MobiKwik Xtra Review in Hindi: (12% ब्याज – Safe or Not?)

5/5 - (14 votes)

Telegram Channel

WhatsApp Channel

क्या आपने हाल ही में MobiKwik के द्वारा लॉन्च किए गए Xtra के बारे में सुना है, लेकिन बिना किसी पक्की जानकारी के MobiKwik Xtra की Review तलाश रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए है।

MobiKwik ने अपना एक नया प्रोडक्ट अपनी एक नई सर्विस मार्केट के अंदर लॉन्च करी है जिसका नाम है MobiKwik Xtra।

अब बहुत सारे लोग इसके अंदर Upto 12% तक का इंटरेस्ट कमाने के लिए अपने पैसे इसके अंदर इन्वेस्ट कर रहे हैं, अपने पैसे इसके अंदर डाल रहे हैं।

तो अगर आप भी इसके अंदर अपना पैसा डालने की सोच रहे हो, या फिर डाल चुके हो, या फिर आप इंटरेस्टेड हो MobiKwik Xtra में तो यह पोस्ट आप अंत तक जरूर पढ़े।

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको MobiKwik Xtra का Review हिंदी में देने जा रहे हैं, जहां पर हम आपको बताएंगे मोबिक्विक एक्स्ट्रा क्या है, MobiKwik Xtra में किस तरीके से आप अपना पैसा इन्वेस्टर कर सकते हो, क्या आप जो पैसा यहां पर इन्वेस्ट करोगे वह सेफ रहेगा या नहीं, क्या इसमें पैसा डालने में कोई रिस्क है अगर रिस्क है भी तो यहां पर कितना रिस्क शामिल है।

तो इन सभी चीजों के बारे में इस पोस्ट में हम विस्तार में बताएंगे।

MobiKwik Xtra Review in Hindi

प्लेटफार्म का नामMobiKwik Xtra
इन्वेस्टमेंट पार्टनरTransactree Technologies Pvt Ltd (P2P NBFC)
Brand Name: Lendbox
इन्वेस्टमेंट अमाउंटमिनिमम: ₹1,000
मैक्सिमम: ₹10,00,000
ब्याज दरFlexi: 12% प्रतिवर्ष
Plus: 12.99% प्रतिवर्ष
ब्याज आयप्रतिदिन
आवश्यक दस्तावेजकेवाईसी के लिए PAN Card और Aadhar Card
इन्वेस्टमेंट फीकोई निवेश फी या कमीशन चार्ज नहीं है
लॉक-इन पीरियडFlexi: कोई लॉक-इन पीरियड नहीं है
Plus: वर्तमान में 3,6,9, और 12 महीने
पात्रता18 वर्ष से ऊपर का कोई भी भारतीय नागरिक
पैसे की निकासीकिसी भी समय
डाउनलोड लिंकClick Here

तो सबसे पहले यहां पर बात कर लेते हैं कि आखिरकार यह MobiKwik Xtra है क्या। 

MobiKwik Xtra क्या है?

MobiKwik Xtra MobiKwik की तरफ से शुरू की गई एक Peer to Peer(P2P) Lending सर्विस है जिसमें पैसे इन्वेस्ट करके Upto 12% तक का Interest कमाया जा सकते हैं।

आप सभी जानते हैं MobiKwik एक ऑल इन वन एप्लीकेशन है। इसमें आपको रिचार्ज, बिल पेमेंट, UPI Wallet to Bank Transfer, Loans, क्रेडिट कार्ड और भी काफी सारी सर्विसेज मिल जाएगी।

इसी में आपको एक सर्विस मिलेगी Xtra जिससे आप Upto 12% Interest Earn कर सकते हैं।

MobiKwik Xtra कैसे काम करता है?

MobiKwik Xtra के अंदर जब आप अपना पैसा इन्वेस्ट करते हो तो यहां पर आपको Upto 12% तक का इंटरेस्ट देखने को मिलता है।

और अगर आप इनके एक्स्ट्रा प्लस वाले प्लेन के अंदर पैसा इन्वेस्ट करते हो तो वहां पर आपको Upto 12.99% तक का इंटरेस्ट देखने को मिलता है जहां पर 3 महीने का मिनिमम लॉकिंग पीरियड रहता है।

