Google अकाउंट Delete कैसे करें? (2024) – स्टेप बाय स्टेप!

5/5 - (2 votes)

बहुत सारे वीडियो देख लिया, बहुत सारे आर्टिकल पढ़ लिया लेकिन फिर भी आपको Google account remove करने का सही तरीका नहीं मिला है।

चिंता ना करें, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको सही जानकारी देने जा रहे हैं।

अगर आपका जरूरत से ज्यादा जीमेल अकाउंट बन जाए और आप अनावश्यक जीमेल अकाउंट डिलीट करने की सोच रहे हैं तो आप यह बड़ी आसानी से अपने डिवाइस से कर सकते हैं।

अभी के टाइम पर लगभग सभी Android और iOS डिवाइस में कोई भी एप्लीकेशन चलाने के लिए Google अकाउंट का होना जरूरी है।

अगर आप अपने किसी गूगल अकाउंट को डिलीट करने की सोच रहे हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें। क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताएंगे कि Google account delete kaise kare

Google Account Delete Kaise Kare

Step 1: पहले अपनी स्मार्टफोन में Gmail ऐप ओपन करें।

Step 2: प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।

Step 3: इसके बादआपकी जीमेल आईडी के नीचे “Manage your Google Account” लिखा हुआ बटन पर क्लिक करें।

Step 4: थोड़ा सा स्वाइप करें और “Data and privacy” ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 5: फिर थोड़ा सा स्क्रॉल करके नीचे जाए और मोर ऑप्शंस सेक्शन में “Delete your Google Account” पर क्लिक करें।

Step 6: अपने Google अकाउंट का पासवर्ड डालें और “Next” पर क्लिक करें।

Step 7: आप चाहे तो अपने गूगल अकाउंट से जुड़े हुए सभी फाइल्स, फोटोस और कॉन्टैक्ट्स आदि डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद दिए हुए गाइडलाइंस पर टिक मार्क करके “Delete Account” बटन पर क्लिक करें।

जैसे ही आप Delete account ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपका गूगल अकाउंट डिलीट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Threads App क्या है: विशेषतायें, फायदे, उपयोग कैसे करें?

गूगल अकाउंट डिलीट करने की क्या आवश्यकता है?

Google अकाउंट यूजर्स के अकाउंट डिलीट करने के पीछे कई पर्सनल रीजन हो सकते हैं। ज्यादातर लोग जिस कारणों से गूगल अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं वे है –

1. अगर कभी भी हमारा Google अकाउंट हैक हो जाता है तो उस गूगल अकाउंट में जो सभी जानकारियां है वह हैकर के पास चले जाने की संभावना होती है। इससे बचने के लिए हमें उसे समय अपना Google अकाउंट डिलीट करना पड़ सकता है।

2. कई ऐसे हैं जो गूगल अकाउंट बनाते समय छोटा-मोटा गलती कर देते हैं जिससे उन्हें बाद में जाकर दिक्कतें आती है। तब वह यूजर उसे Google अकाउंट को डिलीट करके एक नया अकाउंट बनाने का निर्णय लेता है।

3. कई ऐसे गूगल अकाउंट होते हैं जो हम पहले बना तो लेते हैं लेकिन बाद में जाकर वह हमारे किसी काम नहीं आता है। उसे स्थिति में हम उन अकाउंट को डिलीट करने की सोचते हैं।

4. हम उन Google अकाउंट को रिमूव करना चाहते हैं जो Google अकाउंट से जुड़ी सेवाओं जैसे Gmail, Google Drive आदि के लिए इस्तेमाल नहीं कर रहे होते हैं।

तो यह कुछ कारण था जिनकी वजह से हम एक गूगल अकाउंट डिलीट करने के बारे में सोचते हैं।

Google Account Delete Karne Se Kya Hota Hai

अब आपके मन में यह सवाल आ सकता है कि अगर मैंने अपना Google अकाउंट डिलीट कर दिया तो क्या होगा। चलिए इसका भी जवाब जान लेते हैं।

  • आप अपने Google अकाउंट यानी जीमेल अकाउंट से जुड़े Google Drive, Google Photos, YouTube चैनल आदि का एक्सेस खो देंगे।
  • अगर किसी प्लेटफार्म पर आपका डिलीट किए हुए गूगल अकाउंट से अकाउंट है तो आप उस अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे।
  • अगर आपने कोई Google अकाउंट डिलीट कर दिया, तो आप 30 दिन के बाद उसे अकाउंट को रिकवर नहीं कर पाएंगे।
  • अगर आपकी गूगल अकाउंट मेंआपके सारे कांटेक्ट नंबर स्टोर है तो आप उनको रिकवर नहीं कर पाएंगे।
  • अगर आप कोई Google अकाउंट डिलीट कर देते हैं तो गूगल प्ले स्टोर एक्सेस नहीं कर पाएंगे और वहां से कोई भी App, Cinema, Book आदि डाउनलोड या परचेस नहीं कर पाएंगे।

गूगल अकाउंट डिलीट करने के बाद क्या-क्या बंद हो सकता है?

