Zomato Par Order Kaise Kare जानने के लिए आगे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। आपको स्टेप बाय स्टेप कंपलीट गाइड मिल जाएगा।
Step 1: सबसे पहले अपने जोमैटो ऐप को ओपन करें और सर्च बॉक्स में वह खाना सर्च करें जो आप ऑर्डर करना चाहते हैं।
Step 2: सर्च करने के बाद आपके सामने अलग-अलग रेस्टोरेंट के नाम दिखाई देंगे आप जिस भी रेस्टोरेंट से ऑर्डर करना चाहते हैं वह सिलेक्ट करें।
Step 3: उस रेस्टोरेंट में से वह खाना सिलेक्ट करेजवा ऑर्डर करना चाहते हैं और Add बटन पर क्लिक करें
Step 4: फिर आप उस खाने का कितना आइटम ऑर्डर करना चाहते हैं वह सिलेक्ट करें और Add Item पर क्लिक करें।
Step 5: फिर वहां आपको खाने का अमाउंट दिखाएगा। अगर आपका पहले से एड्रेस सेट नहीं है तो आप Add Address At Next Step पर क्लिक करें
Step 6: फिर ऑटोमेटिक आपकी जीपीएस की मदद से आप का कारण लोकेशन वहां पर दिखाएगा। आप Enter Complete Address पर क्लिक करें।
Step 7: इसके बाद आपके एड्रेस की पूरी जानकारी देने के बाद वहां पर Save Adress ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 8: इसके बाद आपको वहां पर पेमेंट मेथड ऐड करना होगा उसके लिए Add Payment Method पर क्लिक करें
Step 9: यहां पर पेमेंट करने के लिए आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। अगर आप कैश ऑन डिलीवरी करना चाहते हैं तो Cash On Delivery पर क्लिक करें।
Step 10: फिर वहां आपको सारी इनफार्मेशन दिखाएगा। आप आर्डर को कंफर्म करने के लिए Place Order पर क्लिक करें।