अब इसके अंदर पैसा इन्वेस्ट करना बहुत ही ज्यादा आसान है –

  • जस्ट आपको MobiKwik एप डाउनलोड करना होगा।
  • उसके बाद MobiKwik पर साइन अप करना है।
  • फिर आपको KYC कंपलीट करनी होगी, जिसके लिए आप की आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत होगी।
  • जब यह सारा प्रोसेस कंप्लीट हो जाए एप ओपन करने के बाद Xtra ऑप्शन में जाकर आप इसमें पैसा इन्वेस्ट कर सकोगे।

10,00,000 रुपए के अंदर आप जितना मर्जी यहां पर पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं। यहां पर आप यूपीआई, नेट बैंकिंग या फिर बैंक ट्रांसफर से पैसे डाल सकते हैं।

यहां पर इन्वेस्टमेंट का सारा प्रोसेस इतना ट्रांसपेरेंट है कि जब इसके अंदर आप अपना पैसा डाल दोगे उसके जस्ट 48 घंटे के बाद ही आपका जो इंटरेस्ट होगा यानी अबकी इन्वेस्ट किए गए पैसे पर जो ब्याज होगा वह वहां पर आपको दिखना शुरू हो जाएगा।

साथ ही आपका जो भी इंटरेस्ट Earning होगा वह रोज आप देख सकेंगे और आप जब चाहे अपना कमाया हुआ इंटरेस्ट पैसा निकाल सकेंगे।

सिर्फ इतना ही नहीं आप जब चाहे अपना इन्वेस्ट किया हुआ पैसा यानि प्रिंसिपल अमाउंट को भी निकाल सकेंगे।

मतलब कि यहां पर कोई भी रिस्ट्रिक्शन नहीं है आप जब चाहे अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हो और जब चाहे आपका पैसा निकाल भी सकते हो।

MobiKwik Xtra के फायदे

  • इससे आप Upto 12% Interest कमा सकते हैं।
  • Interest Daily क्रेडिट होता है तो आप अपने पैसों को ग्रो होता हुआ देख सकते हैं।
  • इसके लिए आपको किसी बड़े अमाउंट की जरूरत नहीं है, आप सिर्फ ₹1000 से Investing स्टार्ट कर सकते हैं।
  • कोई Lock-in Period नहीं है। आप अपने पैसे को जब चाहे Withdraw कर सकते हैं।
  • पैसे डिपाजिट करने पर या फिर Withdraw करने पर आपको कोई फीस नहीं देनी होती।
  • FD के कंपेयर में इससे आप 2 गुना Earning कर सकते हैं। क्योंकि Savings अकाउंट में आपको जहां 3% तक और FD में से 6-7% तक Interest मिलता है, तो वही इसमें आपको 12% तक इंटरेस्ट मिलता है।

MobiKwik App में Account कैसे बनाएं?

MobiKwik एप में अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

Step 1: Up to 12% इंटरेस्ट Earn करने के लिए आपको MobiKwik App इंस्टॉल कर लेना है।

Step 2: MobiKwik App ओपन करने के बाद Get Started बटन पर क्लिक करें।

Step 3: इसमें आप एक मोबाइल नंबर डालकर Send OTP पर क्लिक करें।

Step 4: आपके नंबर पर एक OTP सेंड किया जाएगा। OTP यहां डालकर Proceed पर करें।

Step 5: यहां पर आपको एक सर्विस देखने को मिलेंगी Xtra, जिससे आप 12% इंटरेस्ट Earn कर सकती है।

Step 6: इसके बाद Get Started ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 7: First time आपको KYC complete करनी होगी। तो इसके लिए आप Proceed पर क्लिक करें।

Step 8: अपना First Name, Last Name डालें करें और Proceed पर क्लिक करें।

Step 9: अपना Pan Card Number & Date of Birth डालें। इसके बाद Consent दे और और Continue पर क्लिक करें।

Step 10: इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर डालकर एक सेल्फी क्लिक करेंगे तो आपकी KYC Complete हो जाएगी।

MobiKwik Xtra में Invest कैसे करें?

