आए दिन वॉट्सऐप पर नए-नए फीचर अपडेट होते रहते हैं। और यह जानकारी मिली है की व्हाट्सएप पर एक नए फीचर 'Approve new participants' पर काम चल रहा है।

यह जानकारी WABetaInfo की ओर से दी गई है, ट्विटर पर उन्होंने बताया है कि WhatsApp बीटा Android 2.22.18.9 पर एक ग्रुप सेटिंग कि आप डेट पर काम चल रहा है।

यह अभी डेवलपमेंट स्टेज पर चल रहा है। इस अपडेट में, ग्रुप एडमिन के पास नए पार्टिसिपेंट्स को अप्रूवल देने का अधिकार होगा।

इसका मतलब यह है कि अब ग्रुप एडमिन तय कर पाएंगे कि कौन ग्रुप में ऐड हो सकता है और कौन नहीं।

इस फीचर को जोड़ने के बाद व्हाट्सएप ग्रुप सेटिंग्स में एक नया विकल्प उपलब्ध होगा, जिसके जरिए ग्रुप एडमिन नए सदस्यों के आने वाले अनुरोध को एक्सेप्ट या रिजेक्ट कर सकेगा।

इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी रिपोर्ट शामिल है, ताकि व्हाट्सएप यूजर्स को अंदाजा हो सके कि फीचर के रोल आउट होने पर यह कैसा दिख सकता है।

जिसमें देखा जा रहा है कि ग्रुप में कोई भी किसी भी पार्टिसिपेंट को एड कर सकेगा लेकिन उसका अप्रूवल ग्रुप एडमिन ही दे सकेगा।

फेसबुक पोस्ट और ट्वीट के जरिए मार्क ज़करबर्ग ने इस बात की जानकारी दी है एक व्हाट्सएप पर प्राइवेसी को लेकर और भी तीन नए फीचर ऐड होने जा रहा है।

व्हाट्सएप यूजर्स के सुरक्षा के लिए इन फीचर्स पर काम किया जा रहा है। फिलहाल वह भी टेस्टिंग पर चल रहा है। और जल्द ही उन्हें लांच करने की घोषणा की जाएगी।