अब पुराने नॉर्मल LED Bulb के दिन गए, क्योंकि मार्केट में एलईडी बल्ब का एक नया तगड़ा ऑप्शन आ चुका है।
हम आपको बता दें कि इस समय मार्केट में Inverter LED Bulb काफी ट्रेंड में हैं। और कई लोग इसे खरीद रहे हैं।
यह सस्ता होने के साथ-साथ दमदार भी है। हमको बताएंगे कि इस एलईडी बाल का खासियत क्या है और इसके क्या कीमत है?
जिसकी हम बात कर रहे हैं वह है Halonix Prime 12W B22 Inverter rechargeable Emergency led Bulb जो आपको इजीली अमेज़न पर मिल जाएगा।
यह बल्ब इसलिए नॉरमल एलइडी बल्ब से अलग है क्योंकि पावर कट होने के तुरंत बाद ही यह रोशनी देना बंद नहीं करता है।
नॉरमल LED Bulb बिजली जाने के बाद ही रोशनी देना बंद कर देता है। लेकिन Inverter LED Bulb बिजली जाने के बाद भी रोशनी देता रहता है।
वह भी सिर्फ कुछ ही मिनटों के लिए नहीं बल्कि बिजली जाने के बाद 4 घंटे तक रोशनी देता रहता है।
यह बल्ब उन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जहां अक्सर बिजली गुल रहती है।
इस बल्ब के अंदर की बैटरी को चार्ज होने में 8 से 10 घंटे का समय लगता है। फिर वही बैटरी बिजली जाने के बाद बल्ब को जलाए रखती है।
इसे चार्ज करना भी बहुत आसान है। आपको बस बल्ब को ऑन करके रखना है और उसी दौरान इसकी बैटरी चार्ज हो जाती है।
घर के अलावा इस बल्ब का इस्तेमाल दुकानों, शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, अस्पतालों में किया जा सकता है।
अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो आप इस Inverter LED Bulb को अमेज़न से सिर्फ 569 रुपये में खरीद सकते हैं।