Blogger Par Theme Kaise Lagaye | Template कैसे Upload करे?

5/5 - (9 votes)

आज की इस पोस्ट में मैं आपको दिखाऊंगा की Blogger Par Theme Kaise Lagaye। आप इसको फॉलो करके अपने किसी भी ब्लॉगर वेबसाइट पर थीम लगा सकते हैं।

पिछली पोस्ट में हमने देखा था Free Blog Kaise Banaye In Blogger

अगर आप भी Blogging से पैसा कमाना चाहते हैं अगर आपके के अंदर भी कोई Topic के बारे में नॉलेज है जो आप लोगों को सिखा सकते हैं, तो आप उन Knowledge को आर्टिकल के रूप में शेयर कर के महीनों में ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आप फ्री में Blogging शुरू करना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म है Blogger जोकि Google का ही एक प्रोडक्ट है।

इससे पहले हमने देखा था आप Blogger पर Blog कैसे बना सकते हैं।

मैं आपको बताना चाहूंगा पहले आप जाकर उस पोस्ट को पढ़े, तभी आप इस पोस्ट को आगे पढ़े। मैं यह मान कर चलता हूं कि आपने वह पोस्ट पढ़ लिया है, या फिर Blogger पर Blog कैसे बनाते हैं यह आपको पता है। 

ब्लॉगर पर Blog वेबसाइट बनाने के बाद हमारा Website कुछ खास नहीं दिखता है। हम चाहते हैं कि हमारा Website और भी सुंदर दिखे।

इसके लिए हमें Blogger पर Theme अपलोड करना होता है, और उसको Customize करना पड़ता है।

तभी जाकर हमारा Blog Website एक सुंदर वेबसाइट में बदलता है। चलिए देखते हैं

Blogger Par Theme Kaise Lagaye

1. सबसे पहले आपको एक थीम डाउनलोड करना होगा जो आप अपने ब्लॉग वेबसाइट मैं अपलोड करना चाहते हैं।

2. यहां पर मैं Example के लिए Melina Theme ले रहा हूं आप अपने Blog के टॉपिक के हिसाब से Theme को चूस करें।

3. Melina Theme को डाउनलोड करने के लिए Download बटन पर क्लिक करें।

Melina Blogger Template

4. यह Template Zip Format में डाउनलोड होगी। आपको इसको डाउनलोड करने के बाद Extract कर लेना है।

5. Extract करने के बाद आप देख पाएंगे Melina Free Version 2.0 नाम का एक फाइल XML Format में होगा। यही आपकी Theme की मेन फाइल है जिसे आपको Upload करना है।

6. इसके बाद आपको आपके Blogger Dashboard पर लॉग इन करना है।

7. लेफ्ट साइड पर में आपको Theme का ऑप्शन मिलेगा। आपको Theme पर क्लिक करना है।

8. यहां पर आपको Customize का एक बटन दिखेगा। उसके ठीक Right साइड में एक Arrow का Icon मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

9. फिर कुछ Options आपके सामने आ जाएगी। आपको वहां पर Restore पर क्लिक करना है।

10. Restore पर क्लिक करते ही आपके सामने एक Popup Box आ जाएगा। जहां पर आपको UPLOAD पर क्लिक करना है।

11. फिर आपको आपके फाइल के उस लोकेशन पर जाना है जहां पर आप का Theme है। और वहां से Melina Free Version 2.0 फाइल को सेलेक्ट करके Open पर क्लिक करें।

क्लिक करने के बाद आपके Blog Website का Theme Restoring होगा। इसीलिए आपको थोड़ी देर Wait करना है।

जैसे ही यह Process Complete होता है दोस्तों आपकी वेबसाइट का Theme पूरा का पूरा चेंज हो जाएगा।

इसे देखने के लिए आप Left Sidebar में नीचे View Blog पर क्लिक करें। या फिर Bowser के सर्च बर में अपने Blog Website का URL टाइप करके Entre करें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

ब्लॉगर थीम क्या है?

ब्लॉगर थीम एक pre-designed किया गया टेम्प्लेट है जो ब्लॉगर प्लेटफ़ॉर्म पर होस्ट किए गए ब्लॉग या वेबसाइट के लुक को परिभाषित करता है। इसमें कलर स्कीम, फॉन्ट, बैकग्राउंड और विजेट जैसे एलिमेंट्स शामिल होते हैं।

क्या मैं अपनी ब्लॉगर थीम बदल सकता हूं?

हाँ, आप कभी भी अपनी ब्लॉगर थीम बदल सकते हैं। ब्लॉगर कई बिल्ट-इन थीम प्रदान करता है जिन्हें आप चुन सकते हैं, या आप एक कस्टम थीम अपलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। अगर पसंद आता है तो इसे जरूर शेयर करें। और अगर कोई भी प्रॉब्लम हो तो कमेंट करके बताएं।

नमस्कार ! मेरा नाम Snehasis Samanta है और मैं इस ब्लॉग का Founder और Owner हूं। मैं एक ब्लॉगर और एफिलिएट मार्केटर हूँ। मैं इस ब्लॉग में मोबाइल और कंप्यूटर से जुड़े टिप्स Tips & Tricks, Internet, Technology, Blogging, YouTube, आदि के बारे में रोजाना नई जानकारी शेयर करता हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद।

1 thought on “Blogger Par Theme Kaise Lagaye | Template कैसे Upload करे?”

  1. Sir, as mentioned in my own article, in the same way I have also been able to upload the theme on my website.Thank you very much sir because of you i have been able to set a theme in my website

    Reply

Leave a Comment