Privacy Policy Page कैसे बनाएं | Step-By-Step Guide

5/5 - (10 votes)

नमस्कार दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर है तो आज का यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल होने वाला है।

क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको विस्तार से बताएंगे की Privacy Policy Page Kaise Banaye

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Privacy Policy क्या है, Privacy Policy पेज क्यों जरूरी है और Privacy Policy Page Kaise Banaye

अगर आप एक पुराने ब्लॉगर हैं तो आपको इन सारी चीजों के बारे में जरूर पता होगा।

लेकिन जो भी न्यू ब्लॉगर है उनमें से मैक्सिमम लोगों को यह पता नहीं होता है कि आखिर प्राइवेसी पॉलिसी क्या होता है?

और इसे कैसे अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए बनाते हैं?

तो आज का हमारा यह पोस्ट उन्हीं लोगों के लिए है इस पोस्ट में हम विस्तार से आपको बताएंगे की Privacy Policy पेज कितना जरूरी है?

तो अगर आप जानना चाहते हैं कि अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए Privacy Policy Page Kaise Banaye तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहें।

Privacy Policy Kya Hai

Privacy Policy एक स्टेटमेंट या फिर लीगल डॉक्यूमेंट होता है, जिसमें यह बताया गया होता है कि किस तरह से आप या आपकी कंपनी किसी यूजर के प्राइवेट डाटा को इकट्ठा करती है, इस्तेमाल करती है, या फिर दूसरे लोगों के साथ शेयर करती है। तो अब सवाल आता है –

पर्सनल डाटा क्या होता है?

पर्सनल डाटा ऐसा कुछ भी हो सकता है जिससे कि किसी को आईडेंटिफाई कर लिया जाए।

जिस तरह किसी का नेम, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, कॉन्टैक्ट इनफॉरमेशन इन सारी चीजों से किसी को आईडेंटिफाई कर लिया जाता है।

उसी तरीके से कई और चीजें भी होती हैं जिनसे किसी को यूनिक ली आईडेंटिफाई किया जा सकता है।

जैसे किसी का मोबाइल नंबर, कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइसेज का आईपी ऐड्रेस, आईएसपीस, ईमेल और भी बहुत कुछ।

Privacy Policy में यह सब मेंशन किया जाता है कि यूज़र की क्या स्पेसिफिक इंफॉर्मेशन कलेक्ट की जा रही है, कीन सोर्स से कलेक्ट की जा रही है।

और जो भी इंफॉर्मेशन कलेक्ट हो रही है उसका safely यूज़ हो रहा है, उसको कॉन्फिडेंशियल रखा जा रहा है या फिर उसको बेचा जा रहा है या फिर वह हर तरीका है जिसके उस इंफॉर्मेशन को यूज किया जा रहा है।

Privacy Policy पेज क्यों जरुरी है?

आपने तो यह जान लिया कि Privacy Policy क्या है? और आप इस पेज को अपनी वेबसाइट पर लगाना चाहते हैं।

लेकिन क्या आपको पता है कि Privacy Policy पेज वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी है। तो चलिए जानते हैं।

Privacy Protection Act

Privacy Protection Act हर देश अपने हिसाब से सेट करती है। और अगर आप बिना Privacy Policy  डिक्लेअर किए किसी के भी डाटा के साथ कोई छेड़छाड़ करते हैं तो आपको यहां पर पेनल्टी लग सकती है।

फाइन से लेकर अपने उस वेबसाइट या बिजनेस को उस देश में बेनभी किया जा सकता है।

Google Adsense

अगर आप एक ब्लॉगर है और आप गूगल ऐडसेंस से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके वेबसाइट में प्राइवेसी पॉलिसी पेज होना बेहद जरूरी है।

अगर आप बिना प्राइवेसी पॉलिसी पेज ऐड किए गूगल ऐडसेंस में अपनी साइट को सबमिट करते हैं तो गूगल ऐडसेंस आपके साइट को रिजेक्ट कर देता है।

Users Trust

यदि कोई यूसर आपकी साइट पर आता है और वह जानना चाहता है कि क्या उसका डेटा आपकी साइट पर संग्रहीत किया जा रहा है।

