20 साल पहले जब टेलीफोन का ज़माना था तब लोग सोच भी नही सकते थे कि आज के ज़माने में स्मार्टफोन हमारे ज़िन्दगी का अहम हिस्सा बन जायेगा।
पिछले कुछ सालों में टेक्नोलॉजी बहुत एडवांस हो चुकी है। और कई ऐसे डिवाइस मार्किट में आये है जो हमारे स्मार्टफोन को और भी स्मार्ट बना देता है।
आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसके जरिये आप अपने स्मार्टफोन के कैमरे को एक माइक्रोस्कोप बना सकेंगे।
जी हां इसके लिए आपको एक डिवाइस की ज़रूरत होगी जो है पॉकेट माइक्रोस्कोप। जिसे आप काफी कम कीमत पर खरीद सकते है।
10 हजार रुपये के आसपास इस सामान्य माइक्रोस्कोप की कीमत होती है, लेकिन अगर आप ऑनलाइन खरीदते हैं तो यह काफी सस्ते में मिल जाएगा।
आप आपके फोन के कैमरे में इस माइक्रोस्कोप को फिट कर अपने फोन को माइक्रोस्कोप में बदल सकते है और यह आपके फोन के कैमरे की पावर को बढ़ा देगा।
इसकी विशेषता यह है कि हम आंखों से चीजों को इतनी बारीकी से नहीं देख सकते हैं जितनी बारीकी से यह देख सकते हैं।
इसको आप काफी सस्ते में ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते है। आप 2,999 रुपये में इसे Amazon से इसको खरीद सकते हैं।
आज के टाइम पर फोन में हमें जो कैमरा मिलता है, उसमें आप ज्यादातर 10X तक झूम कर सकते है। हालांकि फ्लैगशिप फोन्स में आपको 20X तक जूम देखने को मिलेगा।
लेकिन अगर आप अपने फोन के साथ माइक्रोस्कोप डिवाइस को सेट करते हैं तो आप 100X से 250X तक का मैग्निफिकेशन हासिल कर सकते हैं।
इसमें एलईडी लाइट दिया हुआ होता है जो आपको छोटी से छोटी चीजें बारीकी से देखने में मदद करेगी।
AA साइज की बैटरी के साथ आने वाला इस माइक्रोस्कोप मैं आपको डिजिटल मैग्निफिकेशन और स्मार्टफोन एडॉप्टर क्लिप मिलेगा।