(2 मिनट में) Instagram App Hide Kaise Kare (2024) – आसान तरीका

5/5 - (1 vote)

क्या आप अपने इंस्टाग्राम की एक्टिविटी को दूसरों से छुपाना चाहते हैं और इसीलिए आप जानना चाहते हैं कि Instagram app hide kaise kare?

दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया ऐप में से एक है Instagram। हम दिन में कई घंटे इंस्टाग्राम पर Reels देखके, चैट करके, पोस्ट शेयर करके बिता देते हैं।

ऐसे में Instagram पर हमारी बहुत Private चीजें होती है, जैसे की Chat या फिर कोई एक्टिविटी। इसीलिए हम नहीं चाहते कि कोई हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट न खोल सके

अगर आप भी ऐसा चाहते हैं तो मेरे पास आपके लिए एक समाधान है।

आप अपने फोन में Instagram app को छुपा सकते हैं, जिससे अगर किसी के पास आपका फोन हो भी, तो भी वह आपका Instagram अकाउंट न खोल सके।

अगर आपको नहीं पता कि Instagram app ko kaise hide karen, तो यह पोस्ट अंत तक पढ़ते रहे।

क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप Vivo, Oppo, Samsung, Redmi जैसे अलग-अलग मोबाइल डिवाइस पर इंस्टाग्राम ऐप को कैसे छिपा सकते हैं

Quick Guide – Instagram App Hide Kaise Kare

अगर आप अपने फोन में Instagram ऐप को छुपाना चाहते हैं तो यहां पर दिए गए कोई गाइड को फॉलो कर सकते हैं।

किसी भी फोन में इंस्टाग्राम ऐप हाइड करने के लिए:

  1. गूगल प्ले स्टोर से “Hyde App Hider – Hide Apps” एप इंस्टॉल करें।
  2. ऐप ओपन करें और अपने फोन में Hyder Launcher सेट करें।
  3. Hyde App Hider ऐप में एक पैटर्न पासवर्ड बनाएं।
  4. इंस्टाग्राम एप हाइड करने के लिए इंस्टाग्राम एप सेलेक्ट करें और Hide apps आइकन पर क्लिक करें।

इस तरीके से आप आसानी से चुटकियों में अपने किसी भी फोन में इंस्टाग्राम या फिर किसी भी ऐप को हाइड कर सकते हैं।

इसके अलावा, एंड्रॉइड फोन पर इंस्टाग्राम ऐप को छिपाने के लिए:

  1. मोबाइल की सेटिंग्स पर जाएं।
  2. Privacy ऑप्शन पर जाएं।
  3. Hide Apps ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. लिस्ट में से इंस्टाग्राम ऐप को सेलेक्ट करें और Done पर क्लिक करें।

इस तरह से आप कुछ ही मिनट में इंस्टाग्राम हाइड कर सकते हैं।

अगर आप अपने Instagram अकाउंट पर फॉलोवर बढ़ाना चाहते हैं तो आप हमारे इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए पोस्ट पढ़ सकते हैं।

1. Mobile Me Instagram App Hide Kaise Kare

आजकल जो स्मार्टफोन आते हैं लगभग सभी स्मार्टफोन में ऐप Hide करने का फीचर रहता है।

यहां पर मैंने अलग-अलग करके Vivo, Oppo, Samsung, Redmi फोन के लिए दिखाया है कि कैसे आप फोन में इंस्टाग्राम ऐप को छुपा सकते हैं।

अगर आपके पास कोई और फोन है और उस फोन के सेटिंग के जरिए आपको Instagram एप हाइड करने में दिक्कत आ रही है तो आप मेरा दूसरा तरीका फॉलो कर सकते हैं।

जहां पर आप एक थर्ड पार्टी ऐप के जरिए इंस्टाग्राम को Hide कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाये?

Vivo फोन में Instagram हाइड कैसे करें?

Step 1: पहले अपनी Vivo स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं।

Step 2: Privacy ऑप्शन पर जाएं।

Step 3: इसके बाद Privacy & app encryption पर क्लिक करें।

Step 4: फिर एक सिक्योरिटी पासवर्ड क्रिएट करें और उस पासवर्ड को वेरीफाई करें।

Step 5: इसके बाद Hide apps पर क्लिक करें।

Step 6: फिर आपके स्मार्टफोन में जितना भी एप्स इंस्टॉल्ड है उनका लिस्ट आपके सामने आ जाएगा। इंस्टाग्राम एप हाइड करने के लिए Instagram के आगे ऑप्शन को Turn on करें।

इस तरीके से आप Vivo फोन में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को हाइड कर सकते हैं।

Oppo फोन में Instagram हाइड कैसे करें?