फिर वह आपके Privacy Policy पेज पर जाकर उन सभी चीजों का पता लगाएगा और उन्हें ढूंढेगा।

यदि आप Privacy Policy पेज में सब कुछ का उल्लेख करते हैं, तो उपयोगकर्ता आपकी साइट पर भरोसा कर पाएगा।

ये भी पढ़ें: Blog Kaise Banaye | Free Blog Kaise Banaye In Blogger

Privacy Policy Page Kaise Banaye

अपने जाना प्राइवेसी पॉलिसी क्या है और यह क्यों जरूरी है। तो चलिए अब जानते हैं की Privacy Policy Page Kaise Banaye

आप चाहें तो आप खुद प्राइवेसी पॉलिसी पेज बना सकते हैं जहां आपको हर चीज का विस्तार से जिक्र करना होगा कि आप यूजर का डेटा कौन सा ले रहे हैं और उसका इस्तेमाल कैसे हो रहा है।

लेकिन अगर आप यह सब नहीं जानते हैं। अगर आप नहीं जानते कि खुद से Privacy Policy Page Kaise Banaye, तो चिंता की कोई बात नहीं है।

आप नीचे दिए गए इमेज के साथ साथ स्टेप्स को फॉलो करें।

1. Website

  1. सबसे पहले आप privacypolicygenerator.info इस वेबसाइट पर जाएं।
  2. जहां पर आपको Your Company Name पूछा जा रहा है वहां पर आप अपना वेबसाइट का नाम लिखें।
  3. दूसरी ऑप्शन में Your Website Name पर अपना वेबसाइट का नाम लिखें।
  4. तीसरी ऑप्शन पर Your Website URL मैं अपनी वेबसाइट का URL कॉपी करके पेस्ट कर दे।
  1. यह तीनों ऑप्शन फील करने के बाद आप Next पर क्लिक करें।

2. Additional

  1. यहां पर आप से पूछा जा रहा है कि क्या आप अपनी वेबसाइट पर क्या आप अपनी वेबसाइट पर कुकीज़ का इस्तेमाल करते हैं। यहां आपको Yes पर क्लिक करना है।
  2. दूसरे ऑक्शन पर आपसे पूछा जा रहा है कि क्या आप अपनी वेबसाइट में Google Adsense के Ad दिखाते हैं। यहां पर आपको Yes पर क्लिक करना है।
  3. तीसरी ऑप्शन पर आपसे पूछा जा रहा है कि क्या अब गूगल के अलावा किसी और थर्ड पार्टी ऐड अपने वेबसाइट में दिखाते हैं। तो यहां पर भी आपको Yes पर क्लिक करना है।
  1. इन तीनों ऑप्शन मैं Yes पर क्लिक करने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है।

3. Business

  1. आप अपना कंट्री सिलेक्ट करें।
  2. आप जिस भी स्टेट से बिलॉन्ग करते हैं वह यहां पर सिलेक्ट करें।
  3. इसके बाद Your Email Address ऑप्शन पर अपना ईमेल एड्रेस लिखें।
  1. यह तीनों ऑप्शन फील करने के बाद आप Generate My Privacy Policy पर क्लिक करें।

इसके बाद नेक्स्ट पेज में आपके वेबसाइट के लिए Privacy Policy रेडी होकर आ जाएगा।

  1. अपनी वेबसाइट की Privacy Policy को कॉपी करने के लिए Copy text to clipboard पर क्लिक करें।

आपने आपकी वेबसाइट के लिए Privacy Policy बनाई और उसे कॉपी किया। लेकिन अब सवाल आता है कि आप अपनी ब्लॉग वेबसाइट में Privacy Policy पेज कैसे ऐड करेंगे।

तो चिंता न करें, वह भी हम आपको यहीं बताएंगे। मैं Blogger और WordPress दोनों के लिए बताऊंगा इसलिए आर्टिकल पढ़ते रहिए।

Blogger Me Privacy Policy Page Kaise Banaye

ब्लॉगर वेबसाइट में Privacy Policy पेज ऐड करने के लिए सबसे पहले आप अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर लॉगिन करें।

