शुरू से ही ट्विटर ने यूजर्स को अपनी ओर उतनी ज्यादा आकर्षित नहीं कर पाया क्योंकि इसमें फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसा मजेदार फीचर्स नहीं था।
ट्विटर का फीचर्स उतना खास अट्रैक्टिव नहीं था। लेकिन अभी यह बीती बात है क्योंकि ट्विटर लॉन्च करने जा रहा है एक धांसू फीचर।
ट्विटर पर आप एक ट्वीट में 200 तक कैरेक्टर ऐड कर सकते हैं और उसके साथ फोटो या जीआईएफ या वीडियो ऐड कर सकते हैं।
अब तक आप अपने ट्वीट में केवल एक मीडिया को अटैच कर सकते थे। मतलब आप किसी ट्वीट में एक बार में कोई फोटो या GIF या वीडियो एक साथ नहीं जोड़ सकते थे।
लेकिन जल्दी ही ट्विटर की यूजर्स को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। और वह इन सभी टाइप की मीडिया को एक साथ एक ट्वीट मैं ऐड कर पाएंगे।
इसका यह फायदा होगा कि अगर आप ट्वीट के जरिए कुछ व्यक्त करना चाहते हैं तो अपनी बात को बेहतर तरीके से समझा पाएंगे।
अब तक एक ट्वीट में केवल एक मीडिया को जोड़ा जा सकता था। लेकिन इसे अपडेट किया जा सकता है और यूजेस एक ही ट्वीट में कई मीडिया जोड़ सकेंगे।
फिलहाल तो यह बताया जा रहा है कि अभी यह फीचर टेस्टिंग मोड पर है। लेकिन अगले 1 या 2 महीने के अंदर इसे ऑफिशियल ही लांच कर दिया जा सकता है।
क्योंकि यह अभी टेस्टिंग मोड पर है इसीलिए यह फीचर बस कुछ ही यूजर को दिया जा रहा है और वह संख्या में बहुत कम है।
जब इस फीचर की टेस्टिंग सफल हो जाएगी तो इसे अन्य सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा और वे इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।
इस फीचर का टेस्ट कंपलीट होकर ऑफीशियली प्लेटफार्म में आने में कितना समय लग सकता है इसका खुलासा जल्द ही होने वाला है।
जो यूजर्स ट्वीट करते समय कैरेक्टर लिमिटेशन की समस्या का सामना कर रहे थे, उन्हें इस नए फीचर के लॉन्च होने के बाद निश्चित रूप से राहत मिलेगी।