1. KYC complete करने के बाद आप इसमें Invest कर सकते हैं। इसके लिए Xtra पर क्लिक करें।

इसमें आपको इन्वेस्टमेंट के 2 options मिलेंगे –

  1. Flexi
  2. Plus
FlexiFlexi में आप 12% तक Per Annum इंटरेस्ट Earn कर सकते हैं। पैसे आप जब चाहे Withdraw कर सकते हैं। कोई डिपॉजिट या Wthdraw Fees आपको नहीं देनी होगी। 
PlusPlus में आप 12.99% तक इंटरेस्ट Earn कर सकते हैं। लेकिन इसमें 3 Months का Lock-in Period रहेगा, यानी पैसे आप 3 महीनों के बाद ही Withdraw कर पाएंगे। इसमें भी आपको कोई Investment Fees नहीं देनी होगी।

2. अगर आपके पास कोई Referral Code है तो आप Referral Code दे सकते हे। इसके लिए आप “Have a refferal code?” पर क्लिक करें। फिर रेफरल कोड डालने के बाद Confirm बटन पर क्लिक करें।

Referral Code:

3. इसके बाद जिसमें भी आपको इन्वेस्ट करना है उस पर आप क्लिक करें। यहां पर आपको 2 Options मिल जाएंगे, आप अपने हिसाब से किसी भी एक को सिलेक्ट कर सकते हैं। हम यहां पर Flexi पर क्लिक कर रहे हैं।

4. कितना अमाउंट Invest करने पर आपकी कितनी Earnings होगी वह आप यहां पर देख सकेंगे। जैसे कि अगर आप ₹1000.00 Invest करते हैं जो कि एक छोटा अमाउंट है, तो इसमें आपकी Earnings भी काफी कम होगी।

जैसे जैसे आप अपना इन्वेस्टमेंट अमाउंट बढ़ाएंगे तो ऐसे ही आपकी Earnings भी यहां पर इनक्रीस होती हुई दिखेगी।

मान लीजिए अगर आप इसमें ₹10,00,000 इन्वेस्ट करते हैं तो आपकी earnings होगी ₹1,20,000। यहां पर Earings डेली क्रेडिट होती है तो आप यहां Daily पर क्लिक करके देख सकते हैं कि आपको Daily कितनी Earnings होगी।

अगर आप ₹1000000 इन्वेस्ट करते हैं तो आपकी Daily Earings रहेगी ₹328.76। यह Flexi प्लान में है। अगर आप Plus प्लान Choose करते हैं तो उसके Earnings आप यहां पर भी देख सकेंगे। 

5. तो जिस Plan में भी आपको जितना Amount Invest करना है वह आपके यहां पर सिलेक्ट करेंगे। इसके बाद Invest Now बटन पर क्लिक करें। 

MobiKwik Xtra में पेमेंट ऑप्शंस

यहां पर पेमेंट आप 3 तरीकों से कर सकते है –

1. Direct Bank Transfer: जिसमें आप IMPS, NEFT, RTGS इनके Through पेमेंट कर सकते हैं। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको यहां पर बैंक डिटेल्स मिल जाएगी जिस पर आप पैसे ट्रांसफर करेंगे। पेमेंट करने के बाद आपकी पेमेंट की UTR नंबर या Transaction ID डालकर “Payment Done” पर क्लिक करके आप आपका पेमेंट कर सकते है। 

2. UPI: सेकंड ऑप्शन है UPI। आप UPI के Through पेमेंट कर सकते हैं। 

3. Net Banking: आप Net Banking के Through भी यहां पर Payment कर सकते हैं।

जैसे ही आपका पेमेंट सक्सेसफुल हो जाएगा, आपका इन्वेस्टमेंट भी Complete हो जाएगा। जैसे ही आप Payment complete करते हैं तो यहीं पर आपको डेट मिल जाती है कि किस डेट से आपकी Earning शुरू होगी।

मोबिक्विक एक्स्ट्रा अकाउंट से पैसे कैसे निकाले?

Step 1: पेमेंट पेज से डैशबोर्ड पर जाने के लिए Take Me Dashbord पर क्लिक करें।

जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने आपके Portfolio आ जाएगा। किस ऑप्शन में आपने कितना Amount इन्वेस्ट किया है और उस पर आपको कितना इंटरेस्ट मिला है यह सारी चीजें आपको यहां पर दिख जाएगा।

अगर आपको और इन्वेस्ट करना है तो नीचे आप “Invest More” पर क्लिक करके इसी तरह से आप यहां पर और भी Invest कर सकते हैं।

Step 2: जब भी आपको पैसे भी Withdraw करने हो तो आप Withdraw पर click करें।

Step 3: कितना अमाउंट आपको Withdraw करना है वह आप यहां पर Enter करें और इसके बाद Withdraw पर क्लिक करें। 

Step 4: जो बैंक अकाउंट आपने Add किया हुआ है वह आपके सामने आ जाएगा। Confirm पर क्लिक करें।

इस तरह से आपकी Request Successfully Place हो जाएगी और यह अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में Credit हो जाएगा। 

तो इस तरह से आप बहुत ही आसानी के साथ इसमें पैसे डिपाजिट कर सकते हैं, उस पर आप Interest Earn कर सकते हैं, पैसे Withdraw कर सकते हैं। और डिपाजिट Withdraw पर आपको कोई चार्ज नहीं देना होता। 

MobiKwik Xtra को रेफर करके पैसे कैसे कमाएं?

