App Me Lock Kaise Lagaye? (2024) – 2 आसान तरीके!

Rate this

क्या आप भी अपने मोबाइल के Apps में Password लगाना चाहते हैं इसलिए आप सर्च कर रहे हैं App Me Lock Kaise Lagaye

अगर हां, तो यह पोस्ट आपके लिए है।

चाहे आप Samsung, Redmi, Realme, Oppo, Vivo, POCO या कोई भी फोन इस्तेमाल करते हो, आज मैं आपको जो दो तरीका बताने वाला हूं आप उससे किसी भी Android फोन में App पर Lock लगा सकते हैं।

तो अगर आप भी अपनी प्राइवेट चीज़ें दूसरों से छुपाना चाहते हैं और अपने फोन में App पर लॉक लगाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

तो चलिए विस्तार से जानते हैं App Lock Kaise Kare in Hindi

Quick Guide – App Me Lock Kaise Lagaye

बिना परेशानी के अपने एंड्रॉयड फोन के ऐप्स को लॉक करना चाहते हैं? तो इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करें:

मोबाइल सेटिंग्स से

  1. अपने फोन की Settings पर जाएं।
  2. नीचे स्क्रॉल करके “Apps” पर क्लिक करें।
  3. App Lock” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. ऐप लॉक फीचर को चालू करें और एक पासवर्ड बनाएं।

थर्ड पार्टी ऐप से

  1. गूगल प्ले स्टोर से “AppLock” ऐप इंस्टॉल करें।
  2. AppLock खोलें और वहां एक पैटर्न लॉक क्रिएट करें।
  3. AppLock में जो भी ऐप्स लॉक करना चाहते हैं, उन्हें चुनें।
  4. ऐप लॉक चालू करने के लिए सारे परमीशंस आलो करें।

इन दो तरीकों से आप अपने मोबाइल में ऐप में लॉक लगा सकते हैं।

चलिए आप विस्तार से इन सारे प्रक्रिया को देखते हैं।

यह भी पढ़ें: 2 मिनट में Instagram को HIDE कैसे करे?

App में Lock लगाने के तरीके

किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल में आप दो तरीके से App में लॉक लगा सकते हैं –

  1. मोबाइल सेटिंग्स के जरिए
  2. थर्ड पार्टी ऐप के जरिए

अभी के टाइम पर लगभग सभी एंड्रॉइड फोन की सेटिंग्स में ऐप लॉक फीचर होता है। अगर आप चाहे तो अपने फोन की सेटिंग के माध्यम से अपने फोन में ऐप पर लॉक लगा सकते हैं।

या फिर अगर आपके फोन में ऐप लॉक फीचर नहीं है तो आप कोई भी थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करके अपने फोन के ऐप में लॉक लगा सकते हैं।

Mobile Setting से App में लॉक कैसे लगाएं?

Step 1: Mobile में Settings खोलें

अपने मोबाइल पर किसी भी अप में लॉक लगाने के लिए सबसे पहले मोबाइल की Settings पर जाएं।

Step 2: Apps पर जाएं

सेटिंग्स पर जाने के बाद स्क्रॉल करके नीचे आए और “Apps” ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3: App lock पर क्लिक करें

Apps ऑप्शन पर जाने के बाद आपको “App lock” नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा। उस ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 4: App lock फीचर चालू करें

App lock फीचर को चालू करने के लिए पहले “Turn on” बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद App को लॉक करने के लिए जो पासवर्ड लगाना चाहते हैं, वह पासवर्ड एंटर करें।

पासवर्ड वेरीफाई करने के लिए वही पासवर्ड दोबारा डालें। पासवर्ड कंफर्म करने के बाद “Next” बटन पर क्लिक करें।

Step 5: Apps सेलेक्ट करें

पासवर्ड लगाने के बाद, जिन एप्स पर आप लॉक लगाना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट करें।

सारे ऐप्स सेलेक्ट करने के बाद नीचे “Use App lock” बटन पर क्लिक करें।

Step 6: Fingerprint लॉक इनेबल करें

अगर आपके फोन में फिंगरप्रिंट लॉक फीचर उपलब्ध है तो आप अपने ऐप में फिंगरप्रिंट लॉक भी लगा सकते हैं।

इसके लिए आप बस अपने फिंगरप्रिंट को वेरीफाई करें।

ऊपर के इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने मोबाइल सेटिंग से किसी भी ऐप को लॉक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Android फोन Reset कैसे करें?

Third Party App के जरिए App पर Lock कैसे लगाएं?