  1. ब्लॉगर डैशबोर्ड में आने के बाद लेफ्ट साइड में Page पर क्लिक करने के बाद New Page पर क्लिक करें।
  1. पेज की टाइटल पर Privacy Policy लिखें।
  1. फिर पेन के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद HTML View पर क्लिक करें।

यहां पर जो भी कोड पहले से है उसको आप हटा दें।

  1. जो आपने Privacy Policy कॉपी किया था उसे यहां पेस्ट कर दें। पेस्ट करने के लिए अपने कीबोर्ड में Ctrl + V प्रेस करें।

इसके बाद आपको यहां पर एक काम करना है। सबसे पहले लाइन में आपको कुछ ऐसा कोडिंग का फॉर्मेट दिखेगा।

आपको यहां पर दो छोटा सा चेंज करना होगा। h1 की जगह पर आपको h2 लिखना होगा।

कुछ इस तरह:

<h2>Privacy Policy for Your Site Name</h2>

आप इमेज में देख सकते हैं।

  1. इतना करने के बाद आप Publish पर क्लिक करके Confirm पर क्लिक करें।

बस इतना करते ही आपकी ब्लॉगर की ब्लॉग वेबसाइट पर प्राइवेसी पॉलिसी का पेज बन जाएगा। इसे देखने के लिए 👁 आइकन पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Blogger Par Theme Kaise Lagaye | Template कैसे Upload करे

WordPress Me Privacy Policy Page Kaise Banaye

वर्डप्रेस पर Privacy Policy पेज ऐड करने के लिए सबसे पहले आप अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर लॉगिन करें।

  1. वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉग इन करने के बाद लेफ्ट साइड बारे में Page पर माउस को हो घर करेंगे तो आपको दो ऑप्शन दिखेगा। वहां पर Add New पर क्लिक करें।
  1. पेज की टाइटल पर Privacy Policy लिखें।
  1. इसके बाद Text पर क्लिक करें।
  1. और जो Privacy Policy का कोड आपने कॉपी किया था वह यहां पर पेस्ट कर दे। पेस्ट करने के लिए अपने कीबोर्ड में Ctrl + v प्रेस करें।

यहां पर भी आपको सेम वही काम करना होगा जो मैंने पहले ब्लॉगर के लिए बताया कि आपको कोड की पहले लाइन में ही h1 के जगह पर h2 लिखना होगा।

  1. इतना करने के बाद आप Publish पर क्लिक करें।

बस इतना करते ही आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए प्राइवेसी पॉलिसी का पेज वन जाएगा।

*Note*

  1. अपनी वेबसाइट की Privacy Policy पेज को जरुर आपने मेनू में ऐड करें।
  2. आपकी वेबसाइट की Privacy Policy पेज को इजीली एक्सेस किया जा सके।
  3. अगर फ्यूचर में कभी कोई नया एक्ट पब्लिश होता है तो उस हिसाब से अपने Privacy Policy पेज को अपडेट करें।

आप ये भी पढ़ सकते हैं

 Blogger Me Page पेज कैसे बनाये?

➤ Contact Us पेज कैसे बनाएं – (Blogger + WordPress)

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूं आप समझ गए होंगे कि अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए Privacy Policy Page Kaise Banaye

हमने इस पोस्ट में पूरे विस्तार से आपको बताया है कि कैसे आप Privacy Policy जनरेट कर सकते हैं और अपने ब्लॉगर या फिर वर्डप्रेस वेबसाइट में कैसे आप उसे ऐड कर सकते हैं।

मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। अगर पसंद आता है तो इसे जरूर शेयर करें।

और अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है तो कमेंट करके आप हमसे पूछ सकते हैं। हमारे वेबसाइट मैं विजिट करने के लिए धन्यवाद।

नमस्कार ! मेरा नाम Snehasis Samanta है और मैं इस ब्लॉग का Founder और Owner हूं। मैं एक ब्लॉगर और एफिलिएट मार्केटर हूँ। मैं इस ब्लॉग में मोबाइल और कंप्यूटर से जुड़े टिप्स Tips & Tricks, Internet, Technology, Blogging, YouTube, आदि के बारे में रोजाना नई जानकारी शेयर करता हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment