंड आप हटाना चाहते हैं।

6. इसके बाद आपकी फोटो अपलोड हो जाएगी और उसका बैकग्राउंड हटाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

7. फोटो का बैकग्राउंड रिमूव हो जाने के बाद बिना बैकग्राउंड वाले PNG फोटो को डाउनलोड करने के लिए Download बटन पर क्लिक करें।

नोट: एक बार जब यह ऐप आपके फोटो का बैकग्राउंड हटा दें तो 30 मिनट से पहले उस फोटो को डाउनलोड कर लें क्योंकि 30 मिनट के बाद आपका बैकग्राउंड हटाया गया फोटो इस ऐप के सर्वर से अपने आप डिलीट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Keyboard में Photo कैसे लगाए?

PicsArt ऐप से फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए?

PicsArt App Se Photo Ka Background Kaise Hataye
PicsArt App Se Photo Ka Background Kaise Hataye

अपने देखा की फोटो का बैकग्राउंड हटाने करने के लिए Remove BG एप का इस्तेमाल कैसे करना है। चलिए अब देखते हैं की PicsArt ऐप जरिए आप कैसे 1 क्लिक में फोटो बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं।

1. Google Play Store से PicsArt ऐप इंस्टॉल करें।

2. इंस्टालेशन के बाद PicsArt ऐप खोलें और Skip पर क्लिक करें।

3. अब PicsArt ऐप आपके फोन के Photos एंड मीडिया को एक्सेप्ट करने के लिए परमिशन मांगेगा, आपको इसे Allow कर देना है।

4. Photos फोटो सेक्शन से उस फोटो को सिलेक्ट करें जिसका बैकग्राउंड आप हटाना चाहते हैं।

5. Remove BG ऑप्शन पर क्लिक करें।

जैसे ही आप Remove BG पर क्लिक करेंगे PicsArt ऐप ऑटोमेटिक आपके फोटो का बैकग्राउंड हटा देगा।

6. इस बैकग्राउंड रिमूव्ड फोटो को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड आइकन पर क्लिक करें।

जैसे ही आप डाउनलोड आइकन पर क्लिक करेंगे यह इमेज आपकी गैलरी में सेव हो जाएगी।

नोट: यहां हम आपको एक महत्वपूर्ण बात बता दें कि PicsArt ऐप से फोटो बैकग्राउंड हटाने और इसे डाउनलोड करने के लिए आपके पास PicsArt का एक प्रीमियम अकाउंट होना चाहिए। प्रीमियम अकाउंट के बिना, आप इमेज का बैकग्राउंड हटा तो सकते हैं लेकिन इसे डाउनलोड नहीं कर सकते।

यह भी पढ़ें: Delete Photo वापस कैसे लाये?

Telegram Channel

WhatsApp Channel

निष्कर्ष

तो आप देख सकते हैं कि अगर आपको फोटो का बैकग्राउंड हटाना है तो यह आप कितनी आसानी से कर सकते हैं। इस तरह आप आसानी से और बहुत ही कम समय में किसी भी फोटो या इमेज का बैकग्राउंड हटा सकते हैं।

ऐसे कई लोग हैं जो फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए अलग-अलग App का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मेरी राय में रिमूव बीजी वेबसाइट बहुत कम समय में आपका काम कर देगी।

यहां मैंने आपके मोबाइल के Screenshot के साथ अलग-अलग तरीके का प्रक्रिया को समझाया है। लेकिन इस प्रकार आप लैपटॉप या कंप्यूटर से भी Photo Ka Background Remove कर सकते हैं।

मुझे उम्मीद है कि Photo Ka Background Kaise Hataye आप समझ गए होंगे। अगर कोई समस्या है तो आप कमेंट जरूर करें। और पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

आप ये भी पढ़ सकते हैं:

नमस्कार ! मेरा नाम Snehasis Samanta है और मैं इस ब्लॉग का Founder और Owner हूं। मैं एक ब्लॉगर और एफिलिएट मार्केटर हूँ। मैं इस ब्लॉग में मोबाइल और कंप्यूटर से जुड़े टिप्स Tips & Tricks, Internet, Technology, Blogging, YouTube, आदि के बारे में रोजाना नई जानकारी शेयर करता हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद।

2 thoughts on “Photo का Background कैसे हटाए? – 1 क्लिक में {in 2024}”

Leave a Comment