सोशल मीडिया पर चैटिंग एप्लीकेशन तो बहुत सारे है लेकिन व्हाट्सएप में ऐसी कुछ फीचर से जो इसको खास बनाती है।
जैसे इसमें एक फीचर है कि अगर आपने गलती से किसी को मैसेज भेज दिया तो आप उस मैसेज को Delete For Everyone कर सकते है ताकि मैसेज सामने वाले को दिखाई न दे।
जिस अपडेट के बारे में हम बात कर रहे हैं यह उसी का एक एक्सटेंशन कह सकते हैं। चलिए जानते हैं कि क्या है वह आपडेट और किन के लिए है।
आपने देखा होगा कि WhatsApp में कई Groups होते हैं जिनमें कई मेंबर्स होते हैं। और उस ग्रुप में एक या एक से अधिक एडमिन होता है।
उस व्हाट्सएप ग्रुप को कंट्रोल करने की पावर उन ऐडमिन्स के पास होते हैं। क्योंकि उनको बाकी मेंबर से अलग कुछ एक्स्ट्रा ऑप्शन दिए जाते हैं।
WABetaInfo के एक रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप एक नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है। जो उन ग्रुप ऐडमिन्स के लिए ही है।
इसका मतलब है कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी ग्रुप का एडमिन होना जरूरी है।
इस नए फीचर में व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को ऐसा पावर दिया जा रहा है जिससे ग्रुप में किसी के भी मैसेज को Delete For Everyone कर सकते हैं।
मान लीजिए आप ग्रुप के एडमिन हैं। और वहां एक मेंबर ने मैसेज किया। आप उस मैसेज को Delete For Everyone कर सकते हैं।
इससे क्या होगा की उस ग्रुप में वह मैसेज सभी के लिए डिलीट हो जाएगा मतलब कि वह मैसेज अब आगे कोई देख नहीं सकता।
इससे यह फायदा होगा कि अगर ग्रुप में कोई उल्टा सीधा मैसेज करता है तो आप उस मैसेज को Delete For Everyone कर सकते हैं।
इस फीचर पर अभी काम चल रहा है। इसे अगले कुछ दिनों में सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।