Google से Mobile की Location कैसे पता करें? (in 2024)

4.9/5 - (7 votes)

क्या आपका मोबाइल खो गया है या चोरी हो गया है और आप जानना चाहते हैं कि Google se mobile location kaise pata kare?

अगर हां, तो यह पोस्ट आपके लिए है।

अभी के टाइम पर मोबाइल हमारे जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। हम कहीं भी जाते हैं मोबाइल हमेशा हमारे साथ होता है।

हम अपनी जरूरी दस्तावेज अपने मोबाइल पर रखते हैं और कभी ना कभी इनकी जरूरत हमें पड़ जाता है।

सिर्फ इतना ही नहीं वर्तमान समय में हम अपने कई पर्सनल और प्रोफेशनल कामों में मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन हमारा वही फोन अगर चोरी हो जाए या फिर खो जाए तो यह बहुत दिक्कतें पैदा करती है। और हम सोचने लगते हैं कि क्या हम मोबाइल नंबर से लोकेशन पता कर सकते हैं?

अगर हां, तो कैसे?

चिंता ना करें, आज की इस पोस्ट में मैं आपको विस्तार से बताऊंगा कि आप Google से Mobile की Location कैसे पता कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे आप दो तरीके से अपने खोए हुए मोबाइल का लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं –

  1. पुलिस स्टेशन में जाकर कंप्लेंट दर्ज करके।
  2. फोन या लैपटॉप से ऑनलाइन ऐप के जरिए।

आज इस आर्टिकल में मैं आपको दोनों तरीके से बताऊंगा कि कैसे आप मोबाइल का लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं

Google Se Mobile Location Kaise Pata Kare App

गूगल की तरफ से एक ऐप आता है जिसका नाम है Google Find My Device।

यह App फोन, लैपटॉप या अन्य Android डिवाइस को वेब से ढूंढता है और उनका लाइव लोकेशन मैप पर दिखता है।

यदि आपके मोबाइल फोन का वर्तमान स्थान उपलब्ध नहीं रहता है तो यह उसका लास्ट उपलब्ध स्थान मैप पर दिखता है।

अगर आप ऑनलाइन अपने फोन का लोकेशन पता करना चाहते हैं तो वह आप Google Find My Device ऐप के जरिए कर सकते हैं।

इस ऐप के जरिए फोन का लाइव लोकेशन पता करने के लिए कुछ शर्ते हैं जिनको आपको ध्यान में रखना होगा –

  • आपका फोन में आपका जीमेल आईडी लॉगिन होना चाहिए।
  • आपका फोन स्विच ऑन रहना चाहिए।
  • आपका फोन में इंटरनेट कनेक्शन ऑन होना चाहिए।
  • आपका फोन में लोकेशन या जीपीएस ऑन होना चाहिए।
  • आपको आपकी जीमेल आईडी और पासवर्ड पता होना चाहिए।

ऊपर जो पॉइंट्स मैंने आपको बताया है वह सारी चीज़ें आपके खोए हुए फोन में होना चाहिए। तभी जाकर आप Google Find My Device ऐप से ऑनलाइन अपने फोन का लोकेशन पता कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Mobile को Dish TV का रिमोट कैसे बनाएं?

Google Se Mobile Location Kaise Pata Kare

अभी तक आपने जाना कि आप ऑनलाइन गूगल के किस ऐप के जरिए अपने मोबाइल का लोकेशन जान सकते हैं।

और इसके लिए आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा। चलिए अभी बिस्तर से जानते हैं कि Google से Mobile की Location कैसे पता करें

Step 1: Google Find My Device ऐप इंस्टॉल करें

पहले अपने दूसरे किसी मोबाइल फोन की प्ले स्टोर पर जाएं। फिर Google Find My Device ऐप सर्च करें।

इसके बाद Install बटन पर क्लिक करके इस ऐप को इंस्टॉल करें।

Step 2: Guest के तौर पर Sign In करें

ऐप ओपन करने के बाद आपको दो ऑप्शंस दिखाई देंगे। आपके खोए हुए फोन में जो जीमेल आईडी लॉगिन है उस ईमेल आईडी के द्वारा अपने मोबाइल फोन को ट्रैक करने के लिए Sign in as guest ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3: Email ID से साइन इन करें

इसके बाद अपना जीमेल आईडी और पासवर्ड डालकर Next बटन पर क्लिक करें।

Step 4: Mobile Device ट्रैक करें

जैसे ही आप जीमेल आईडी के साथ लॉगिन करेंगे आपका खोया हुआ मोबाइल फोन कहां पर है वह आप Google Find My Device एप्लीकेशन के जरिए ट्रैक कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनाये?

गूगल मैप से मोबाइल कैसे ट्रैक करें

Step 1: Find My Device वेबसाइट पर जाएं

पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन करें। फिर google.com/android/find/ वेबसाइट पर विजिट करें।

Step 2: Google Account से लॉगिन करें

इसके बाद जो मोबाइल आप ट्रैक करना चाहते हैं उसमें जो गूगल अकाउंट लॉगिन है उस गूगल अकाउंट से Find My Device वेबसाइट पर लॉगिन करें 

Step 3: मोबाइल डिवाइस ट्रैक करें

जैसे ही आप अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करेंगे आपके खोए हुए मोबाइल का डिटेल्स वहां पर आ जाएगा। फिर अपना डिवाइस ट्रैक करने के लिए Refresh आइकन पर क्लिक करें।

Step 4: मोबाइल डिवाइस को खोजें

रिफ्रेश करने के तुरंत बाद आप आपका खोया हुआ मोबाइल का लोकेशन गूगल मैप पर देख सकेंगे।

अगर खोया हुआ डिवाइस आपके करीब है तो वह कहां है पता करने के लिए Play Sound ऑप्शन पर क्लिक करें।

जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके मोबाइल पर एक रिंगटोन बजेगा। इस तरीके से आप किसी भी लोकेशन पर अपने खोए हुए मोबाइल को खोज सकेंगे।

यह भी पढ़ें: मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले?

बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें

किसी भी बंद मोबाइल को खुद से ढूंढना संभव नहीं है। इसके लिए आपके खोए हुए मोबाइल डिवाइस में ईमेल आईडी लॉगइन होनी चाहिए और मोबाइल लोकेशन, इंटरनेट चालू होना चाहिए।

अगर आप अपने बंद मोबाइल की लोकेशन पता करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1: पहले जिस लोकेशन पर आपका मोबाइल खोया है या चोरी हुआ है उसकी आसपास की पुलिस स्टेशन में जाएं और एक डायरी करें।

पुलिस स्टेशन में डायरी करने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत होगी –

  • मोबाइल डिवाइस खोने का स्थान और तारीख
  • मॉडल नंबर
  • आईएमईआई नंबर
  • खोया हुआ सिम कार्ड का नंबर
  • आधार कार्ड

एक एप्लीकेशन लिखकर आपको इन सभी दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा

Step 2: कंप्लेंट लेने के बाद पुलिस स्टेशन से आपको एक कंप्लेंट नंबर दिया जाएगा। और फिर पुलिस आपके खोए हुए मोबाइल को खोजने का काम शुरू करेगा।

Step 3: इसके बाद किसी भी ब्राउज़र पर ceir.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

Step 4: वेबसाइट पर जाने के बाद Block Stolen/Lost Mobile पर क्लिक करें।

Step 5: इसके बाद आपकी Device Information, Lost Information, Mobile Owner Personal Information के साथ साथ पुलिस स्टेशन से प्राप्त हुआ कंप्लेंट नंबर और कंप्लेंट डॉक्यूमेंट वहां पर अपलोड करके Submit बटन पर क्लिक करें।

एप्लीकेशन सबमिट करने के 24 घंटे के अंदर आपका खोया हुआ मोबाइल का सिस्टम बंद कर दिया जाएगा।

खोई हुई मोबाइल चालू करने पर कोई काम नहीं करेगा और पुलिस द्वारा मोबाइल खोजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें: गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें?

FAQ: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न: क्या मैं मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रेस कर सकता हूं?

उत्तर: नहीं, कुछ कंडीशन में आप अपने मोबाइल फोन को तो ट्रैक कर सकते हैं लेकिन आप मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस नहीं कर सकते हैं।

प्रश्न: मोबाइल फोन को कैसे ट्रेस किया जा सकता है?

उत्तर: मोबाइल फोन को दो तरीके से ट्रेस किया जा सकता है। पहला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करके और दूसरा ऑनलाइन ऐप के जरिए।

प्रश्न: अपने मोबाइल से दूसरे मोबाइल का लोकेशन कैसे पता करें?

उत्तर: अगर आपके खोए हुए मोबाइल पर आपका जीमेल आईडी लॉगिन है, आपका फोन स्विच ऑन है, आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन एक्टिव है, और आपके फोन में जीपीएस या लोकेशन ऑन है।

तो आप दूसरे मोबाइल पर Google Find My Device ऐप में उसी जीमेल आईडी से लॉगिन करके अपने खोए हुए मोबाइल का लोकेशन पता कर सकते हैं।

प्रश्न: लोकेशन ट्रेस करने वाला ऐप कौन सा है?

उत्तर: गूगल की तरफ से आने वाले गूगल फाइंड माय डिवाइस एक मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने वाला ऐप है।

निष्कर्ष

अंत में, अगर आपका फोन कहीं पर खो जाता है या कोई चुरा लेता है तो निराश मत होइए। मैंने जैसा बताया, पहले आप पुलिस स्टेशन में जाकर एक कंप्लेंट दर्ज करिए और वह आपको जो कुछ करने को कहें, वह करें।

फिर आप अपने तरीके से ऑनलाइन अपने फोन की लोकेशन पता करने की कोशिश करें।

मुझे उम्मीद है कि आपको पूरी तरह से समझ में आ गया होगा कि Google se mobile location kaise pata kare

अगर फिर भी आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। मैं जरूर आपको उत्तर देने की कोशिश करूंगा।

अगर यह पोस्ट आपको पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। और ऐसी ही लेटेस्ट पोस्ट की अपडेट पाने के लिए फॉलो करें हमारे वेबसाइट SS Hindi Tech को।

SS Hindi Tech एक tech-related वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आप Internet के बारे में कई नए Tips & Tricks सीख सकते हैं। यदि आप कुछ Online सीखने में रुचि रखते हैं, तो आपको हमारी वेबसाइट पर Internet, Technology, Blogging, YouTube आदि के बारे में कई Article मिलेंगे।

2 thoughts on “Google से Mobile की Location कैसे पता करें? (in 2024)”

Leave a Comment