इसमें आपको Refer & Earn का ऑप्शन भी मिलता है, जिससे आप और ज्यादा कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आप Refer & Earn पैर Click करें।

mobikwik xtra refer and earn

यहां से आप रेफर कर सकते हैं। जब भी कोई Minimum 5000 रुपए Flexi में इन्वेस्ट करेगा तो आपको ₹250 मिलेंगे प्लस उनकी Earings का 10% आपको मिलेगा। तो इससे आप अपनी कमाई को और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं।

इस तरफ से आप Xtra by MobiKwik के Through एक अच्छी पैसिव इनकम जनरेट कर सकते हैं।

क्या मोबिक्विक एक्स्ट्रा में पैसा लगाना सुरक्षित है?

अब यह जो 12 परसेंट ब्याज देने वाली सर्विस है इसे सुनने में बहुत ही फेसिनेटिंग लगती है। लोग सोचते हैं कि चलो इसके अंदर ₹1,00,000 डाल देते हैं तो हर महीने ₹1000 रुपए आएगा।

या फिर सोचते हैं कि चलो ₹10,00,000 डाल देते हैं तो हर महीने ₹10,000 घर बैठे बिठाए आएंगे।

यहां तक की मोबिक्विक की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन्होंने खुद बता रखा है कि मूवी कोई एक्स्ट्रा सुपर सेफ है और यह आरबीआई रेगुलेटेड है।

Super Safe

Your Money is safely invested via RBI-licensed P2P (Peer-to-per) NBFCs

तो ऐसे में लोगों को लगता है कि चलो इस पर अपना पैसा इन्वेस्ट कर ही देते हैं और घर बैठे 12% का अच्छा खासा ब्याज कमाते हैं।

अगर आप इसे FD से कंपेयर करेंगे तो यहां पर उससे भी डबल इनकम होगी और अगर आप सेविंग अकाउंट से कंपेयर करेंगे तो उससे तो कई गुना ज्यादा ही होगी।

लेकिन क्या सही में यह सेफ है, क्या मोबिक्विक एक्स्ट्रा में पैसा लगाना सुरक्षित है? नहीं, यह 100% सेफ नहीं है।

देखिए जब कभी भी आप मोबिक्विक एक्स्ट्रा के अंदर अपना पैसा इन्वेस्ट करते है तो इसे ऐसा बिल्कुल मत समझिए कि जैसे कि आपने अपना पैसा अपने बैंक के अंदर अपने सेविंग्स अकाउंट मैं रखा है। यह उससे काफी अलग है।

दरअसल यह P2P लेंडिंग प्लेटफॉर्म है जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है। MobiKwik Xtra एक कंपनी के साथ Tie Up करके रखा है जिसका नाम है Transactree Technologies Pvr Ltd जिसका एक ब्रांड नेम है Lendbox।

तो MobiKwik Xtra में लोग जितना भी पैसा इन्वेस्ट करते हैं मोबिक्विक उन सारे पैसों को संभालने के लिए दे देता है Transactree Technologies को।

और जो यह Transactree Technologies है वह एक P2P लेंडिंग कंपनी है जो कि एक NBFC (Non Banking Finance Company) है।

तो यह पूरी चीज कुछ इस तरीके से काम करती है –

आप अपनी पैसा देते हो MobiKwik को >> इसके बाद मोबिक्विक सारा का सारा पैसा दे देता है Transactree Technologies को जिसका ब्रांड नेम Lendbox है >> और बाद में Transactree Technologies कंपनी अलग-अलग लोगों को यह सारा पैसा लोन पे दे देती है।

तो आप समझ सकते होंगे आप जो भी पैसे मोबिक्विक एक्स्ट्रा पर इन्वेस्ट करेंगे वह सारा का सारा पैसा आप यूं समझ लो किसी और को लोन पर दिया जा रहा है।

अब आप पूछोगे कि इसमें अलग क्या है, बैंक में भी तो यही सिस्टम काम करता है।

बैंक में भी तो हम जो पैसा रखते हैं वह अलग-अलग लोगों को लोन पर देता है और उससे कमाई करता है। लेकिन यहां पर बैंक और मोबिक्विक के इस सिस्टम में एक बड़ा डिफरेंस आ जाता है।

जो वर्ड आपको हमने पहले बताया था NBFC। MobiKwik और यह Transactree Technologies एक NBFC कंपनी है यानी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी।

इसका मतलब यह जो पैसा देता है यह ट्रेडिशनल बैंकिंग सिस्टम से बिल्कुल अलग होता है।

बैंक में क्या होता है कि बैंक में जब कभी भी आप अपने पैसे जमा रखते हो बैंक उसे आगे लोन पर देता है लेकिन कुछ ना कुछ गिरवी रख कर देता है।

जब आप किसी बैंक में कभी भी लोन लेने जाएंगे तो बैंक आपसे कुछ चीजें देखना चाहेगा –

  • क्रेडिट कार्ड हिस्ट्री दिखाना पड़ सकता है।
  • सिविल स्कोर दिखाना पड़ सकता है।
  • आप आइटीआर फाइल करते हो या नहीं यह दिखाना पड़ सकता है।
  • या फिर आपको आपका जमीन गिरवी रखना पड़ सकता है।

मतलब कि बैंक में जो लोन दिया जाता है वह सिक्योर होता है। लेकिन मोबिक्विक जो लोन देता है वह ट्रेडीशनल बैंकिंग सिस्टम को फॉलो नहीं करता है।

यह छोटे व्यापारियों को लोन देते हैं जो कि डायरेक्ट बैंक से लोन नहीं ले सकते हैं। क्योंकि उनके पास गिरवी रखने जैसा कुछ होता नहीं है।

मतलब यहां पर आप समझ सकते हैं कि आपका जो पैसा है वह बिना की सिक्योरिटी के लोन पर दिया जा रहा है जो कभी भी बैंक के लोन देने जैसा सिक्योर नहीं है।

Telegram Channel

WhatsApp Channel

निष्कर्ष

तो यह था हमारा MobiKwik Xtra Review in Hindi। जिसमें हमने आपको MobiKwik Xtra के बारे में विस्तार से बताया है कि यह क्या है, यह कैसे काम करता है, इसमें आप कैसे पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं और इसमें आपके पैसे कितने सिक्योर है।

आखिर में हम आपको यही कहना चाहेंगे, इसमें आप जो पैसा इन्वेस्ट करते हैं वह आगे जाकर अलग-अलग लोगों को लोन में दिया जाता है वह भी बिना किसी Collateral के।

लेकिन ऐसा नहीं है कि आपका जो है सारा पैसा एक ही लोग को व्यक्ति पर दिया जा रहा है। जितना भी पैसा मोबिक्विक पर लोग इन्वेस्ट करते हैं वह सारा पैसा मिला कर हजारों लाखों लोग या व्यापारियों को लोन पर दिया जाता है।

अगर उनमें से ज्यादा से ज्यादा 10% लोग भी पैसा वापस भी ना करें तो बाकी 90% लोग तो करेंगे, तो इसके चलते रिस्क थोड़ा कम हो जाता है।


तो अब फैसला आपके ऊपर है कि आपको MobiKwik एक्स्ट्रा में इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं।

लेकिन हम आपको यही सलाह देंगे कि आप अगर इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप ऐसा ना करें कि लालच में आकर बहुत ज्यादा पैसे यहां पर इन्वेस्ट कर दे। आप यहां ठंडे दिमाग से सोच समझकर इन्वेस्ट कर सकते हैं।

अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके MobiKwik Xtra की ऑफिशियल साइट पर जा सकते हैं और सारी चीजें डिटेल्स में पढ़ सकते हैं।

Reference Link: https://www.mobikwik.com/xtra

Disclaimer:

The information provided in this article is for general information purposes only and should not be taken as professional financial advice. Although we strive to provide accurate and up-to-date information, due to the ever-changing nature of financial markets and regulations, the content may not necessarily reflect the most recent updates. We recommend that you consult a qualified financial advisor or do thorough research before making any financial decisions. We are not responsible for any actions taken based on the information contained in this article.

आप ये भी पढ़ सकते हैं:

SS Hindi Tech एक tech-related वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आप Internet के बारे में कई नए Tips & Tricks सीख सकते हैं। यदि आप कुछ Online सीखने में रुचि रखते हैं, तो आपको हमारी वेबसाइट पर Internet, Technology, Blogging, YouTube आदि के बारे में कई Article मिलेंगे।

Leave a Comment