भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक STATE BANK OF INDIA ने लोगों की सुविधा के लिए WhatsApp Banking सेवा शुरू की है।

आइए आपको बताते हैं इससे आपको क्या-क्या फायदे मिलेंगे।

आज लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर्स WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे हैं।

इसलिए अगर इस प्लेटफॉर्म के जरिए बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध हों तो लोगों का काम काफी आसान हो जाएगा।

अब आपको अपना बैंक बैलेंस या अकाउंट स्टेटमेंट चेक करने के लिए घंटों बैंक के बाहर लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।

SBI ने Twitter के जरिए कहा कि यूजर्स अपना बैंक बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट अब WhatsApp के जरिए ही चेक कर सकते हैं।

आइए जानें कि आप इस सेवा का लाभ कैसे उठा सकते हैं।

आपको यह मैसेज WhatsApp पर +917208393148 इस नंबर पर उस नंबर से भेजना है जो आपके बैंक से जुड़ा है -

WAREG A/c No

रजिस्ट्रेशन के बाद इस नंबर +91 9022690226 पर "Hi" लिखकर भेजें।

ऐसा करने के बाद आपको SBI की ओर से एक रिप्लाई मैसेज मिलेगा।

और तीन विकल्प होंगे -

1. Account Balance 2. Mini Statement 3. The Register

आप अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी एक का चयन करेंगे।

उदाहरण के लिए अगर आप अपने खाते का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो मैसेज में 1 लिखें। और तुरंत ही आपको अपना अकाउंट बैलेंस दिखाई देगा।

इस तरह अब आप बिना बैंक जाए SBI WhatsApp Banking का फायदा उठा सकते हैं।

Click Learn More Fro More Web Stories