YouTube ने लॉन्च किया YouTube Create ऐप: युटयुबर्स के लिए बड़ी खुशखबरी

5/5 - (3 votes)

Telegram Channel

WhatsApp Channel

YouTube ने लॉन्च किया YouTube Create ऐप: अगर आप एक ऐसे क्रिकेटर है जिनके पास सिर्फ और सिर्फ एक एंड्राइड मोबाइल है और उसी से आप अपना सारा काम करते हैं। जैसे वीडियो रिकॉर्ड करना, ऑडियो रिकॉर्ड करना, वीडियो एडिट करना, थंबनेल बनाना, या फिर एडिट करने के बाद वीडियो को यूट्यूब चैनल पर अपलोड करना।

तो उनके लिए युटुब ने एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। यूट्यूब एक बहुत बड़ी अपडेट लेकर आया है सिर्फ और सिर्फ एंड्रॉयड यूजर के लिए जिसको सुनकर आपका दिल खुश हो जाएगा। युटुबने अपना नया AI-enabled वीडियो एडिटिंग ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम YouTube Create है।

आज से एक या दो महीने पहले की बात है, जब युटुब ने अपने इस ऐप को बेटा वर्जन में टेस्ट कर रहा था। युटुब इनवाइट करके किसी किसी को इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए दे रहा था। और इस्तेमाल करने के बाद वह यूजर से फीडबैक चाहता था। जैसे ही सभी ने YouTube Create एप को इस्तेमाल किया तो सभी ने अपना-अपना फीडबैक यूट्यूब को भेजो।

फिर सारे फीडबैक के अनुसार यूट्यूब को लगा कि अब इस ऐप को सभी लोगों के लिए अवेलेबल कर देना चाहिए। और फाइनली 21 सितंबर 2023 को रात 8:00 बजे यूट्यूब ने YouTube Create एप को गूगल प्ले स्टोर पर लाइव कर दिया। हालांकि यह ऐप अभी भी बेटा वर्जन में है लेकिनसभी एंड्रॉयड यूजर इस ऐप को डाउनलोड कर सकता है और इस्तेमाल भी कर सकता है।

YouTube Create App क्या है?

YouTube Create , मोबाइल पर वॉटरमार्क के बिना आसानी से हाई क्वालिटी वीडियो एडिट करने के लिए YouTube का ऑफिशियल फ्री वीडियो एडिटिंग ऐप है। इतना ही नहीं, इस ऐप में वीडियो एडिट करने के बाद आप उसे सीधे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते हैं।

YouTube Create एप से क्या होता है?

यह ऐप उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जिनके पास वीडियो एडिट करने के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है, जो केवल एंड्रॉइड मोबाइल से वीडियो एडिट करते हैं और यूट्यूब चैनल चलाते हैं। YouTube ऑडियो लाइब्रेरी इस ऐप से जुड़ी हुई है जिससे आप अपने वीडियो में कॉपीराइट फ्री म्यूजिक भी जोड़ सकते हैंऔर अपने वीडियो को ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं।

Telegram Channel

WhatsApp Channel

YouTube Create ऐप से वीडियो एडिटकैसे करें इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे दी गई पोस्ट पढ़ें।

यदि आपने अभी तक YouTube Create ऐप डाउनलोड नहीं किया है, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसे अभी डाउनलोड करें।

होम पेजयहाँ क्लिक करें
ऐप डाउनलोड लिंकयहाँ क्लिक करें

नमस्कार ! मेरा नाम Snehasis Samanta है और मैं इस ब्लॉग का Founder और Owner हूं। मैं एक ब्लॉगर और एफिलिएट मार्केटर हूँ। मैं इस ब्लॉग में मोबाइल और कंप्यूटर से जुड़े टिप्स Tips & Tricks, Internet, Technology, Blogging, YouTube, आदि के बारे में रोजाना नई जानकारी शेयर करता हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment