जब एप्पल की प्रोडक्ट की बात आती है तो बात ही कुछ और होती है। लेकिन इस बार ऐसा क्या हो गया कि भारत सरकार ने एप्पल कि एक गैजेट के यूजर्स को दिया चेतावनी।

भारत में एप्पल की इस गैजेट को इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स को सरकार ने दिया चेतावनी और करने को कहा है यह काम।

यहां पर जो गैजेट के बारे में बताया जा रहा है वह है एप्पल का स्मार्टवॉच, Apple Watch की यूजर्स को क्यों दिए गया चेतावनी और उनको क्या करने को कहां गया है। चलिए विस्तार से जानते हैं।

इंडियन Computer Emergency Response Team (CERT - in) एप्पल वॉच यूजर्स को बड़ी वार्निंग दी है। लेकिन आपको बता दें यह वार्निंग सभी यूजर्स के लिए नहीं है।

जिनका भी एप्पल वॉच का OS Version 8.7 के पहले का है उनके लिए ही यह वार्निंग दी गई है।

CERT - in के तरफ से कहा गया है कि एप्पल वॉच में कुछ ऐसी दिक्कतें सामने आई है जिससे कि हैकर इजीली आपके डिवाइस को हैक करके आपके सारे इंफॉर्मेशन चुरा सकता है।

अगर आपका एप्पल वॉच 8.7 Version के पहले के है तो आप चिंता मत करिए। आप कैसे इस से बच सकते हैं वह भी हम आपको बताएंगे।

आप को सुरक्षा देने के लिए एप्पल ने एक सिक्योरिटी पैच अपडेट रिलीज किया है। आपको बस यह करना है कि अपने स्मार्ट वॉच को आपको OS 8.7 Version में अपडेट कर लेना है।

इससे हैकर आपके एप्पल वॉच को आसानी से हैक नहीं कर पाएंगे और आपकी इंफॉर्मेशन सुरक्षित रहेगी।