App Kaise Banaye? – फ्री में बिना कोडिंग के (Android, iOS)

4/5 - (4 votes)

बहुत से लोग हैं जो अपना खुद का Android App बनाना चाहते हैं। लेकिन वे जानते हैं कि Android App को App Developer द्वारा बनाया जाता है।

Mobile Apps बनाने के लिए आपको JAVA या HTMLजैसी Programming Language का ज्ञान होना चाहिए।

लेकिन आज की पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि बिना किसी Programming Language, बिना किसी Technical Skills के, बिल्कुल Free में Android या iOS App kaise banaye

आजकल, इंटरनेट पर ऐसे कई तरीके उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप बिना कोई कोडिंग किए अपने लिए Android App बना सकते हैं।

अगर आप एक YouTuber या Blogger हैं या आपका कोई Business है।

और अगर आप बिना किसी कोडिंग के अपने Blog या अपने YouTube Channel के लिए फ्री App बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहें।

इस पोस्ट में आपको Android App बनाने से जुड़ी सारी जानकारी दी जाएगी।

App डेवलपमेंट क्या है?

App डेवलपमेंट वह प्रक्रिया है जिससे फोन, टैबलेट और कंप्यूटर पर इस्तेमाल किए जाने वाले एप्लीकेशन या ऐप्स बनता है। इसमें ऐप्स का डिज़ाइन करना, कोडिंग करना, और उन्हें ठीक से चेक करना होता है ताकि वे अच्छे से काम करें।

एप डेवलपर्स इन ऐप्लिकेशन्स को बनाने के लिए विभिन्न विशेष कंप्यूटर लैंग्वेज और टूल्स का उपयोग करते हैं, जिनमें Game, Social Networking, Productivity, या जानकारी प्रदान करने जैसे अलग उद्देश्य हो सकते हैं।

ऐप डेवलपमेंट का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके डिवाइस पर उपयोग करने में आसान और मजेदार ऐप्लिकेशन प्रदान है।

ऐप बनाने के लिए आवश्यक चीजें

अप बनाना शुरू करने से पहले आपको कुछ आवश्यक चीजों की जरूरत होगी।

1. एक क्लियर आइडिया या कॉन्सेप्ट: अपना ऐप बनाने के लिए एक क्लियर कॉन्सेप्ट के साथ शुरुआत करें। आपको पहले तय करना होगा कि आप किन ऑडियंस के लिए ऐप बनाने जा रहे हैं और यह ऐप किस समस्या का समाधान करता है। 

2. एक कंप्यूटर या लैपटॉप: आपको अपना खुद का ऐप बनाने के लिए एक कंप्यूटर या लैपटॉप और एक इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी। 

3. प्रोग्रामिंग की बेसिक समझ: अगर आप कोडिंग करके अपना ऐप बना रहे हैं, तो प्रोग्रामिंग का कुछ बेसिक ज्ञान आपको होना चाहिए।

4. डेवलपमेंट सॉफ्टवेयर: खुद का ऐप बनाने के लिएसही सॉफ्टवेयर और टूल्स चुनें। (अगर आपको कोडिंग आता है तो)

5. टाइम और डेडीकेशन: और सबसे जरूरी चीज, एक ऐप बनाने के लिए समय लग सकता है। इसलिए जल्दबाजी न करें, धैर्य रखें।

यह भी पढ़ें: Play Store की ID कैसे बनाते हैं?

App बनाने के लिए टॉप वेबसाइटस

अगर आप अपने लिए कोई ऐप बनाना चाहते हैं लेकिन आपको कोडिंग नहीं आता। तो कई ऐसे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म प्लेटफॉर्म है जहां पर आप बिना कोडिंग स्किल्स के एक ऐप बना सकते हैं।

ऐसी कुछ टॉप वेबसाइट है –

  • AppsGeyser
  • Appypie
  • Thunkable 
  • AppYet
  • iBuildApp
  • Andromo
  • Appsmysite
  • Apphive

App Kaise Banaye (How to Make App in Hindi)

चलिए अब अलग-अलग तरीके स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि से ऐप कैसे बनाया जाता है।

Android ऐप कैसे बनाये?

AppsGeyser से Android App कैसे बनाएं

Android App बनाने के लिए पहले मैं AppsGeyser Website का इस्तेमाल करने वाले हैं जिसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से अपने लिए एक Android Application बना सकते हैं।

Step 1: सबसे पहले appsgeyser.com वेबसाइट पर जाएं।

Step 2: Login पर क्लिक करें।

Step 3: इस Website के माध्यम से Android App बनाने के लिए सबसे पहले आपको यहां पर Sign Up करना होगा।

आप Google या Facebook से भी साइन अप कर सकते हैं। या फिर आप Email से Sign Up करने के लिए Email और Password डालकर Sign Up पर क्लिक करें।

Sign Up पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके Appsgeyser का Dashboard ओपन हो जाएगा।

Step 4: अभी App बनाने के लिए Create Now पर क्लिक करें।

यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेगा पहला है Business और दूसरा है Individual। Business और Individual Tab में आपको अलग-अलग Category मिल जाएगा।

आप अपने हिसाब से किसी भी ऑप्शन के साथ जा सकते हैं। यहां पर मैं आपको हमारे ही वेबसाइट SS Hindi Tech को ऐप में Convert करके दिखाऊंगा

Step 5: Individual Tab में जाकर Website पर क्लिक करें।

Step 6: यहां पर App Setting के अंदर आपकी वेबसाइट का URL डालकर SAVE पर क्लिक करें।

आपका ऐप कैसा दिखेगा आप Preview पर क्लिक करके वह देख सकते हैं।

Step 7: नीचे थोड़ा सा Scroll करने के बाद आपको Add Features का Section देखने को मिलेगा।

यहां पर आप अपने Social Media Account को लिंक कर सकते हैं जैसे कि YouTube Channel, Facebook Page, Twitter।

यह सब आपके App के Menu में दिखेगा। जैसे कि यहां पर मैं अपने फेसबुक पेज को लिंक कर रहा हूं।

अगर आप यूट्यूब को लिंक करना चाहते हैं तो आपको YouTube API देने की जरूरत पड़ेगी आप Guidance को Follow करके YouTube API Key वहां पर डाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Jio फोन का Lock कैसे तोड़े [Step By Step]

Step 8: Facebook Page ऐड करने के लिए Facebook पर क्लिक करें और अपना Facebook Page का URL वहां पर Enter करें।

अगर आप किसी भी Tab को Remove करना चाहते हैं, आप उस Tab को अपने App में नहीं रखना चाहते हैं तो आप उसे सिलेक्ट करके Remove Tab पर क्लिक कर सकते हैं।

Step 9: थोड़ा और नीचे Scroll करने के बाद आपको Customize app layout का Section मिलेगा।

यहां पर आपको App Layout को Select करना होगा। यहां पर तीन ऑप्शन है इनमें से आप अपने हिसाब से किसी भी एक को रख सकते हैं।

Step 10: अगर आपको अपने App में Action Bar चाहिए तो Yes Select करें और अगर नहीं चाहिए तो No Select करके Next पर क्लिक करें।

Step 11: अभी आपको आपके App लिए एक नाम रखना होगा जो आप अपनी Website के नाम ही रख सकते हैं।

Step 12: इसके बाद आपको एक ऐप icon अपलोड करना होगा। इसके लिए Custom Icon पर क्लिक करके अपने Logo को सिलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें।

यहां पर App Setting का सारा Process Complete हो जाता है इसके बाद आपके सामने एक Interface आएगा।

Step 13: Create पर क्लिक करें।

इतना करने के बाद ही आपका एप क्रिएट हो जाएगा।

फिर आपको Premium Plan Purchase करने को कहेगा लेकिन आपको इसे करने की जरूरत नहीं है। आप इसे Skip कर सकते हैं। इसके लिए Skip Tour पर क्लिक करें।

Step 14: इसके बाद आप Dashboard के Main Interface में आ जाएंगे। अभी App को Download करने के लिए ऊपर आपको एक डाउनलोड बटन दिखेगा। आपको उस पर क्लिक करना है।

Step 15: App की फाइल को डाउनलोड करने के लिए यहां पर बहुत सारे तरीके हैं। लेकिन अगर आप Directly App को डाउनलोड करना चाहते हैं तो .apk (Android Package) पर क्लिक करें।

कुछ Processing के बाद आपका App डाउनलोड हो जाएगा। और आप इसे Install करके इस्तेमाल कर सकते हैं, और अपने दोस्तों के साथ Share भी कर सकते हैं।

जो ऐप हमने अभी बनाया उसका इंटरफ़ेस कुछ ऐसा दिख रहा है।

यह भी पढ़ें: 2 मिनट में Google पर Photo कैसे डालें?

Android Studio से Android App कैसे बनाएं

अगर आप Android Studio से एंड्रॉयड App बना रहे हैं तो आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

Step 1: Android Studio इंस्टॉल करें

Android Studio एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिससे एंड्रॉइड ऐप्स बनाया जाता है। सबसे पहले इसे अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड और इंस्टॉल करें।

Step 2: एक नया प्रोजेक्ट बनाएं

एंड्रॉइड स्टूडियो खोलें, “+ Create new project” पर क्लिक करें।

Step 3: एक प्रोजेक्ट टेम्पलेट चुनें

आप अपने Target devices चुनें, मतलब आप किस डिवाइस के लिए ऐप बनाना चाहते हैं वह सेलेक्ट करेंऔर एक टेंप्लेट चुनें।

आपके यहां पर टेंप्लेट के तौर पर कुछ बने बनाए एक्टिविटी दिखाई देंगे।

आप अपने अनुसार किसी भी एक्टिविटी को सेलेक्ट कर सकते हैं या फिर आप Empty Activity के साथ आगे बढ़ सकते हैं। एक्टिविटी चुनने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।

Step 4: अपना प्रोजेक्ट कॉन्फ़िगर करें

इसके बाद आपको कुछ चीजें भरने की जरूरत होगी। आपको इस पेज पर इन सभी चीजों को सही से भरना होगा –

  • Name: अपने ऐप का नाम डालें।
  • Package Name: अपने ऐप का पैकेज नाम डालें। (ध्यान रखें यह पैकेज नाम यूनिक होना चाहिए)
  • Save Location: फिर आप अपने सिस्टम में वह लोकेशन सेलेक्ट करें जहां पर आप अपने ऐप को स्टोर करना चाहते हैं।
  • Language: आप वह लैंग्वेज चुने जिस पर आप एप डेवलपमेंट करना चाहते हैं।
  • Minimum SDK: अपने ऐप के लिए मिनिमम एंड्रॉयड वर्जन चुनें।

यह सभी चीजें सही से भरने के बाद Finish बटन पर क्लिक करें।

Step 5: अपना ऐप डिज़ाइन करें

अभी दिए गए टूल का इस्तेमाल करके अपने ऐप का यूजर इंटरफ़ेस डिज़ाइन करें। आप बटन, टेक्स्ट फ़ील्ड और अन्य चीजें जोड़ सकते हैं।

आईफ़ोन (iOS) ऐप कैसे बनाये?

अगर आप आईफोन (iOS) के लिए ऐप बनाना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:

Step 1: अपने MAC पर Xcode इंस्टॉल करें

iOS ऐप्स डेवलप करने के लिए, आपको एक Mac कंप्यूटर और Xcode सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होगी। इसलिए अपने Mac पर Xcode इंस्टॉल करें।

Step 2: एक नया Xcode प्रोजेक्ट बनाएं

Xcode खोलें और “Create a new Xcode project” पर क्लिक करें और अपने प्रोजेक्ट के हिसाब से एक टेंपलेट चुनें। इसके बाद प्रोजेक्ट सेटिंग्स कॉन्फ़िगर करें।

Step 3: अपना iOS ऐप डिज़ाइन करें

अपने ऐप के यूजर इंटरफेस को डिजाइन करने के लिए Xcode App डेवलपमेंट बिल्डर का उपयोग करें।

यह भी पढ़ें: QR Code कैसे बनाएं?

Coding से App कैसे बनाएं

जो लोग पूरे तरीके से अपने हिसाब से एप बनाना चाहते हैं उनके लिए कोडिंग ही एक रास्ता है। कोडिंग से कैसे आप अप बना सकते हैं वह नीचे बताया गया है।

Step 1: एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज चुनें

आप जिस प्लेटफार्म पर ऐप बना रहे हैं उसके आधार पर Java, Swift, or Python जैसी प्रोग्रामिंग भाषा चुनें।

Step 2: एक प्रोग्रामिंग प्लेटफ़ॉर्म चुनें

आप जिस लैंग्वेज में ऐप प्रोग्राम करना चाहते हैंउसके आधार पर एक App डेवलपमेंट प्लेटफार्म सिलेक्ट करें।

Step 3: कोडिंग करना शुरू करें

सोर्स कोड लिखकर अपने ऐप को कोड करना शुरू करें। इसके लिए आपको लैंग्वेज की सिंटेक्स और स्ट्रक्चर सीखनी होगी।

फ्री में ऐप कैसे बनाएं

ऐसा जरूरी नहीं है कि एक ऐप बनाने के लिए हमेशा आपको बहुत ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करना होगा।

बिना पैसे खर्च किए भी आप एक ऐप बना सकते हैं और उसके कई तरीके हैं। नीचे कुछ तरीके बताए गए हैं:

1. फ्री ऐप बिल्डर्स का इस्तेमाल करें: AppsGeyser और Appypie जैसे फ्री ऐप बिल्डर हैं जो बहुत ही इसी इंटरफेस के साथ आता है।

यहां पर आप इजीली drag-and-drop- करके ऐप बना सकते हैं, जिससे शुरुआती लोगों के लिए यह बहुत आसान हो जाता है।

2. ओपन सोर्स टूल्स: आपको बहुत सारे ओपन सोर्स एप डेवलपमेंट प्लेटफार्म और फ्रेमवर्क मिल जाएंगे जिनको आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।

यह प्लेटफॉर्म्स लो बजट में भी App डेवलपमेंट करने के लिए बहुत सारे रिसोर्सेस एंड टूल्स प्रोवाइड करते हैं।

3. लर्निंग प्लेटफॉर्म: ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है जो एप डेवलपमेंट पर फ्री में कोर्से प्रोवाइड करता है।

आप बिना पैसे खर्च किएअपना ऐप बनाने के लिए इन रिसोर्सेस का फायदा ले सकते हैं।

इसी तरीके से आप भी बहुत ही आसानी से बिना किसी कोडिंग की मदद से अपने लिए Android या iOS App बना सकते हैं। अगर आपके मन में यह सवाल था कि App kaise banaye। तो मेरे ख्याल से अभी आपका वो सारा Doubt Clear हो गया होगा।

Android App बनाने के फायदे

ऊपर बताए गए तरीके से आप एक Android App बना लेंगे, लेकिन आप फिर पूछेंगे कि इसका फायदा क्या है? Android App की मदद से आप कई तरह से पैसे कमा सकते हैं।

यदि आप एक Blogger हैं और अपनी Blog Website को एक Android App में Convert करते हैं, तो आपको Google AdSense से फायदा होगा।

अगर आपकी वेबसाइट Monetized है और Google AdSense की Ad चल रहा है, तो वह Ad आपके ऐप में भी प्रदर्शित होगा जिससे आपको Revenue मिलेगा

और अगर आपका वेबसाइट Monetized नहीं है या फिर आप एक ऐसा App बना रहे हैं जहां पर पहले से कोई Ad नहीं है तो आप Google Admob की मदद से Android App से पैसा कमा सकते हैं

Google Admob एक ऐसा Platform है जिसकी मदद से आप Android App को Monetize करवा सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं

इसके अलावा आप यहां पर Affiliate Marketing करके भी पैसा कमा सकते हैं। दोस्तों तरीका तो बहुत सारे हैं अब वह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन से तरीके से पैसा कमाना चाहते हैं।

निष्कर्ष

अगर आप यह पोस्ट अभी तक पढ़ रहे हैं इसका मतलब आपने हमारे स्टेप बाय स्टेप गाइड को अच्छे से पढ़ लिया है।

और मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि App कैसे बनाया जाता है

चाहे आप कोडिंग से ऐप बनाएं या फिर ऐप बिल्डिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल करें, आप अपने सोच को ऐप के रूप से बाहर ला सकते हैं।

आपको किस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना चाहिए यह निर्भर करता है कि आप किस तरह का ऐप बनाना चाहते हैं।

आपको हमेशा एक बात का ध्यान रखना होगा प्रोफेशनल ऐप बनाना सीखने के लिए आपको धैर्य रखने की जरूरत है

आशा करता हूं आज का यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगता है तो इसे जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

नमस्कार ! मेरा नाम Snehasis Samanta है और मैं इस ब्लॉग का Founder और Owner हूं। मैं एक ब्लॉगर और एफिलिएट मार्केटर हूँ। मैं इस ब्लॉग में मोबाइल और कंप्यूटर से जुड़े टिप्स Tips & Tricks, Internet, Technology, Blogging, YouTube, आदि के बारे में रोजाना नई जानकारी शेयर करता हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद।

3 thoughts on “App Kaise Banaye? – फ्री में बिना कोडिंग के (Android, iOS)”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction हिंदी में जानकारी

    Reply

Leave a Comment