भारत में सबसे ज्यादा व्हाट्सएप को इस्तेमाल किया जाता है। इसने हमारे जीवन के कई कामों को बहुत आसान बना दिया है।
लेकिन कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें व्हाट्सएप के जरिए लोगों को लूटा जा रहा है। यहां स्कैमर्स उठा रहे हैं व्हाट्सएप की लोकप्रियता का फायदा।
अपनी शायद पहले भी सुना होगा व्हाट्सएप पर लॉटरी के नाम पर काफी समय भारतीय के साथ बहुत बड़ा स्कैम चल रहा है।
इन स्कैम के पीछे एक पाकिस्तानी नंबर है जो भारतीयों को लॉटरी के नाम पर चुना लगा रहा है। इसने कई यूजर्स को बहुत टेंशन भी दी है।
व्हाट्सएप पर लॉटरी और इनाम जीतने का मैसेज के जरिए धोखाधड़ी हो रहा है। जो कॉल लोगों के पास आ रहे हैं वह नंबर +92 से शुरू होता है।
जो कि पाकिस्तान का कंट्री कोड होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें भारत का कंट्री कोड +91 से शुरू होता है।
तो पिछले कई महीनों से वह पाकिस्तानी नंबर लोगों को लॉटरी जीतने का झांसा देकर उनसे पर्सनल डाटा चुरा रहा है या तो उनको लूट रहा है।
लेकिन कभी-कभी यह नंबर वर्चुअली उपलब्ध करा दिया जाता है, जिसे दुनिया के किसी भी कोने से एक्सेस किया जा सकता है।
ऐसे में गारंटी के साथ नहीं कहा जा सकता कि कॉल पाकिस्तान से ही आ रहा है। हो सकता है कि दुनिया के किसी और कोने में बैठ कर कोई यह काम कर रहा है।
ऐसे में अगर आपके पास +92 नंबर से कॉल आ रहा है तो आप सावधान रहे। उस कॉल को पिकअप ना करें।
अगर कोई ऐसी नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज भी आता है तो उसे ओपन ना करें। स्कैमर्स एक अच्छा डीपी लगाते हैं जो आपको लुभाने के लिए बिल्कुल असली जैसा दिखता है।
लेकिन आपको नंबर पर ध्यान देना है अगर वह किसी अलग कंट्री कोड से आ रहा है तो आप उस मैसेज को इग्नोर करें या फिर कॉल को पिकअप ना करें।
अगर आपके पास ऐसा कोई मैसेज आ रहा है तो आप उस नंबर को ब्लॉक कर दे। फिर भी अगर बार-बार दूसरे नंबर से आपके पास मैसेज आए तो आप उसको रिपोर्ट कर दे।
व्हाट्सएप आपको खुद यह फीचर देता देता है। जब भी आप रिपोर्ट करेंगे व्हाट्सएप उसे वेरीफाई करके तुरंत उस नंबर को ब्लॉक कर देगा।