आजकल लगभग हर किसी के पास स्मार्टफोन होता है। और जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, यह भी काफी अपडेट होता जा रहा है। पुराने जमाने में मोबाइल फोन का इस्तेमाल सिर्फ बात करने के लिए किया जाता था।

लेकिन आज स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का ऐसा अहम हिस्सा बन गया है कि हम किसी भी जरूरी काम के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। जरूरी काम के अलावा स्मार्टफोन हमारे मनोरंजन का जरिया भी बन गया है।

लेकिन क्या आपने कभी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हुए सोचा है कि स्मार्टफोन में कैमरा हमेशा बाईं तरफ क्यों होता है? आइए जानते हैं इसके बारे में।

पहले के दिनों में स्मार्टफोन के बीच में एक कैमरा हुआ करता था। लेकिन धीरे-धीरे वह मोबाइल के लेफ्ट साइड में आने लगा। शुरुआत तो आईफोन ने की थी लेकिन उसके बाद सभी कंपनियों ने ऐसा करने लगा।

ऐसा होने का कारण सिर्फ मोबाइल का डिजाइन ही नहीं है। यूजर एक्सपीरियंस के आधार पर कैमरा को मोबाइल के लेफ्ट साइड में प्लेस किया गया है।

ज्यादातर लोग मोबाइल का इस्तेमाल बाएं हाथ से करते हैं। ऐसे में स्मार्टफोन के लेफ्ट साइड में कैमरा होने से फोटो या वीडियो शूट करने में आसानी होती है।

या फिर अगर कोई कैमरा को लैंडस्केप मोड में लगाकर वीडियो या फोटो ले रहा है तो वहां जो कैमरा होता है वह मोबाइल के ऊपर की तरफ आ जाता है। जिससे लैंडस्केप मोड में आसानी से शूट किया जा सकता है।

इसी वजह से स्मार्टफोन में कैमरा लेफ्ट साइड में लगाया जाता है। यह न केवल डिजाइन के उद्देश्य से बल्कि यूजर के लिए इस्तेमाल करने में आसानी के आधार पर भी किया गया है।