आरबीआई ने इससे पहले कई बैंकों पर प्रतिबंध लगाए थे। अब फिर से तीनों बैंकों पर कुछ पाबंदियां लगा दी गई हैं।
आरबीआई के इस सख्त फैसले के बाद अब उन बैंकों के खाताधारक एक सीमा तक ही पैसा निकाल सकेंगे।
3 सरकारी बैंकों की फाइनेंशियल कंडीशन को देखते हुए, आरबीआई द्वारा पैसे निकालने की सीमा सहित कोई अन्य प्रतिबंध लगाया गया है।
आरबीआई ने कहा कि Jayprakash Narayan Nagari Sahakari Bank, बासमतनगर को प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिसके कारण खाताधारक अपने खातों से पैसे नहीं निकाल सकते हैं।
यह पहली बार नहीं है, आरबीआई पहले भी कई बैंकों पर यह प्रतिबंध लगा चुका है। हाल ही में 4 और बैंकों पर प्रतिबंध लगाया गया है। इससे ग्राहक एक सीमा तक निकासी कर सकते हैं।
वह चार सहकारी बैंक है - 1. Saibaba Janata Sahakari Bank 2. The Suri Friends Union Co-Operative Bank Ltd. 3. सूरी (पश्चिम बंगाल) 4. National Urban Co Operative Bank Ltd.
आरबीआई के अनुसार Saibaba Janata Sahakari Bank के खाताधारक ₹20000 से ज्यादा पैसा नहीं निकल सकते हैं।
जहां पर The Friends Union Co-Operative Bank Ltd. में पैसे निकालने की सीमा ₹50000 रखी गई है।
और National Urban Co Operative Bank Ltd. मैं प्रति ग्राहक ₹10000 से ज्यादा पैसा नहीं निकल सकते हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक ने कुछ सीमाओं के साथ बिजनौर स्थित यूनाइटेड इंडिया कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में ग्राहकों द्वारा निकासी पर सीमाएं लगाई हैं।