Laptop में Copy Paste कैसे करें? (किसी भी प्रकार की फाइल)

5/5 - (5 votes)

क्या आप एक लैपटॉप यूजर है और जानना चाहते हैं कि Laptop me copy paste kaise kare?

अगर हां, तो यह पोस्ट आपके लिए है।

एक नए लैपटॉप यूजर के मन में यह सवाल आना आम बात है। क्योंकि एक नए लैपटॉप यूजर को लैपटॉप के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होता है जिसकी वजह से वह इन सारे सवालों का जवाब ढूंढता रहता है।

लेकिन अगर आप एक बार सीख जाएं कि कैसे Laptop पर Copy Paste किया जाता है तो यह आपके लिए बहुत आम बात हो जाएगा।

अगर आपने भी एक नया लैपटॉप लिया है और इसके बारे में अभी आप सीख रहे हैं, तो यह पोस्ट आप अंत तक पढ़ें।

क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा कि Laptop में Copy Paste कैसे करें

चाहे वह किसी भी प्रकार की फाइल हो जैसे Video, Song, Photo, Folder या किसी भी टाइप का फाइल। सभी प्रकार के फाइल को आप कैसे लैपटॉप में कॉपी पेस्ट कर सकते हैं यह मैं आज आपको बताऊंगा।

आज मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप अपने Laptop पर किसी भी प्रकार की फाइल को Copy और Paste कर सकते हैं चाहे वह Video, Song, Photo, Folder या किसी भी प्रकार की फाइल हो।

तो चलिए ज्यादा टाइम ना लेते हुए सीधे टॉपिक पर आते हैं।

Quick Guide – Copy Paste in Laptop

अगर आप Laptop में किसी भी फाइल को Copy Paste करना चाहते हैं तो यह Quick Guide फॉलो कर सकते हैं –

  • जो फाइल कॉपी करना चाहते हैं वह सेलेक्ट करें।
  • Windows लैपटॉप के कीबोर्ड पर Ctrl + C दबाएँ और Mackbook पर Command + C दबाएँ।
  • उसे लोकेशन पर जाए जहां आप फाइल को कॉपी करना चाहते हैं।
  • लोकेशन पर जाने के बाद Windows लैपटॉप के कीबोर्ड पर Ctrl + V दबाएँ और Mackbook पर Command + V दबाएँ।

इस तरह से आप लैपटॉप पर आसानी से किसी भी फाइल को कॉपी पेस्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पासवर्ड से पीडीएफ को सुरक्षित करें

Laptop Me Copy Paste Kaise Kare

अभी अपने संक्षेप में जाना कि Laptop पर कॉपी पेस्ट कैसे किया जाता है। चलिए अब विस्तार से स्टेप-बाय-स्टेप जानते हैं।

1. Files की लोकेशन पर जाएँ

जो फाइल्स आप कॉपी करना चाहते हैं वह आपके लैपटॉप पर जिस लोकेशन पर है पहले वहां जाएँ। 

2. Files सेलेक्ट करें

फिर आप जो फाइल कॉपी करना चाहते हैं वह सेलेक्ट करें।

अगर आप एक से ज्यादा फाइल को एकसाथ कॉपी करना चाहते हैं तो उन्हें सेलेक्ट करने के लिए अपने कीबोर्ड में “Control” बटन दबाकर Mouse के लेफ्ट क्लिक से एक-एक करके सारे फ़ाइलों को सेलेक्ट कर सकते हैं।

3. Files कॉपी करें

आप दो तरीके से फाइल्स को कॉपी कर सकते हैं:

Mouse से

Files सेलेक्ट करने के बाद Mouse से कॉपी करने के लिए Mouse पर राइट क्लिक करें और Copy आइकन पर क्लिक करें।

या फिर Show more options पर क्लिक करके Copy ऑप्शन पर क्लिक करें।

Keyboard से

Windows: अगर आपका Windows लैपटॉप है तो फ़ाइलों को कॉपी करने के लिए Keyboard पर Ctrl + C प्रेस करें।