Step 1: अपने Oppo मोबाइल की सेटिंग्स पर जाएं।

Step 2: Privacy पर क्लिक करें।

Step 3: इसके बाद Hide app पर क्लिक करें।

Step 4: फिर आप अपना सिक्योरिटी पासवर्ड दर्ज करें।

Step 5: जैसे ही आप पासवर्ड डालेंगे आपके फोन में जितने भी ऐप इंस्टॉल है उनका लिस्ट आ जाएगा। यहां से इंस्टाग्राम ऐप को हाइड करने के लिए Instagram के आगे आइकन को इनेबल करें।

Step 6: जैसे ही आप उस ऑप्शन को Turn On करने जाएंगे, आपको एक एक्सेस कोड सेट करने के लिए कहा जाएगा। इसके लिए Settings पर जाएं।

Step 7: फिर एक्सेस कोड सेट करके ✅ आइकॉन पर क्लिक करें।

इस तरह आप Oppo मोबाइल मैं इंस्टाग्राम एप छुपा सकते हैं।

Samsung फोन में Instagram हाइड कैसे करें?

Step 1: अपने Samsung मोबाइल की सेटिंग्स पर जाएं।

Step 2: Home screen ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3: इसके बाद Hide apps ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 4: फिर आपका डिवाइस में जो भी ऐप इंस्टॉल है वह सभी आ जाएगा। वहां से Instagram ऐप को सेलेक्ट करें और Done पर क्लिक करें।

इस तरीके से आप Samsung मोबाइल में इंस्टाग्राम एप हाइड कर सकते हैं।

Redmi फोन में Instagram हाइड कैसे करें?

Step 1: पहले अपने Redmi स्मार्टफोन में Security ऐप ओपन करें।

Step 2: Security ऐप खोलने के बाद नीचे थोड़ा सा स्क्रॉल करें और Hide apps ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3: इसके बाद सारे ऐप्स की लिस्ट वहां पर आ जाएगी। उस लिस्ट में से आप Instagram एप सेलेक्ट करें और उसके बगल में टूगल को Turn on करें।

Step 4: फिर आपके Redmi फोन में इंस्टाग्राम एप हाइड हो जाएगा।

इस तरह आप किसी भी रेडमी डिवाइस में Instagram ऐप को छुपा सकते हैं।

अपने जाना कि मोबाइल की सेटिंग से कैसे आप इंस्टाग्राम ऐप को छुपा सकते हैं। चलिए अभी जान लेते हैं कि आप ऐप के जरिए यह काम कैसे कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम से रील्स कैसे डाउनलोड करें गैलरी में

2. App के जरिए किसी भी फोन में Instagram ऐप Hide कैसे करें?

यहां पर मैं आपको “Hyde App Hider – Hide Apps” ऐप के जरिए इंस्टाग्राम ऐप को हाइड करना दिखाऊंगा।

Step 1: “Hyde App Hider – Hide Apps” ऐप इंस्टॉल करें

सबसे पहले अपने फोन में Play Store ओपन करें। फिर सर्च बार में Hyde App Hider लिखकर सर्च करें। इसके बाद इस ऐप को इंस्टॉल करने के लिए Install बटन पर क्लिक करें।

App NameHyde App Hider – Hide Apps
Ratings4.4 ★
App Size44 MB
Total Download100 Million+
Download LinkClick Here

Step 2: Hyde Launcher सेट करें

आपको अपने फोन में ऐप हाइड करने के लिएसबसे पहले अपने फोन में Hyder Launcher को एक्टिवेट करना होगा।

Hyder Launcher सेट करने के लिए सबसे पहले Hyde App Hider ऐप खोलें और Always पर क्लिक करें।

फिर Hyder Launcher को सेलेक्ट करें और SET AS DEFAULT पर क्लिक करें।

Step 3: Hyde App Hider एप में पासवर्ड बनाएं

जब आपका फोन में Hyder Launcher एक्टिवेट हो जाए तब दोबारा Hyde App Hider ऐप खोलें। इसके बाद पासवर्ड लगाने के लिए Create Pattern आइकॉन पर क्लिक करें।

जैसे आप अपने फोन के लिए पैटर्न लॉक क्रिएट करते हैं ठीक उसी तरीके से यहां पर भी एक पैटर्न लॉक लगाएं।

Step 4: Instagram एप Hide करें

अब आपके सामने आपका फोन में जितने भी ऐप इंस्टॉल हैं उनका लिस्ट आ जाएगा। उसे लिस्ट में से आपको Instagram ऐप को ढूंढना है और उसे पर Tap करना है।

