इस साल अप्रैल में चीनी ब्रांड OnePlus ने लॉन्च किया था अपना नॉर्ड बड्स वायरलेस हेडफोन।

कंपनी के आखिरकार ने 1 अगस्त को भारत में जारी किया नॉर्ड बड्स सीई वायरलेस हेडफोन ।

OnePlus Nord Buds CE की दो वेरिएंट अवेलेबल है सफेद और ग्रे। इसकी कीमत है 2,299 रुपए।

4 अगस्त दोपहर 12 बजे से भारतीय खरीदार इस ईयरबड्स को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि वनप्लस की ये ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स की बैटरी लाइफ 20-घंटे तक की हैं।

OnePlus Nord Buds CE मैं कॉल के लिए AI नॉइज कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी दिया गया है। यह 81 मिनट तक प्लेबैक टाइम दे सकते हैं 10 मिनट चार्ज पर।

वॉटर रेसिस्टेंस के लिए इसमें IPX4 रेटिंग दी गई है। यह डिवाइस 20 Hz से 20,000 Hz फ्रीक्वेंसी रिस्पांस के 13.4mm डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ आता हैं।

Nord Buds CE में Bluetooth वर्शन 5.2 है। और इसमें AAC और SBC ऑडियो फॉर्मेट सपोर्ट करता है।

फास्ट पेयर फीचर के साथ खाने वाला OnePlus के यह डिवाइस आसानी से वनप्लस स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।

इस डिवाइस के साथ बायर्स को USB Type-C चार्जिंग केबल मिलेगा। इसके साथ एक नोर्ड इमोजी स्टिकर भी दिया जाएगा।