भरोसेमंद इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और स्मार्टफोन ब्रांड Sony ने लॉन्च किया एक नया स्मार्ट टीवी Sony Bravia XR Master A95K OLED TV।

इसकी कमाल की आवाज है और दमदार डिस्प्ले जिससे इस स्मार्ट टीवी की कीमत तो बहुत ज्यादा है लेकिन इसमें जबरदस्त फीचर्स भी हैं।

चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि इस स्मार्ट टीवी को किन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही आपको बताएंगे इसकी कीमत इसे कहां से और कैसे खरीदे?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस टीवी का एक ही वेरिएंट लांच हुआ है जो 65 इंच का है।

बड़ी डिसप्ले के साथ आपको 4K HDR 10 HLG स्क्रीन और स्क्रीन रिफ्रेश रेट 100Hz मिलेगा। साथ ही इसमें आपको Dolby Vision सपोर्ट मिलेगा।

कंपनी का दावा है XR Cognitive प्रोसेसर से चलने वाली इस टीवी में टीवी में ब्राइट कलर, बेहतर डेप्थ और कॉन्ट्रास्ट होंगे।

यह स्मार्ट टीवी XR 4K अपस्केलिंग, XR OLED मोशन, लाइव कलर टेक्नोलॉजी, डुअल डेटाबेस प्रोसेसिंग, डायनेमिक कंट्रास्ट एन्हांसर, पिक्सेल कंट्रास्ट बूस्टर जैसे कई फीचर्स से लैस है।

गेमिंग के लिए Sony का यह स्मार्ट टीवी में 4K गेमिंग के साथ वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR), ऑटो गेम मोड, ऑटो HDR टोन, और ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) को सपोर्ट करता है।

टीवी में दो स्पीकर है और दो सबवूफर है, जो कुल 60W का साउंड आउटपुट देता है। डॉल्बी एटमॉस के साथ इस टीवी में आपको डीटीएस डिजिटल सराउंड साउंड मिलेगा।

इसमें इंटरनल स्टोरेज है 16GB, और HDMI 2.1। हाथी इथरनेट पोर्ट, डुअल बैंड का वाईफाई, और ब्लूटूथ वर्शन 4.2 है।

इस टीवी का अभी कीमत है 3,69,990 रुपए। Sony Bravia XR Master A95K OLED TV को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट्स, मेन रिटेल स्टोर्स, और Sony सेंटर्स से खरीद सकते हैं।