आज के समय में ऐसा कौन है जो WhatsApp का इस्तेमाल नहीं करता है। जिसके पास स्मार्टफोन है, उसके फोन में WhatsApp इंस्टॉल होता ही है।
लेकिन क्या आपको मालूम है की WhatsApp के जरिये आजकल बहुत Scam हो रहे है।
WhatsApp Fraud का एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा।
दिल्ली पुलिस के अनुसार MTNL के नाम से WhatsApp के ज़रिये कस्टमर्स के साथ Frauds हो रहा है।
सभी ग्राहकों को सतर्क किया जा रहा हैं ताकि वो WhatsApp पर KYC अपडेट करने के messages से बच सके।
पुलिस ने Tweet करके कहा हैं की MTNL कभी भी WhatsApp के ज़रिये KYC Verification नहीं करता है।
अगर आपके पास ऐसा कोई मैसेज आता है की KYC अपडेट करिये नहीं तो आपका सिम कार्ड बंध कर दिया जायेग। तब सावधान रहें।
इसके साथ आपको कुछ लिंक भी भेजा जा सकता है। आपको कभी भी उन लिंक पर क्लिक नहीं करना है।
पुलिस ने ये भी कहा है की अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है तो आपके आस-पास साइबर थाने पर रिपोर्ट करें।