इसके बाद Hide apps आईकॉन पर क्लिक करें।

Step 5: Instagram एप Unhide करें

फिर जब आप इंस्टाग्राम ऐप को अनहाइड करना चाहेंगे, आपको पहले आपका फोन की होम स्क्रीन पर आना होगा और स्क्रीन के ऊपर डबल टाइप करना होगा।

जैसे ही आप डबल टाइप करेंगे आपसे पासवर्ड पूछा जाएगा। आपने जो पैटर्न लॉक बनाया था उसी को यहां पर इंटर करना है।

जैसे ही आप पैटर्न पासवर्ड डालेंगे आपका Instagram एप और Hyde App Hider एप Unhide हो जाएगा।

दोबारा ऐप को अनहाइड करने के लिए आप इसी प्रक्रिया को दोहरा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Mobile को Dish TV का रिमोट कैसे बनाएं?

Instagram Ko Hide Karne Wala App

वर्तमान समय में लगभग सभी स्मार्टफोन के लांचर में ही ऐप हाइड करने का फीचर दिया रहता है।

लेकिन कुछ ऐसे Phones भी है जिनके इंटरनल सेटिंग में ऐप हाइड करने का ऑप्शन नहीं मिलता है। उसे कैसे में आप किसी भी थर्ड पार्टी अप की मदद ले सकते हैं।

एंड्रॉयड फोन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप उपलब्ध है जिनकी मदद से आप अपने फोन में इंस्टाग्राम एप के साथ-साथ किसी भी ऐप को हाइड कर सकते हैं।

हो सकता है अलग-अलग ऐप में अलग-अलग प्रक्रिया हो लेकिन सबका काम एक ही है। आप उन एप्स की मदद से आसानी से अपने फोन में किसी भी ऐप को छिपा सकते सकते हैं।

ज्यादातर ऐप हाइड करने वाला एंड्रॉयड एप्लिकेशन एक लांचर होता है। ऐसे कुछ ऐप हाइड करने वाला ऐप है –

  • App Hider-Hide Apps and Photos
  • HideU: Calculator Lock
  • Hyde App Hider – Hide Apps
  • Dialer Lock-AppHider
  • Notepad Vault-AppHider
  • Nova Launcher
  • Microsoft Launcher

FAQ: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न: क्या मैं इंस्टाग्राम ऐप छुपा सकता हूं?

उत्तर: हां, आप इंस्टाग्राम एप छुपा सकते हैं। यह आप अपने मोबाइल की सेटिंग से या फिर एप हाइड करने वाला किसी भी ऐप के जरिए कर सकते हैं।

प्रश्न: किसी ऐप को हाइड कैसे किया जाता है?

उत्तर: किसी भी ऐप को हाइड करने के दो तरीके होते हैं।

1. मोबाइल सेटिंग से।
2. थर्ड पार्टी अप के जरिए।

आप अपने मोबाइल में Hide App फीचर के जरिएकिसी भी फोन ऐप को हाइड कर सकते हैं।

या फिर अगर आपके फोन में हाइड एप फीचर नहीं है तो फिर आप कोई भी थर्ड पार्टी अप के जरिए अपने फोन में किसी भी ऐप को हाइड कर सकते हैं।

प्रश्न: इंस्टाग्राम ऐप हाइड करने का ऐप डाउनलोड कैसे करें?

उत्तर: आप गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाग्राम ऐप को हाइड करने का ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष

निष्कर्ष में, अभी के टाइम पर लगभग सभी स्मार्टफोन में ऐप Hide करने का फीचर दिया जाता है।

अगर आप इंस्टाग्राम ऐप को अपने फोन में हाइड करना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल की सेटिंग से कर सकते हैं।

अगर आपके स्मार्टफोन में यह फीचर नहीं है या फिर आपको सेटिंग से करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप ऐप Hide करने वाला कोई भी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस पोस्ट में मैंने आपको दोनों तरीके से स्टेप बाय स्टेप इमेज के साथ बताया है कि how to hide Instagram app on android

मुझे उम्मीद है कि आपने पोस्ट को अच्छे तरीके से पड़ा है और पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको यह समझ में आ गया है कि फोन में इंस्टाग्राम कैसे छुपाते हैं

अगर Instagram ऐप को हाइड करने से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। मैं आपकी मदद करने की पूरा कोशिश करूंगा।

ऐसे ही लेटेस्ट पोस्ट की अपडेट पाने के लिए फॉलो करें हमारी वेबसाइट SS Hindi Tech को।

SS Hindi Tech एक tech-related वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आप Internet के बारे में कई नए Tips & Tricks सीख सकते हैं। यदि आप कुछ Online सीखने में रुचि रखते हैं, तो आपको हमारी वेबसाइट पर Internet, Technology, Blogging, YouTube आदि के बारे में कई Article मिलेंगे।

Leave a Comment