YouTube Par Channel Kaise Banaye – यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं

1/5 - (1 vote)

 तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि YouTube Par Channel Kaise Banaye । अगर आप 2022 में यह लिखकर सर्च कर रहे हैं कि यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं तो आप जरूर एक YouTuber बनना चाहते हैं और यूट्यूब से लाखों रुपए ऑन करना चाहते हैं।

मगर क्या सच में यूट्यूब से लाखों रुपए का आरंभ होता है? जी हां दोस्तों अगर आपके पास अच्छा खासा Subscriber है, अगर आप के Videos पर views आते हैं अगर आपके पास बहुत फॉलोअर या फिर फैनबेस होता है तो आप यूट्यूब से लाखों रुपए earn कर सकते हैं।

दोस्तों अगर आपके पास कोई भी टैलेंट हो। आप आपकी किसी भी टैलेंट से viewers को entertained कर सकते हैं, या फिर कुछ knowledge दे सकते हो, कुछ सिखा सकते हैं तो फिर YouTube आपके लिए एक बहुत अच्छा platform है यहां पर आप अपने कला को प्रदर्शित करके आपकी वीडियो के माध्यम से आप बहुत सारा पैसा earn कर सकते हैं।

दोस्तों पहले के मुकाबले यूट्यूब पर काम करना अब और भी ज्यादा मुश्किल हो गया है। अभी competition बहुत ज्यादा बढ़ गई है, और यहां पर बहुत सारे प्रॉब्लम्स आप को face करना पड़ सकते हैं।



लेकिन अगर आप अपने खुद के videos create करते हैं, और सारे guidelines जो होता है YouTube का वह अगर फॉलो करते हैं तो आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी।

और ज्यादा वक्त जाया ना करते हुए आपको सीधा टॉपिक पर ले चलता हूं। चलिए देखते हैं कि 2022 में 

YouTube Par Channel Kaise Banaye

दोस्तों एक यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको जो जरूरत है वह है एक Gmail Account। मैं आशा करता हूं कि आप के पास Already एक Gmail Account है, और अगर नहीं है तो आप एक Creat कर लीजिए।

दोस्तों यह काम आप मोबाइल और लैपटॉप या कंप्यूटर दोनों से ही कर सकते हैं, अगर आप मोबाइल में कर रहे हैं तो मैं आपको Suggest करूंगा कि आप अपने Google Chrome को ओपन कीजिए और Desktop मोड में अपने Browser को इस्तेमाल कीजिए।

Step 1: अभी आप अपने ब्राउज़र में youtube.com पर जाएं। और आप अपने Gmail Id से लॉगिन कीजिए, जिससे आप अपना YouTube चैनल बनाना चाहते हैं।

Step 2: फिर उस Gmail Account के आईकॉन पर क्लिक कीजिए।

Step 3: क्लिक करते ही आपके सामने कुछ ऑप्शन खुल जाएंगे यहां पर आपको Create a channel पर क्लिक करना होगा।

Step 4: फिर एक पेज Open होगा जहां पर आपको अपने चैनल का Logo अपलोड करना होगा और ठीक उसके नीचे आपको चैनल के लिए एक नाम देना होगा।



आप पहले से ही आपके चैनल के लिए कोई Logo बना कर रखिए।


Also Read: Disable YouTube Thumbnail Preview – In Hindi


Step 5: Logo upload करने के लिए आप Upload Picture पर क्लिक करें और जहां पर भी आपके डिवाइस में वह Logo है उसको सिलेक्ट करके आपलोड कीजिए।

और ठीक उसके नीचे आप अपने चैनल के लिए एक अच्छा सा नाम दे सकते हैं। उसके बाद आप नीचे देखेंगे Create a channel लिखा होगा उस पर आपको क्लिक करना होगा

बस दोस्तों Create Channel पर क्लिक करते ही आपका YouTube Channel क्रिएट हो जाएगा।

Step 6: अभी अगर आप अपने चैनल को  Customise करना चाहते हैं तो उसके लिए Customise Channel पर क्लिक करें 

Customise Channel पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके चैनल का YouTube Creator Studio ओपन हो जाएगा। जहां से आप अपने चैनल को पूरा Customise कर सकते हैं और अपने चैनल को मैनेज कर सकते हैं। आपके चैनल पर वीडियो अपलोड करने से लेकर Earning रिपोर्ट देखने तक सब कुछ आप यहां पर कर सकते हो।



तो दोस्तों आपने देखा कि यूट्यूब पर चैनल बनाना कितना आसान था बस इन Steps को फॉलो करके आप अपना YouTube Channel बहुत ही आसानी से बना सकते हैं। और दोस्तों जैसा मैंने पहले बताया था कि आप यह काम अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं। बस आपको अपना मोबाइल का Chrome ब्राउजर ओपन करना है और वहां पर  Desktop मोड में आपको अपना मोबाइल ब्राउजर यूज करना है।

दोस्तों बहुत सारे YouTubers है जो अपने YouTube Channel को YouTube Studio मोबाइल एप्लीकेशन से मैनेज करते हैं। पर मैं आपको Recomend करूंगा कि आप भले ही मोबाइल इस्तेमाल करते हो लेकिन आप Chrome ब्राउजर से ही अपने चैनल को मैनेज किया कीजिए। नहीं तो आपको Future में बहुत प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है।

तो दोस्तों आशा करता हूं कि आप बहुत अच्छे तरीके से समझ गए होंगे कि YouTube Par Channel Kaise Banaye । दोस्तों अगर इस पोस्ट से आपको जरा सा भी मदद मिला हो तो इस पोस्ट को Share कीजिए और Comment करके बताएं कि आपको कैसा लगा और ऐसे ही अपडेट पाने के लिए Follow कीजिए हमारे इस वेबसाइट को।

+ posts

Leave a Comment