आज हम इंटरनेट पर इस कदर निर्भर हो गए हैं कि इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए हम सभी को अपने नंबर पर किसी भी प्लान को रिचार्ज करना पड़ता है।
हमारे देश में टेलीकॉम कंपनियां जैसे Airtel, Jio, BSNL, VI समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए तरह-तरह के आकर्षक प्लान लेकर आती हैं।
लेकिन क्या आपने कभी रिचार्ज करते समय इस बात पर ध्यान दिया है कि एक महीने के रिचार्ज प्लान में हमें 30 दिनों के बजाय केवल 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो आइए हम आपको बताते हैं वो वजह जो आपको भी हैरान कर देगी।
Telecom Companies रिचार्ज प्लान्स में सिर्फ 28 दिनों की वैलिडिटी क्यों देती हैं?
आपको जानकर वाकई हैरानी होगी कि ये टेलीकॉम कंपनियां एक महीने के रिचार्ज प्लान पर सिर्फ 28 दिनों की वैलिडिटी क्यों देती हैं। दरअसल कंपनियां इस एक महीने के प्लान पर 30 दिनों के बजाय 28 दिनों की वैलिडिटी देकर काफी ज्यादा पैसा कमा रही हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर आप हर महीने प्लान का रिचार्ज करते हैं। फिर आप साल में 12 महीने के लिए 12 बार रिचार्ज कराएंगे। यानी आपको साल में सिर्फ 336 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
गणना करें तो पूरे साल में 29 दिन कम वैलिडिटी मिलती है। और इन 29 दिनों का अतिरिक्त लाभ टेलीकॉम कंपनियां उठाती हैं।
ये भी पढ़े: Airtel का Data कैसे Check करें?
कंपनी कितना अतिरिक्त पैसा कमाती है?
जुलाई 2022 तक एयरटेल कंपनी के 35.48 करोड़ यूजर्स थे। अब अगर ये सभी एक महीने का प्लान यानि 179 रुपये का प्लान लें। तब एयरटेल कंपनी का कुल रेवेन्यू करीब 6,350 करोड़ रुपए होगा। वहीं दूसरी तरफ जियो कंपनी के 40.8 करोड़ सब्सक्राइबर हैं।
यानी वे 28 दिनों में कुल 8,527 करोड़ रुपये कमा रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्राई ने एक नया नियम जारी किया है जिसके तहत सभी टेलीकॉम कंपनियों को एक महीने के प्लान पर 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करने की जरूरत है।
SS Hindi Tech एक tech-related वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आप Internet के बारे में कई नए Tips & Tricks सीख सकते हैं। यदि आप कुछ Online सीखने में रुचि रखते हैं, तो आपको हमारी वेबसाइट पर Internet, Technology, Blogging, YouTube आदि के बारे में कई Article मिलेंगे।