हाल ही में, व्हाट्सएप ने अपना नया फीचर “WhatsApp Channel” लॉन्च किया है। इसीलिए आपके मन में यह सवाल आना स्वाभाविक है कि आखिर यह WhatsApp Channel Kya Hai और Whatsapp Channel Kaise Banaye।
चिंता न करें, क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको व्हाट्सएप चैनल के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहा हूं। तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहें।
अब तक YouTube पर चैनल बनता था, Telegram पर चैनल बनता था, फिर इंस्टाग्राम में एक “Broadcast Channel” नाम का फीचर लाया जहां पर यूजर चैनल बना सकते थे।
अब WhatsApp ने भी अपना नया Channel फीचर लॉन्च कर दिया है जहां आप बड़े चैनलों या व्यक्तियों को फॉलो कर सकते हैं या अपना खुद का व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं।
और आपके उस चैनल को दूसरे लोग फॉलो कर सकेंगे, सब्सक्राइब कर सकेंगे। फिर जब भी आप कोई नई अपडेट या जानकारी अपने चैनल पर शेयर करेंगे तो एक साथ बहुत सारे लोगों तक वह पहुंच जाएगा।
ये सब पढ़ने के बाद आप इसके बारे में जानने के लिए और भी उत्सुक हो रहे होंगे। तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए जानते हैं कि व्हाट्सएप चैनल क्या है।
WhatsApp Channel क्या है?
WhatsApp Channel एक साथ कई लोगों के साथ जानकारी (टेक्स्ट, फ़ोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल) शेयर करने का एक विशेष माध्यम है। यह रेगुलर मैसेजेस से अलग हैं, और यह उन लोगों और ग्रुप्स के अपडेट को फॉलो करने के लिए होते हैं जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं।
अगर आप किसी WhatsApp Channel के एडमिन हैं, तो आपके लिए WhatsApp Channels Guidelines को फॉलो करना महत्वपूर्ण है ताकि आपके मैसेजेस सभी दर्शकों के लिए उपयुक्त हैं।
WhatsApp Channel व्हाट्सएप द्वारा लॉन्च किया गया एक नया फीचर है जिसके जरिए आप अपनी इंटरेस्ट के हिसाब से बड़े चैनलों या लोगों को फॉलो कर सकते हैं और उनका कंटेंट देख सकते हैं।
WhatsApp का यह नया फीचर भारत के साथ साथ 150 से भी ज्यादा देशों में लॉन्च किया गया है।
अगर आप एक नॉर्मल WhatsApp यूजर हैं तो आप WhatsApp ऐप के जरिए WhatsApp Channel फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जहां पहले व्हाट्सएप में “Status” का ऑप्शन होता था, अब उसकी जगह “Updates” नाम का ऑप्शन जुड़ गया है।
व्हाट्सएप में इस Updates ऑप्शन पर जाकर आप किसी भी WhatsApp Channel से जुड़ सकते हैं और उनका कंटेंट देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: WhatsApp कैसे खोलते हैं?
WhatsApp में WhatsApp Channel फीचर कहां है?
आपको बता दें कि WhatsApp Channel फीचर व्हाट्सएप ऐप के अंदर ही आपको मिलेगा।
इसके लिए आपको कोई दूसरा एप्लिकेशन डाउनलोड करने या कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। आप WhatsApp ऐप के अंदर ही इस ऑप्शन को देख सकते हैं।
लेकिन यह फीचर अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। बहुत सारे लोगों को यह फीचर देखने को मिल रहा है और बहुत सारे लोगों को अभी तक यह फीचर देखने को नहीं मिल रहा है।
अगर आप इस फीचर को देखना चाहते हैं या फिर चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
व्हाट्सएप चैनल फीचर देखने के लिए –
- सबसे पहले व्हाट्सएप ऐप को अपडेट करें।
- अपने फोन में WhatsApp ऐप खोलें
- अगर आपको यह फीचर मिल गया है तो आपको Chats ऑप्शन के बगल में “Updates” नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप Updates पर क्लिक करेंगे आपको नीचे “Channels” का सेक्सन दिखाई देगा।
WhatsApp की इस सेक्शन पर आपको WhatsApp Channel देख सकेंगे।

व्हाट्सएप ऐप में जहां पर पहले Status ऑप्शन था उसी ऑप्शन को रिनेम करके Updates नाम दिया गया है।
यहां आप अपने कॉन्टेक्ट्स के WhatsApp Status के अलावा WhatsApp Channels को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
WhatsApp Channel के फीचर्स
चलिए अब व्हाट्सएप चैनल के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Whatsapp Channel Kaise Banaye
व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: अपने फोन में व्हाट्सएप खोलें और Updates ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: “+” आईफोन पर क्लिक करें

