इस साल जून में Realme Narzo 50i Prime ने ग्लोबल मार्केट में डेब्यू किया था। अब जल्द ही भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन को लांच कर दिया जाएगा।

बहुत ही पॉपुलर इकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon ने Coming Soon टैग के साथ इस स्मार्टफोन का एक माइक्रोसाइट भी लॉन्च किया है।

आगामी पेशकश Narzo 50i के टोन्ड-डाउन संस्करण के रूप में आएगी जिसकी घोषणा पिछले साल की गई थी। Realme Narzo 50i Prime की सटीक लॉन्च डेट की घोषणा अभी बाकी है।

हालांकि, हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसे अगले हफ्ते देश में लॉन्च किया जाएगा। अमेजॉन लिस्टिंग पर हम इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ डिटेल्स जान सकते हैं।

जैसे कि इसकी दो कलर वैरीअंट आ सकते हैं, मिंट ग्रीन और डार्क ब्लू। डिवाइस की सिक्योरिटी के लिए साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर है। डिस्प्ले के ऊपर वॉटरड्रॉप नॉच है और पूरा डिस्प्ले पतले बेज़ेल्स से घिरा हुआ है।

Narzo 50i Prime फोन में एक बड़ा सा रैक्टेंगुलर कैमरा मिलता है जिसमें एक एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ जुड़ा हुआ है। अगर बैक पैनल में देखेंगे तो आपको वॉटरकलर स्ट्राइप्स देखने को मिलेगा साथ ही एक्स-शेप्ड टेक्सचर भी है।

Narzo 50i Prime स्मार्टफोन में 6.5-इंच का डिस्प्ले है और यह डिवाइस ऑक्टा-कोर UniSoC प्रोसेसर से चलता है। इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है।

माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। इसमें रियार है 8 MP का और फ्रंट कैमरा है 5 MP का। 5000 mAh बैटरी के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन 108 चार्जिंग सपोर्ट करता है।