  • Google अकाउंट डिलीट करने के बाद आप उस जीमेल आईडी से किसी को ना ही ईमेल भेज पाएंगे ना ही किसी का ईमेल आपको मिलेगा।
  • डिलीट किए गए Google अकाउंट के Drive पर जो भी Documents या Files होंगे, उसको आप रिकवर नहीं कर पाएंगे।
  • अगर डिलीट किए गए Google अकाउंट पर आपका कोई YouTube चैनल है तो उसे चैनल को आप मैनेज नहीं कर पाएंगे 
  • आपके गूगल अकाउंट के साथ-साद उस अकाउंट में जितने भी Docs, Sheets and Slides डाक्यूमेंट्स होंगे वह सभी डाक्यूमेंट्स डिलीट हो जाएंगे।

डिलीट किये हुए अकाउंट रिकवर कैसे करें?

अगर आप किसी कारणवश कोई Google अकाउंट डिलीट कर देते हैं और बाद में उसे रिकवर करना चाहते हैं, तो आप ऐसा कैसे कर सकते हैं आईए जानते हैं।

Step 1: पहले गूगल सर्च पर जाए और “Google account recovery” लिखकर सर्च करें।

Step 2: इसके बाद “how to recovery your Google Account or Gmail” लिंक पर क्लिक करें।

Step 3: पेज ओपन होने के बाद “recover your account” ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 4:Follow the steps to recover your account” ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 5: जिस Google अकाउंट को रिकवर करना चाहते हैंवह गूगल अकाउंट डालें और “Next” ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 6: फिर उस Google अकाउंट की पासवर्ड डालें और “Next” पर क्लिक करें।

इस तरह से आप अपने डिलीट हुए गूगल अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Promo Code क्या होता है?

FAQ: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न 1: क्या गूगल अकाउंट permanently डिलीट हो सकता है?

उत्तर: हां, गूगल अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जाता है। इसके अलावा अगर आपका गूगल अकाउंट पिछले दो साल से ईएनएक्टिव रहता है तो गूगल के नया अपडेट के हिसाब से आपका गूगल अकाउंट अपने आप डिलीट हो जाएगा।

प्रश्न 2: जीमेल अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है?

उत्तर: जीमेल अकाउंट डिलीट करने के 30 दिन बाद वह परमानेंटली डिलीट हो जाता है। अगर आप अपने डिलीट किए जीमेल अकाउंट को रिकवर करना चाहते हैं तो आपको 30 दिन के अंदर करना होगा। नहीं तो आप हमेशा के लिए अपना जीमेल अकाउंट खो देंगे।

प्रश्न 3: फोन से जीमेल अकाउंट कैसे डिलीट करें?

उत्तर: फोन से जीमेल अकाउंट डिलीट करने के लिएनीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें –

1. पहले अपने मोबाइल पर Gmail एप्लीकेशन ओपन करें।
2. अपने प्रोफाइल पर जाने के लिए 3 होरिजेंटल लाइन आइकन पर क्लिक करें।
3. जीमेल आईडी के नीचे manage your Google account बटन पर क्लिक करें।
4. इसके बाद data and privacy पर जाएं।
5. फिर delete your Google account ऑप्शन पर क्लिक करें।
6. इसके बाद अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड डालें।
7. आपकी जीमेल आईडी से जुड़े सभी डाटा डाउनलोड करें और गूगल के गाइडलाइंस पर टिक मार्क करके delete account पर क्लिक करें।

इस तरह से आप अपना जीमेल आईडी डिलीट कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने आपको स्टेप बाय स्टेप दिखाया है कि Google account delete kaise kare

हमें उम्मीद है कि आपको ईस पोस्ट से गूगल अकाउंट रिमूव करने से संबंधित सारी जानकारियां मिल गई होगी।

अगर आपको लगता है कि हमने सही जानकारी देकर आपकी सहायता की है तो इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो अपना Google अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं।

अगर आपको अपना Google अकाउंट रिमूव करने में कोई दिक्कत आती है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं।

हम जरूर आपको सहायता करने की कोशिश करेंगे।

SS Hindi Tech एक tech-related वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आप Internet के बारे में कई नए Tips & Tricks सीख सकते हैं। यदि आप कुछ Online सीखने में रुचि रखते हैं, तो आपको हमारी वेबसाइट पर Internet, Technology, Blogging, YouTube आदि के बारे में कई Article मिलेंगे।

Leave a Comment