Step 1: AppLock एप इंस्टॉल करें

पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलें। अगर आपका गूगल प्ले स्टोर आईडी नहीं है तो यहां पर जाने गूगल प्ले स्टोर आईडी कैसे बनाएं

गूगल प्ले स्टोर पर जाकर AppLock लिखकर सर्च करें। फिर “Install” बटन पर क्लिक करके AppLock एप इंस्टॉल करें।

Step 2: पैटर्न लॉक बनाएं

इंस्टॉल करने के बाद AppLock ऐप ओपन करें। फिर अपने फोन की एप्स को लॉक करने के लिए एक पैटर्न लॉक बनाएं।

पासवर्ड वेरीफाई करने के लिए दोबारा पैटर्न लॉक ड्रॉ करें।

Step 3: लॉक लगाने के लिए Apps सेलेक्ट करें

फिर आपके फोन में जितने भी एप्स होंगे वह सारे आपको दिखाई देंगे।

जिन एप्स पर आप लॉक लगाना चाहते हैं उनको सेलेक्ट करें।

Step 4: Permission Allow करें 

इसके बाद जैसे ही आप लॉक लगाने जाएंगे, यह ऐप आपसे परमीशंस मांगेगा।

परमिशन Allow करने के लिए “PERMIT” पर क्लिक करें और सेटिंग्स पर जाकर परमिशन Allow कर दें।

Step 5: लॉक आइकन पर क्लिक करें

जब आप परमीशंस Allow कर देंगे उस ऐप के होम स्क्रीन पर ऐप लॉक सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा।

और वहां आपको आपको एक लॉक आइकॉन (🔒) दिखाई देगी उसे पर क्लिक करें।

Step 6: Security Email डालें

अगर आप AppLock ऐप का पासवर्ड भूल जाते हैंतो उसे बाद में फॉरगेट करने के लिए आपको एक सिक्योरिटी ईमेल देना होगा।

AppLock आपके जरिए मोबाइल की ऐप्स लॉक करने के बाद जब आप ऐप लॉक ऐप को दोबारा खोलेंगे तो आपको सिक्योरिटी ईमेल देने के लिए कहा जाएगा।

आप सिक्योरिटी ईमेल एड्रेस डालकर “Save” पर क्लिक करें।

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप AppLock ऐप के जरिए अपने फोन में किसी भी ऐप पर लॉक लगा सकते हैं।

FAQ: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न 1: क्या मैं ऐप्स पर पासकोड लगा सकता हूं?

उत्तर. हां, आप अपने एंड्रॉइड या आईफोन पर ऐप्स पर पासकोड लगा सकते हैं। ऐसा आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग से कर सकते हैं या फिर किसी भी App Lock एप्लीकेशन की मदद से कर सकते हैं।

प्रश्न 2: ऐप लॉक में कैसे रखें?

उत्तर. ऐप लॉक में रखने के लिए, आप नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

1. अपने एंड्रॉइड या आईफोन पर AppLock ऐप डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।
2. AppLock ऐप खोलें और अपने लिए एक पासकोड या पैटर्न सेट करें।
3. उन ऐप्स को चुनें जिन्हें आप लॉक करना चाहते हैं।
4. ऐप लॉक ऐप को इनेबल करें।

जब आप यह काम कर लेंगे, उसके बाद सिर्फ आप ही उन ऐप्स को खोल पाएंगे जिनमें आपने पासकोड या पैटर्न सेट किया है।

प्रश्न 3: सबसे अच्छा ऐप लॉक कौन सा है?

उत्तर. बहुत सारे अच्छे ऐप लॉक प्ले स्टोर में उपलब्ध है, आप उनकी रेटिंग और फीडबैक देखकर अपने अनुसार कोई भी एक ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। कुछ पॉपुलर ऐप लॉक ऐप है:

1. AppLock: यह एक बहुत ही पॉपुलर ऐप लॉक ऐप है जो हाई सिक्योरिटी फीचर्स और आसान यूजर इंटरफेस प्रदान करता है।
2. Norton App Lock: यह एक और पॉपुलर ऐप लॉक ऐप है जो Norton सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आता है।
3. Avast App Lock: यह एक सुरक्षित और सुविधाजनक ऐप लॉक ऐप है।

आप अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से इनमें से कोई भी एक ऐप लॉक ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों, अब आप जान गए हैं कि App me lock kaise lagaye, चाहे वो सोशल मीडिया हों, बैंकिंग ऐप्स हों या फिर कोई पर्सनल ऐप।

आपके प्राइवेट डेटा की सुरक्षा ज़रूरी है, और मेरे बताए गए तरीकों से आप यह काम आसानी से कर सकते हैं।

अपने एप्स को लॉक करके आप अपनी प्राइवेसी बनाए रख सकते हैं और अपने डेटा को निश्चित रूप से सुरक्षित रख सकते हैं।

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। मैं जरूर आपको जवाब देने की कोशिश करूंगा।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। और ऐसे ही पोस्ट की अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट SS Hindi Tech को फॉलो करें।

पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद!

SS Hindi Tech एक tech-related वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आप Internet के बारे में कई नए Tips & Tricks सीख सकते हैं। यदि आप कुछ Online सीखने में रुचि रखते हैं, तो आपको हमारी वेबसाइट पर Internet, Technology, Blogging, YouTube आदि के बारे में कई Article मिलेंगे।

Leave a Comment