गूगल के बारे में कौन नहीं जानता? गूगल सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन है। यह सर्च इंजन सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है।

सर्च इंजन अजूबों के एक विशाल सागर की तरह हैं, जिनमें से कुछ के बारे में हम जानते हैं और कुछ हमारे सोच और कल्पना से बाहर होता है।

क्या आप जानते हैं कि Google के कुछ ऐसे Secret Tricks हैं जो बहुत ही मजेदार और इनोवेटिव हैं। आज हम आपको Google के ऐसे ही 5 Secret Tricks के बारे में बताएंगे।

हो सकता है कुछ लोग ऐसे होंगे जो इन Tricks को जानते होंगे, लेकिन कई ऐसे भी हैं जो इन Tricks को नहीं जानते हैं।

बिना इंटरनेट के टाइम पास कैसे करें? इसी को ध्यान में रखते हुए गूगल ने एक बेहद दिलचस्प तरीका निकाला है। आप इंटरनेट न होने पर भी डायनासोर के गेम ऑफ़लाइन खेल सकते हैं।

1st Trick (Offline Dinosaur Game)

आप "Askew" को सर्च बार में टाइप करके एंटर करें, तो आपका वेबपेज एक तरफ हिल जाएगा। लेकिन इसको लेकर आप टेंशन ना करें। जब भी आप नया पेज ओपन करेंगे आपका स्क्रीन पहले जैसा हो जाएगा।

2nd Trick (Askew)

सर्च बार में "Google Orbit" टाइप करें और एंटर पर क्लिक करें। खोज परिणामों में जो पहला आता है वह है "Google Sphere - Mr.doob"। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो गूगल का होम पेज घूमना शुरू हो जाएगा।

3rd Trick (Google Orbit)

अगर आप टॉस करना चाहते हैं और आपके पास कोई क्वीन नहीं है तो आप गूगल के जरिए टॉस कर सकते हैं. गूगल पर जाकर सिर्फ सर्च करें "Flip A Coin". फिर आप गूगल पर ही टॉस कर पाएंगे।

4th Trick (Flip A Coin)

अगर आप बोर्ड गेम खेलना चाहते हैं और आपके पास कोई डाइस नहीं है तो आप गूगल के जरिए एक डाइस को रोल कर सकते हैं. बस सर्च करें "Roll A Dice" और आपको एक बार चावल टाइम मिल जाएगा।

5th Trick (Roll A Dice)