स्टेप 3: New Channel ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

स्टेप 4: Continue पर क्लिक करें।

स्टेप 5: इसके बाद अपने चैनल की डीटेल्स भरें –
- चैनल आइकॉन ऐड करें: अपने चैनल के लिए एक इमेज ऐड करें।
- चैनल का नाम डालें: अपने व्हाट्सएप चैनल का नाम डालें
- चैनल डिस्क्रिप्शन डालें: आपके चैनल के बारे में कुछ शब्द लिखें जिससे कोई भी यूजर आपके चैनल को अच्छे से समझ सके।
फिर Create Channel पर क्लिक करें।

इतना करते ही आपका व्हाट्सएप चैनल क्रिएट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर Online कैसे ना दिखे?
WhatsApp Channel और WhatsApp Group में क्या अंतर है?
WhatsApp Channel | WhatsApp Group |
---|---|
कम्युनिकेशन स्टाइल एक तरफ़ा है। | कम्युनिकेशन स्टाइल दो तरफा है। |
इसका उद्देश्य ब्रॉडकास्ट उपदटेस, न्यूज़, नोटिफिकेशंस प्राप्त करना है। | इसका उद्देश्य कोलैबोरेटिव डिसकशंस या नार्मल बातचीत करना है। |
Limited (typically no replies)सीमित (आमतौर पर कोई उत्तर नहीं) | Active interaction and discussion among members |
इसमें अनलिमिटेड फॉलोअर्स हो सकते हैं। | इसमें 256 से ज्यादा मेंबर नहीं हो सकते हैं। |
यहां पर कोई भी व्हाट्सएप यूजर मैसेज देख सकते हैं। | यहां पर सिर्फ ग्रुप के मेंबर ही मैसेज को देख सकते हैं। |
इसमें मैसेज आता है लेकिन भेजें नहीं जा सकता। | इसमें मैसेज आता भी है और भेजें भी जा सकता है। |
यहां पर एडमिन सारे मैसेजेस और कंटेंट कंट्रोल करते हैं। | यहां पर एडमिन और ग्रुप मेंबर्स सारे मैसेजेस और कंटेंट कंट्रोल कर सकते हैं। |
FAQ: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q 1: क्या हम व्हाट्सएप में चैनल बना सकते हैं?
Ans: हां, अगर आप एक व्हाट्सएप यूजर है तो आप व्हाट्सएप में चैनल बना सकते हैं।
Q 2: मैं व्हाट्सएप ग्रुप में चैनल कैसे बनाऊं?
Ans: आप व्हाट्सएप ग्रुप में चैनल नहीं बना सकते हैं। व्हाट्सएप ग्रुप और व्हाट्सएप चैनल दोनों अलग चीज है।
Q 3: मुझे व्हाट्सएप चैनल कैसे मिलेगा?
Ans: व्हाट्सएप चैनल किसी को मिलता नहीं है। व्हाट्सएप चैनल बनाना पड़ता है, और व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए आप पोस्ट में बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।
निष्कर्ष
अंत में, व्हाट्सएप चैनल व्हाट्सएप का एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए एजुकेशनल इंस्टीटूट्स, न्यूज़ कंपनीज और अन्य संगठन अपने फॉलोअर्स को अपने नोटिफिकेशन्स, नोटिफिकेशन और जानकारी आसानी से भेज सकते हैं।
आशा करता हूं, यह पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा WhatsApp Channel Kya Hai और Whatsapp Channel Kaise Banaye।
अगर आपके मन में व्हाट्सएप चैनल से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
हम आपके सवाल का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे। ऐसी और पोस्ट की अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट SS Hindi Tech को फॉलो करें। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद।
नमस्कार ! मेरा नाम Snehasis Samanta है और मैं इस ब्लॉग का Founder और Owner हूं। मैं एक ब्लॉगर और एफिलिएट मार्केटर हूँ। मैं इस ब्लॉग में मोबाइल और कंप्यूटर से जुड़े टिप्स Tips & Tricks, Internet, Technology, Blogging, YouTube, आदि के बारे में रोजाना नई जानकारी शेयर करता हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद।
Nice but Mera WhatsApp par nhi aaya update karne ke baad
Bahut se aise log hai jinko abhi tak ye feature nahi mila hai. Lekin aap chinta na kare kyunki WhatsApp ne ek tweet karke bataya hai ki agle 1 – 2 din me sabhiko ye feature mil jayenge.