Direct Selling करते समय बहुत से लोग कुछ ऐसी गलतियाँ कर देते हैं, जिसके कारण कोई भी सदस्य उनसे जुड़ना नहीं चाहता है।

आइए जानते हैं ऐसी कौन सी गलतियां हैं जो लोग अक्सर करते हैं और साथ ही जानते हैं कि उन गलतियों को कैसे सुधारा जाए।

नई मेंबर्स को प्लान समझने के बाद 24 घंटे के अंदर उसे Follow Up करना होग। जब तक वह आपके साथ जुड़ने के लिए राज़ी नहीं होते है तब तक आपको उनके साथ जुड़े रहना होग।

Closing के लिए बहुत सारे लोग Hard Close Technique का उपयोग करते है। मगर आपको Soft Close Technique का भी इस्तेमाल करना चाहि।

Hard Close Technique में तत्काल प्रतिक्रिया मिलती हैं। इसमे गेस्ट के तरफ से हाँ या न सुननेको मिल सकता है।

लेकिन Soft Close Technique में उनसे संपर्क बनके उनके problems को समझकर अगर आप डील करते हो तो आपको हाँ सुनने के चान्सेस ज़्यादा होंगे।

कभी भी किसी गेस्ट को अपने साथ आने के लिए मजबूर न करें। जब भी आप उनका अनुसरण करें तो उनकी समस्याओं को एक दोस्त की तरह समझें।

किसी भी परिस्थिति में गेस्ट के साथ बहस न करें। आपको हमेशा अपना सौम्य स्वभाव दिखाना चाहिए।

नया गेस्ट जो भी काम कर रहा है उसका सम्मान कीजिये। अपने बिज़नेस को प्रोमोट करने के चक्कर में उनके काम को छोटा करके न दिखाए।

गेस्ट को सिर्फ एकबार कॉल करके बैठे न रहे। इसके बजाय, उन्हें अपने व्यवसाय के बारे में Video, Audio, Images या Websites के माध्यम से जानकारी भेजते रहें।