Mac: अगर आपका Mac लैपटॉप है तो फाइल्स कॉपी करने के लिए Keyboard पर Command + C प्रेस करें।

अगर आप फ़ाइलों को Cut करना चाहते हैं तो Keyboard पर Ctrl + X या Command + X प्रेस करेজ।

4. Copy करने की लोकेशन पर जाए

अपने लैपटॉप पर उस स्थान पर जाएँ जहाँ आप कॉपी की गई फ़ाइलों को पेस्ट करना चाहते हैं।

5. Files पेस्ट करें

आप किसी लोकेशन पर फाइल को दो तरीके से पेस्ट कर सकते हैं:

Mouse से

उस लोकेशन पर खाली जगह पर माउस से राइट क्लिक करके Paste आइकन पर क्लिक करें।

या फिर Show more options पर क्लिक करके Paste ऑप्शन पर क्लिक करें।

Keyboard से

Windows: अगर आपका Windows लैपटॉप है तो फ़ाइलों को पेस्ट करने के लिए Keyboard पर Ctrl + V प्रेस करें।

Mac: अगर आपका Mac लैपटॉप है तो फाइल्स पेस्ट करने के लिए Keyboard पर Command + V प्रेस करें।

इतना करते ही आपकी फ़ाइलें आपके चुने हुए स्थान पर कॉपी हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें: Microsoft की Word File को Pdf में Convert कैसे करें?

FAQ: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न: Laptop me copy paste kaise kare?

उत्तर: लैपटॉप में फोटो कॉपी पेस्ट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें –

1. लैपटॉप में जिस लोकेशन पर फोटो है पहले उसे लोकेशन पर जाएं।
2. फोटो को माउस के लेफ्ट क्लिक से सेलेक्ट करें।
3. कॉपी करने के लिए कीबोर्ड से Control + C प्रेस करें।
4. जहां पर फोटो कॉपी करना चाहते हैं उस लोकेशन पर जाएं।
5. लोकेशन पर जाने के बाद कीबोर्ड पर Control + V प्रेस करें।

इस तरीके से आप लैपटॉप में फोटो को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं।

प्रश्न: Laptop me cut kaise kare?

उत्तर: लैपटॉप में कट करने के लिए सबसे पहले फाइल को सेलेक्ट करें और फिर कीबोर्ड पर Control + X या Command + X प्रेस करें।

प्रश्न: Keyboard se copy paste kaise kare?

उत्तर: कीबोर्ड से आप Shortcut Key के जरिए कॉपी पेस्ट कर सकते हैं।

Windows: कॉपी करने के लिए कीबोर्ड पर Control + C दबाएं और पेस्ट करने के लिए Control + V दबाएं।

Macbook: कॉपी करने के लिए कीबोर्ड पर Command + C दबाएं और पेस्ट करने के लिए Command + V दबाएं।

प्रश्न: बिना माउस के लैपटॉप पर कॉपी और पेस्ट कैसे करते हैं?

उत्तर: बिना माउस के आप लैपटॉप पर कीबोर्ड के जरिए कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं।

निष्कर्ष

Laptop में Copy Paste करना बहुत ही आसान है, बस आपको सही तरीका मालूम होना चाहिए। इस पोस्ट में मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप दिखाए है कि Laptop me copy paste kaise kare

मुझे उम्मीद है कि आपको आपकी प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा। अगर फिर भी आपके मन में इससे जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

मैं जरूर आपकी सहायता करने की कोशिश करूंगा।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें। और ऐसे ही पोस्ट की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए sshinditech.com वेबसाइट विजिट करते रहिए।

नमस्कार ! मेरा नाम Snehasis Samanta है और मैं इस ब्लॉग का Founder और Owner हूं। मैं एक ब्लॉगर और एफिलिएट मार्केटर हूँ। मैं इस ब्लॉग में मोबाइल और कंप्यूटर से जुड़े टिप्स Tips & Tricks, Internet, Technology, Blogging, YouTube, आदि के बारे में रोजाना नई जानकारी शेयर करता हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment