WhatsApp Lock Kaise Kare? स्टेप-बाय-स्टेप गाइड!

Rate this

आजकल लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर्स WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। लोग WhatsApp का इस्तेमाल पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों क्षेत्र में करते हैं।

अगर आप अपने WhatsApp पर Lock लगाकर तो किसी के पास अगर आपका फोन होता है वह आपका व्हाट्सएप खोल कर देख सकते हैं।

जिसके कारण आपके WhatsApp डेटा की कोई सिक्योरिटी नहीं रहती है। अगर आपको नहीं पता है कि WhatsApp lock kaise kare तो यह पोस्ट आपके लिए है।

इस पोस्ट में मैं आपको WhatsApp par lock lagane ka tarika के बारे में विस्तार से बताऊंगा।

WhatsApp Lock Kaise Kare

  1. पहले अपने स्मार्टफोन में Settings ओपन करें।
  1. इसके बाद Apps ऑप्शन पर जाएं।
  1. App Lock ऑप्शन पर क्लिक करें।
  1. अपने डिवाइस का स्क्रीन लॉक एंटर करें।
  1. फिर WhatsApp को इनेबल करें।

इस तरीके से आप अपने WhatsApp लॉक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Whatsapp Channel Kaise Banaye?

WhatsApp Chat Lock Kaise Kare

Step 1: पहले अपने डिवाइस पर WhatsApp ऐप खोलें।

Step 2: फिर आप जिस Chat को लॉक करना चाहते हैं उस Chat को ओपन करें।

Step 3: इसके बाद सामने वाले के प्रोफाइल के नाम के ऊपर क्लिक करें।

Step 4: फिर थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करें और Chat lock ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 5: इसके बाद Lock this chat with fingerprints लॉक ऑप्शन turn on करें।

Step 6: फिर आपका डिवाइस से जुड़े फिंगरप्रिंट जैसे ही स्कैन करेंगे वह चैट लॉक हो जाएगा।

लॉक किए गए चैट को देखने के लिए होम पेज पर जाए >> Lock Chat ऑप्शन पर क्लिक करें >> अपना फिंगरप्रिंट स्कैन करें। इस तरीके से आप अपने लॉक किए गए चैट को देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें: WhatsApp कैसे खोलते हैं?

WhatsApp DP Lock Kaise Kare

Step 1: अपने मोबाइल में WatsApp ऐप ओपन करें।

Step 2: प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।

Step 3: इसके बाद Privacy पर क्लिक करें 

Step 4: Profile Photo ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 5: आपका प्रोफाइल फोटो अगर किसी को ना दिखाना चाहते हैं यानी लॉक करना चाहते हैं तो Nobody ऑप्शन सेलेक्ट करें।

इस तरह से आप अपने व्हाट्सएप का प्रोफाइल फोटो या DP लॉक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर Online कैसे ना दिखे?

WhatsApp Ko Fingerprint Lock Kaise Kare

Step 1: WhatsApp एप्लीकेशन खोलें।

Step 2: इसके बाद प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें। 

Step 3: Privacy पर क्लिक करें।

Step 4: इसके बाद Fingerprint Lock ऑप्शन पर जाए।

Step 5: फिर अपना फिंगरप्रिंट लॉक चालू करने के लिए unlock with fingerprint ऑप्शन को इनेबल करें।

Step 6: इसके बाद आप देखेंगे कि आपका फिंगरप्रिंट लॉक एक्टिव हो जाएगा। वहां आप जितनी देर के लिए automatically lock रखना चाहते हैं वह सेलेक्ट करें।

यह भी पढ़ें: एक Phone में दो WhatsApp कैसे चलाएं?

WhatsAapp पर Lock Set कैसे करें ?

WhatsApp ऐप लॉक करने का फीचर व्हाट्सएप की सेटिंग्स में नहीं है। यह काम आप अपने स्मार्टफोन के सेटिंग्स में जाकर कर सकते हैं।

Step 1: अपने डिवाइस के सेटिंग्स में जाकर App lock ऑप्शन पर जाए।

Step 2: फिर लॉक सेट करने के लिए Settings आइकन पर क्लिक करें।

Step 3: इसके बाद Change password type ऑप्शन पर जाकर आपके पासवर्ड प्रकार सेट करके ऐप लॉक एक्टिवेट करें।

Whatsapp Par Lock लगाने के फायदे

WhatsApp का प्राइवेसी फीचर आपके पर्सनल मैसेज को प्रोटेक्शन देता है 

  • सिर्फ एक लॉक आपकी अनुमति के बिना दूसरों को आपके WhatsApp अकाउंट का एक्सेस पाने का जोखिम को कम कर देता है।
  • WhatsApp Lock आपका डाटा सुरक्षित रखने के लिए एक बढ़िया फीचर है। कभी भी अगर आपका फोन चोरी हो जाता है या फिर गम जाता है तो व्हाट्सएप लॉक आपका डाटा का सुरक्षा बनाए रखती है।
  • WhatsApp lock के कारण आपके फोन में WhatsApp का कोई भी नोटिफिकेशन नहीं आता है जिससे कि आपका डाटा सुरक्षित रहता है।
  • अगर आप WhatsApp लॉक करके रखते हैं तो अगर आपका फोन किसी बच्चे के हाथ में जाता है तो वह कोई भी छेड़खानी नहीं कर पाएगा।
  • अगर आपका फोन गुम हो जाता है और आप व्हाट्सएप लॉक करके रखते हैं तो अनजान व्यक्ति आपके WhatsApp अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएगा।

यह भी पढ़ें: डिलीट Whatsapp मैसेज कैसे देखें?

FAQ: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q 1: क्या मैं अपना व्हाट्सएप लॉक कर सकता हूं?

Ans: हां, आप आपका व्हाट्सएप लॉक कर सकते हैं। आप अपने व्हाट्सएप प्राइवेसी सैटिंग्स में जाकर फिंगरप्रिंट लॉक ऑप्शन को इनेबल करके अपना व्हाट्सएप लॉक कर सकते हैं। इसके अलावा की व्हाट्सएप सिक्योरिटी लॉक करने का और भी कई सारे तरीके हैं।

Q 2: व्हाट्सएप लॉक करने के लिए कौन सा ऐप है?

Ans: वर्तमान में ज्यादातर स्मार्टफोन की सेटिंग्स में App Lock फीचर रहता है। अपने व्हाट्सएप लॉक करने के लिए अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स पर जाए और व्हाट्सएप के लिए ऐप लॉक ऑप्शन को इनेबल करें।

Q 3: क्या मैं व्हाट्सएप को पासवर्ड से लॉक कर सकता हूं?

Ans: हां आप व्हाट्सएप को पासवर्ड से लॉक कर सकते हैं। आप अपने मोबाइल के सेटिंग्स में जाकर ऐसा कर सकते हैं।

अंतिम शब्द

दोस्तों मैं इस पोस्ट में आपको स्टेप बाय स्टेप बताया है कि WhatsApp lock kaise kare

अगर आपको अपने WhatsApp को लॉक करते समय कोई दिक्कत आती है तो कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करें।

मैं जरूर आपका सहायता करने की कोशिश करूंगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

SS Hindi Tech एक tech-related वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आप Internet के बारे में कई नए Tips & Tricks सीख सकते हैं। यदि आप कुछ Online सीखने में रुचि रखते हैं, तो आपको हमारी वेबसाइट पर Internet, Technology, Blogging, YouTube आदि के बारे में कई Article मिलेंगे।

Leave a Comment